- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
tv couple
Home » tv couple

शादियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में टीवी एक्टर शाहीर शेख ने भी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी भी दे दी है. इस तस्वीर में शाहीर ने अपनी मंगेतर का हाथ पकड़ा हुआ है और रुचिका की ऊंगली में सगाई की अंगूठी बहुत खूबसूरत लग रही है.
एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं शाहीर और रुचिका
बता दें कि शाहीर और रुचिका दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शाहीर शेख ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस रुचिका कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था और अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
शाहीर शेख ने ऐसे दी अपनी सगाई की सूचना
टीवी एक्टर शाहीर शेख ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस रुचिका कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. और अब शाहीर ने अपनी मंगेतर का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनकी मंगेतर रुचिका की ऊंगली में सगाई की अंगूठी बहुत खूबसूरत लग रही है. शाहीर और रुचिका की इस प्यारी सी तस्वीर पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. दोनों एक्टर्स को टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी शुभकामनाएं दी हैं. एकता कपूर, अनिता हस्सनंदनी, क्रिस्टल डिसूजा, श्रिया पिलागांवकर, तुषार कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें इस ख़ुशख़बर के लिए बधाई दी है.
ख़बरों के अनुसार, शाहीर और रुचिका नवंबर में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. महामारी को ध्यान में रखते हुए दोनों की शादी बहुत सिंपल तरीके से होगी, लेकिन बाद में लगभग फरवरी में शादी का ग्रांड सेलिब्रेशन होगा.
शाहीर शेख और उनकी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर की ये तस्वीर आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

ग्लैमर इंडस्ट्री में एक साथ काम करते हुए प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. उस पर जो टीवी स्टार्स डेली सोप में काम करते हैं, उन्हें रोज़ 10-12 घंटे एक साथ काम करना होता है, ऐसे में उन्हें एक- दूसरे से प्यार हो जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं है. ख़ास बात ये है कि टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर के शो के सेट पर कई टीवी स्टार्स को प्यार हुआ और कुछ ने तो शादी भी कर ली है. हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जोड़ी एकता कपूर ने बनाई यानी एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार.
1) दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं और विवेक दहिया के साथ शादी कर हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. टीवी इंडस्ट्री के इस क्यूट कपल की खास बात ये है कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को एकता कपूर के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर प्यार हुआ और फिर ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. बता दें कि विवेक से पहले दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में शरद मल्होत्रा थे. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत ‘बनूं में तेरी दुल्हन’ सीरियल से की थी. इस सीरियल में उनके साथ शरद मल्होत्रा भी काम कर रहे थे. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया, लेकिन 8 साल के लंबे रिश्ते के बावजूद दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में विवेक दहिया आए और दोनों ने शादी कर ली.
2) राम कपूर और गौतमी कपूर
राम कपूर अब सिर्फ टीवी स्टार नहीं हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. राम कपूर को अपनी लाइफ पार्टनर एकता कपूर के शो के सेट पर मिली. राम कपूर और गौतमी कपूर की मुलाकात एकता कपूर के सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. रील लाइफ में एक साथ काम करते हुए इन्हें रियल लाइफ में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि गौतमी की राम कपूर से यह दूसरी शादी है. आज ये जोड़ी एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है. कहते हैं, जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन इनकी जोड़ी तो एकता कपूर के शो के सेट पर बनी है.
3) किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी किश्वर मर्चेंट और सुयश राय को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया था. दोनों ने एकता कपूर के सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ में साथ काम किया, फिर छह साल बाद रियालिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों ने शादी कर ली.
4) हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ी है. इन दोनों को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया है. एकता कपूर के सीरियल ‘कुटुंब’ के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. ख़ास बात ये है कि शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा. फिर हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में एक बार फिर साथ में काम किया और इस सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आज ये जोड़ी शादी करके बहुत खुश है.
5) यश टोंक और गौरी यादव
यश टोंक और गौरी यादव भी एकता कपूर के शो ‘कहीं किसी रोज़’ के सेट पर मिले थे. बता दें कि इस सीरियल में गौरी ने यश टोंक के छोटे भाई की पत्नी का किरदार निभाया था. शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. आज यश और गौरी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.
6) ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी
ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने भले ही शादी नहीं की और दोनों के ब्रेकअप और फिर से पैचअप की ख़बरें भी आ रही हैं, लेकिन ये जोड़ी पिछले 8 सालों से एक खूबसूरत रिश्ता निभा रही है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों की पहली मुलाक़ात एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी. सीरियल में रोमांस करते-करते दोनों को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया.
7) अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
कभी टीवी की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुके अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत भी एकता के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट में मिले थे. दोनों की जोड़ी पर्दे पर और रियल लाइफ में भी बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन एक लंबे रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए. अब तो सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भी नहीं रहे.

मनचाहा जीवनसाथी, मनचाहा प्रोफेशन, मनचाही ख़ुशियां… यदि ये सब हासिल हो जाएं तो ज़िंदगी से और क्या चाहिए? टेलीवुड के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि और सरगुन को भी ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ में स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं और ज़िंदगी का खुलकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई? आइए, हम आपको बताते हैं.
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि और सरगुन से सीखे. दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. दोनों ही बहुत आशावादी हैं और अपनी मंज़िल तक पहुंचना अच्छी तरह जानते हैं. आइए, रवि और सरगुन की ज़िंदगी को और क़रीब से जानें.
कैसी थी आप दोनों की पहली मुलाक़ात?
रवि दुबे: सरगुन से मैं पहली बार करोल बाग़ के सेट पर मिला. बहुत जल्दी हमारी दोस्ती हो गई और उतनी ही जल्दी मुझे ये एहसास हो गया मुझे सरगुन से प्यार हो गया है. फिर क्या था, मैंने सरगुन को प्रपोज़ किया और जल्दी ही हमने शादी कर ली.
सरगुन मेहता: पहली नज़र में तो हम इंसान का रूप-रंग ही देखते हैं. मैंने जब रवि को पहली बार देखा तो वो अपनी वैन से उतर रहे थे, वो करोल बाग़ की शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे. ब्लैक कलर के जैकेट और ब्लू डेनिम में रवि को देखकर मैं सोचने लगी, ङ्गओह माय गॉड, ये हैंडसम लड़का कौन है!फ मेज़े की बात ये है कि जब मैंने रवि का लुक टेस्ट देखा था तो मेरा रिएक्शन था, ङ्गये चश्मिस लड़का कौन है?फ लुक टेस्ट में रवि एकदम ऑर्डिनरी लग रहे थे, क्योंकि वो फोटोग्राफ्स उनके कैरेक्टर की थी, लेकिन असल में उन्हें देखकर मैं देखती ही रह गई. फिर जल्दी ही हमारी दोस्ती हो गई. करोल बाग़ के बाद जब हम दिल्ली से मुंबई आए तो मैंने देखा कि रवि हमेशा मेरे आसपास रहते हैं, घर ढूंढ़ने से लेकर सेटल होने तक हर चीज़ में मेरी मदद कर रहे हैं, उनकी ये तमाम बातें मुझे अच्छी लगने लगीं. तब मेरे मन में भी मोहब्बत का एहसास जागने लगा था.
शादी के बाद कितनी बदली ज़िंदगी?
रवि दुबे: कुछ भी नहीं बदला है शादी के बाद, सिवाय इसके कि हम एक घर में रहने लगे हैं. हम दोनों शादी के पहले भी अपने पैरेंट्स से दूर अकेले रह रहे थे. घर और करियर दोनों संभाल रहे थे इसलिए शादी के बाद ज़िम्मेदारियां बढ़ी नहीं हैं, बल्कि बंटी हैं. अब हम साथ मिलकर अपनी तमाम ज़िम्मेदारियां पूरी कर रहे हैं. हां, इतना ज़रूर है कि शादी के बाद इंसान अपनी लाइफ को लेकर और ज़्यादा क्लियर हो जाता है, उसे पता होता है कि उसे अपनी फैमिली के लिए क्या करना है.
सरगुन मेहता: शादी के बाद ज़िंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. शादी से पहले मैं मुंबई में अकेली रह रही थी इसलिए काम के साथ-साथ घर ढूंढ़ने से लेकर, फोन, लाइट के बिल भरना, खाने-पीने बंदोबस्त… सबकुछ मैं अकेले ही मैनेज कर रही थी. शादी के बाद भी मैं वही सारे काम कर रही हूं. अब रवि साथ है तो बल्कि ज़्यादा आसानी हो गई है.
आप दोनों के बीच नोकझोंक कितनी होती है?
रवि दुबे: नोकझोंक तो हर कपल के बीच होता है, लेकिन हमारे साथ ख़ास बात ये है कि हमें दूसरी चीज़ों पर भले ही ग़ुस्सा आ जाए, लेकिन एक-दूसरे पर कभी ग़ुस्सा नहीं आता.
सरगुन मेहता: डे टु डे लाइफ की नोंकझोक तो हर रिश्ते में होती है, उससे आप बच नहीं सकते. सोफे के कलर, एक्स्ट्रा टीवी या फिर किसी काम को लेकर नोंकझोंक हो ही जाती है, लेकिन वो उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाती है.
डेली सोप में काम करते हुए पर्सनल लाइफ के लिए कितना टाइम मिल पाता है?
रवि दुबे: हर इंसान के पास दिन में चौबीस घंटे ही होते हैं, ये आप पर है कि आप अपने काम को कितना और कैसे इस्तेमाल करते हैं. मेरी पत्नी मेरी प्राथमिकता है और मैं ये अच्छी तरह जातना हूं कि मैं उसके साथ क्वालिटी टाइम कैसे बिता सकता हूं. दरअसल, जो लोग ढीले होते हैं वो बहुत टाइम पास करते हैं और काम न कर पाने हज़ार एक्सक्यूज़ देते हैं, लेकिन जो लोग एक साथ कई काम करते हैं, वो अपने हर काम के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं और टाइम मैनेज करना भी अच्छी तरह जानते हैं.
सरगुन मेहता: आप कितने घंटे काम करते हैं इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि आप अपने काम से कितना प्यार करते हैं, उसे कितना एंजॉय करते हैं. हम लकी हैं कि हम वही काम कर रहे हैं जो हमें पसंद है. साथ ही मैं उस इंसान के साथ रह रही हूं जिसे मैं प्यार करती हूं इसलिए मैं ख़ुद को बहुत लकी मानती हूं. फिलहाल मेरे पास टाइम ज़्यादा है, क्योंकि मुझे मेरी फिल्म की डेट्स के हिसाब से काम करना पड़ता है, लेकिन रवि डेली सोप कर रहे हैं इसलिए उनके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं है, हम दोनों एक छत के नीचे रह रहे हैं, हमारे लिए इतना ही काफ़ी है.
प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं?
रवि दुबे: हम दोनों एक ही प्रोफेशन में हैं इसलिए अपने काम और शेड्यल को अच्छी तरह समझते हैं. अब कुछ ही दिनों में सरगुन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए बीस दिनों के लिए चली जाएगी और मैं इसके लिए मेंटली तैयार हूं, क्योंकि यही हमारे काम का पैटर्न है. मेरे शहर से बाहर जाने पर सरगुन भी सबकुछ संभाल लेती है.
सरगुन मेहता: रवि और मेरी बॉन्डिग इतनी मज़बूत है कि हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. आप हमें एक-दूसरे का बैक बोन कह सकते हैं. हम एक-दूसरे को उसकी ख़ासियत और कमी दोनों बताते रहते हैं, ताकि हम साथ मिलकर आगे बढ़ सकें. रवि जानते हैं कि मैं क्या कर सकती हूं और मैं जानती हूं कि रवि में कितना पोटेंशियल है.
प्यार क्या है आपकी नज़र में?
रवि दुबे: मेरी नज़र में प्यार कंपैनियनशिप है. व़क्त के साथ आपके रिलेशनशिप के सारे पिलर्स टूटते जाते हैं, फिर चाहे वो लुक्स हो, फिज़िकैलिटी, लव-अफेयर का यूफोरिया… सबकुछ ध्वस्त हो जाता है. उसके बाद स़िर्फ एक-दूसरे की कंपनी बच जाती है. यदि आप दोनों को वाकई एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है, दुनिया में ऐसा कोई टॉपिक नहीं जो आप एक-दूसरे के साथ शेयर नहीं करते, तो आपका रिश्ता मज़बूत है और आप अपने रिश्ते में हमेशा ख़ुश रहते हैं. यदि आप के बीच कंपैनियनशिप नहीं है, तो जब आपके रिश्ते के सारे पिलर्स ढलते चले जाएंगे, तो आपको अपने रिश्ते को जस्टिफाई करने की वजहें ढूंढ़नी पड़ेंगी.
सरगुन मेहता: मेरी नज़र में प्यार वो है जो अपने आप होता चला जाए, जहां आपको सोच-समझकर या एफर्ट लगाकर कुछ करना न पड़े. आप अपने पार्टनर से दुनिया की हर बात शेयर कर सकें.
भाग्य या ईश्वर में विश्वास करते हैं?
रवि दुबे: आपकी लाइफ वैसे डिज़ाइन होती है जैसे आप सोचते हैं. यदि आपको लगता है कि ये इंडस्ट्री आपकी दोस्त नहीं दुश्मन है, तो आपको वैसे ही लोग मिलेंगे, लेकिन आप यदि पॉज़िटिव रहेंगे तो आपके साथ सबकुछ पॉज़िटिव होता चला जाएगा. मैं और सरगुन बहुत आशावादी हैं, हम हर चीज़ में पॉज़िटिविटी ही ढूंढ़ते हैं.
सरगुन मेहता: ईश्वर कह लीजिए या यूनिवर्स मेरा उसमें अटूट विश्वास है. ओपरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मेहनत करती जा रही थी और मेरे लिए लक सही समय पर सही जगह रखा हुआ था. मैं भी यही मानती हूं, आपको मेहनत करते हुए ख़ुद को अपने लक के लिए तैयार रखना चाहिए, वो ज़रूर आपके पास आएगा. यदि आप सच्चे दिल से पूरी ताक़त लगाकर कोई काम करते हैं, तो यूनिवर्स आपको आपकी चीज़ उतनी ही शिद्दत से सौंप देता है.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद भी टूटी नहीं हैं ये टीवी अभिनेत्रियां, हो गई हैं और भी मशहूर (6 TV Actresses Who Got Divorced But Now Are Successful)
आपका स्टाइल स्टेटमेंट क्या है?
रवि दुबे: मेरा स्टाइल बहुत सिंपल है. मैं बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं करता. कैजुअल वेयर में मुझे बसिक डेनिम और टी-शर्ट पहनना पसंद है. फॉर्मल वेयर में क्लासिक थ्री पीस सूट पहनना पसंद है. कपड़ों के मामले में मैं फिर भी समझौता कर लूंगा, लेकिन एक्सेसरीज़ मैं बेस्ट क्वालिटी की ही ख़रीदता हूं. मेरे पास वॉचेस और ग्लेयर्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है.
सरगुन मेहता: रवि बहुत कॉन्शियस रहते हैं कि उन्होंने क्या पहना है, लेकिन मुझे सबकुछ चलता है. मैं शूटिंग के बीच में ही कोई ड्रेस ख़रीद लूंगी और उसे अगले अवॉर्ड फंक्शन के लिए रख दूंगी. मैं स्टाइल के लिए इतना एफर्ट नहीं लगाती कि डिज़ाइनर या स्टाइलिश के पास जाऊं.
पार्टनर की किस बात से चिढ़ जाते हैं?
रवि दुबे: सरगुन बहुत ही ऑर्गनाइज़्ड लड़की है और मैं बहुत ही कैजुअल हूं. अक्सर वो मेरे सामने सौ-दो सौ पेपर लाकर रख देती है और डेडलाइन दे देती है कि सुबह तक इन सब पर साइन हो जाना चाहिए. सच कह रहा हूं, उस व़क्त मुझे बहुत खीझ होती है. (हंसते हुए) सरगुन जानती है कि वो यदि मुझे डेडलाइन नहीं देगी तो वो काम 10-15 दिनों तक टल जाएगा. मुझे पेपर वर्क बिल्कुल भी पसंद नहीं. सरगुन ना हो तो मैं ये सब कर ही नहीं पाऊंगा.
सरगुन मेहता: रवि फोन एडिक्ट हैं, हर पल फोन से चिपके रहते हैं, उनकी इस आदत से मुझे बहुत चिढ़ होती है.
आपकी अपनी वीकनेस क्या है?
रवि दुबे: कई बार मैं बहुत ढीला हो जाता हूं. वैसे तो मैं बहुत एक्टिव हूं, मेरा दिन सुबह छह बजे शुरू हो जाता है और रात एक-डेढ़ बजे ही ख़त्म होता है और उस दौरान लगातार कुछ न कुछ चलता ही रहता है, कई बार तो बैठने की भी फुर्सत नहीं होती, लेकिन कई बार मैं बहुत आलसी हो जाता हूं, फिर मुझे ख़ुद को उस मूड से बाहर धकेलना पड़ता है.
सरगुन मेहता: मेरी भी यही वीकनेस है, कई बार मैं बहुत आलसी हो जाती हूं.
आपके पार्टनर की वो कौन-सी ख़ासियत है जिस पर आप गर्व महसूस करते हैं?
रवि दुबे: सरगुन मेरी स्ट्रेंथ है. मैं बहुत आशावादी हूं, लेकिन जब मैं लो फील करता हूं तो सरगुन ही मुझे समझा पाती है, क्योंकि वो भी मुझसे ज़्यादा आशावादी है.
सरगुनः रवि को आप गूगल मैन कह सकती हैं, वो बहुत अपडेटेड रहते हैं, उनके साथ आपको कुछ भी सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
घूमने के कितने शौकीन हैं और कहां घूमना पसंद करते हैं?
रवि दुबे: हम दोनों ही घूमने के बहुत शौकीन हैं और टाइम मिलने पर घूमने निकल जाते हैं. हमारे हनीमून का टूर बहुत यादगार था, हम हनीमून के लिए यूरोप गए थे जहां हमने एक साथ कई यादगार पर बिताए, बहुत सारे नए दोस्त बनाए, यूरोप को पूरी तरह से एक्सप्लोर किया. मैं सरगुन के साथ फिर से यूरोप टूर पर जाना चाहूंगा.
सरगुन मेहता: हमें नई-नई जगहों पर घूमने जाना बहुत पसंद है. हालांकि हमें बहुत ज़्यादा टाइम नहीं मिल पाता, फिर भी हम टाइम निकालकर शॉर्ट ट्रिप तो प्लान कर ही लेते हैं. हां, हमारा हनीमून ट्रिप बहुत ख़ास था.
यह भी पढ़ें: 6 मशहूर टीवी एक्ट्रेस जो अब स्क्रीन पर नज़र नहीं आती, क्या है इनकी गुमनामी की वजह (6 Famous TV Actresses Who Disappeared From The Small Screen)
कितने फिटनेस कॉनिशयस हैं?
रवि दुबे: एक्टिंग के फील्ड में फिटनेस बहुत मायने रखती है. हमें फिटनेस के लिए अलग से टाइम निकालना ही पड़ता है. मैं सुबह लगभग दो घंटे रोज़ वर्कआउट करता हूं. मैं खाने का बहुत शौकीन हूं इसलिए खाने की क़ीमत वर्कआउट करके चुकाता हूं, क्योंकि मुझे इसके लिए ज़्यादा वर्कआउट करना पड़ता है. मुझे मीठा बहुत पसंद है, ख़ासकर चॉकलेट्स.
सरगुन मेहता: हम दोनों फूडी हैं इसलिए हमें रोज़ जिम में बहुत टाइम बिताना पड़ता है. बटर चिकन-बटर नान हम दोनों बहुत चाव से खाते हैं.
जब मैंने ख़ुद को पहली बार स्क्रीन पर देखा: रवि दुबे
पहली बार मैंने ख़ुद को एक ऐड फिल्म में स्क्रीन पर देखा था और वो ख़ुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मुझसे पहले हमारे परिवार में कोई भी इस इंडस्ट्री में नहीं था इसलिए ऐसा लग रहा था कि मैंने कुछ स्पेशल अचीव किया है. इससे पहले ख़ुद को दूसरों की शादी के वीडियोज़ में देखा था.
जब से मैंने होश संभाला, तभी से मैं इस इंडस्ट्री में आना चाहता था, लेकिन कैसे आना है ये तब तय नहीं था. दिल्ली से ग्रैज्युएशन करने के बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने मुंबई आया. पढ़ाई के दौरान एक ऐड फिल्म में काम करने का मौक़ा मिला और उसके बाद एक के बाद एक मौ़के मिलते गए और मैं आगे बढ़ता गया.
…और मैंने एक्टिंग को चुन लिया: सरगुन मेहता
मेरे पैरेंट्स बहुत मॉडर्न ख़यालात के हैं. उन्होंने हम पर कभी अपने ़फैसले नहीं थोपे. हां, ये ज़रूर बताया कि क्या सही है और क्या ग़लत. जब मुझे इस इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मिला, तो मैं पोस्ट ग्रैज्युएशन की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थी. जब मैंने अपने पैरेंट्स से इस ब्रेक के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि तुम करना चाहती हो तो ज़रूर करो. अगर इस इंडस्ट्री में तुम नहीं चली तो पोस्ट ग्रैज्युएशन एक साल बाद कर लेना, लेकिन ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मेरा एक्टिंग करियर चल पड़ा.
– कमला बडोनी

करन सिंह ग्रोवर ने जितनी भी बार रिश्ता बनाया उतनी ही बार अपने पार्टनर को चीट किया, चाहे वो श्रद्धा निगम हो या जेनिफर. फ़िलहाल तो करन बिपाशा के साथ शादी कर के सेटल हो गए हैं.
करन पटेल भी धोखा देने में किसी से कम नहीं. उन्होंने काम्या पंजाबी के संग रिश्ते में रहते हुए अंकिता भार्गव से भी अफेयर किया और फिर अचानक काम्या को छोड़ अंकिता से शादी रचा ली.
प्रियांक शर्मा जब बिग बॉस मे गए थे तो उनकी पार्टनर थी दिव्या लेकिन शो के दौरान ही बेनाफ्शा उनके दिलो दिमाग़ पर ऐसी छाई कि उन्होंने अपनी गर्लफ़्रेंड को छोड़ दिया और बेन से रिश्ता जोड़ लिया.
एजाज़ खान और अनीता हसनंदानी फेमस कपल थे लेकिन एजाज़ ने कनेडियन सिंगर के लिए अनीता को चीट किया और दोनों अलग हो गए.
कृष्णा अभिषेक और कशमीरा फ़िलहाल अपनी शादी में खुश हैं लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया था जब कृष्णा का अफेयर तनुश्री दत्ता के साथ शुरू हो गया था. कशमीरा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कृष्णा को अलटीमेटम दे दिया के वो उनसे शादी करें.
दीपिका ककड़ भी किसी से पीछे नहीं हैं. जब उन्होंने ससुराल सिमर का शो किया था तब वो शादीशुदा थीं, लेकिन उन्हें अपने रील लाइफ पार्टनर शोएब इतने भाये कि उनसे शादी करने के लिए उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी. हलांकि दीपिका हमेशा इस बात से इंकार करती रहीं कि शोएब के कारण उन्होंने अपनी पहली शादी तोड़ी.
अंकित गेरा ने भी अदा खान को अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर रूपल त्यागी के लिए चीट किया.
अविनाश सचदेव और रूबिना दिलैक अपने शो छोटी बहू से सबके दिलों पे राज करते थे और दोनों की जोड़ी रियल लाइफ में भी हिट थी लेकिन अविनाश ने कहीं और भी दिल लगा लिया और दोनों अलग हो गए.

आशा नेगी और रित्विक धनजानी टीवी की वो जोड़ी जिनके प्यार की क़समें तो दूसरे भी खाते थे. अटूट मानी जानेवाली जोड़ी थी यह और दोनों बेहद क़रीब थे. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि छः साल पुराना यह रिश्ता टूट गया?
ये दोनों जब भी साथ नज़र आते थे तो इनके बीच सिर्फ़ प्यार ही झलकता था और कभी मनमुटाव जैसा कुछ नज़र नहीं आया. लेकिन अब ख़बरें और दोनों की बातें भी इसी तरफ़ इशारा करती हें कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
बात करें दोनों के प्यार की तो इनकी मुलाक़ात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई और दोनों में जल्द ही प्यार हो गया. दोनों के परिवार भी बेहद क़रीब माने जाते हैं और यही नहीं साल २०१९ में तो इनकी शादी की चर्चाएँ भी ज़ोरों पर थीं, जिसे दोनों ने झुठला दिया था.
भले ही तब शादी ना हुई हो लेकिन इनके चाहनेवाले यह ज़रूर जानते थे कि दोनों एक दिन ज़रूर इस पवित्र बंधन में बधेंगे, लेकिन इससे पहले ही इनकी राहें जुदा हो गईं.
आशा नेगी इन दिनों बारिश २ को लेकर भी चर्चा में हैं और शरमन जोशी के साथ उसमें फ़िल्माए अपने स्क्रीन के पहले किसिंग सीन को लेके भी, इन सबके बीच रित्विक के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए वो इमोशनल हो जाती हैं. उनका कहना है कि लोग मिलते हैं, रिश्ते बनते हैं और टूट भी जाते हैं पर उन रिश्तों की यादें हमेशा ज़ेहन में रहती हैं.
आशा का कहना है कि अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में वो ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं, पर रित्विक के लिए सम्मान हमेशा रहेगा.
दरअसल पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और उनके अलग होने की खबर उनके करीबी दोस्तों व परिवारवालों को थी पर तब तक फैन्स के सामने यह बात नहीं आई थी.
हाल ही में रित्विक ने अपने इंस्टाग्राम पर भावनात्मक संदेश पोस्ट किया था जिसमें अनकंडिशनल लव के बारे में लिखा था और यह भी लिखा था कि कुछ भी दोबारा नॉर्मल नहीं हो सकता, क्योंकि नॉर्मल होना काम नहीं कर पा रहा था. इससे साफ़ ज़ाहिर था कि दोनों अब साथ नहीं हैं.
इसके आगे भी रित्विक ने लिखा था कि अगर हम वापस भी जाना चाहें तो हम शायद उससे जुड़ी सीख को भूल चुके हैं. बेहतर होगा हम ऊपर उठकर अपने करियर में आगे बढ़ें और अच्छा काम करें.
अब आशा ने भी इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़कर अलगाव की खबरों पर मोहर लगा दी.
दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फ़ैसला लिया था. रित्विक आशा के साथ ही रहते थे पर उन्होंने आशा का घर भी काफ़ी पहले छोड़ दिया है.

प्रियांक शर्मा(Priyank Sharma) यानी छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय जिनके लाखों फ़ैंस तो तब ही बन गए थे जब वो रोडीज़ में आए थे. उसकेबाद वो स्प्लिट्सविला का हिस्सा बनें और फिर बिग बॉस 11 में शिरकत की.
प्रियांक शर्मा उस समय अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेके भी काफ़ी चर्चा में थे और उनकी गर्लफ़्रेंड बिग बॉस में फ़ैमिलीटास्क में आई भी थीं, उसके बाद उनका ब्रेकअप भी हो गया. उसी दौरान वो एक और हाउस मेट के काफ़ी क़रीब आ गए थे, वो थीं बेनाफ़्शा सूनावाला.
हाल ही में इन दोनों ने ही अपने प्यार aur रिश्ते को अफ़िशियल कर दिया है और अपने अपने इंस्टाग्राम पर स्वीट सी पिकशेयर की है जिसमें प्रियांक बेनाफ़्शा को किस कर रहे हैं.
बेनाफ़्शा ने भी कैप्शन दिया है कि मुझे तुम्हारी तरह कोई नहीं रख सकता… इसे अनकनवेनशनल कहूँगी… मेरा प्यारआदतन है.
इनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब कॉमेंट भी कर रहे हैं और उनके रिश्ते पर खुश भी हैं.

टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल को देखकर आपको भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के ढेर सारे आइडियाज़ मिल जाएंगे. अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आप भी चुरा सकते हैं टीवी के इन 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल का रोमांटिक अंदाज़.
1) दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया (Divyanka Tripathi – Vivek Dahiya)
टीवी के गोल्डन कपल माने जाने वाले दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का मानना है कि अच्छी फैमिली और अच्छे दोस्त क़िस्मत से मिलते हैं और उनके साथ ज़िंदगी ख़ुशी-ख़ुशी बीत जाती है. एक ही प्रोफेशन में होने के कारण दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक-दूसरे के काम को अच्छी तरह समझ पाते हैं इसलिए पार्टनर को टाइम न दे पाने को लेकर कभी एक-दूसरे से शिकायत नहीं करते. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव केमिस्ट्री देखनी है, तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी बिज़ी लाइफ में से समय निकालकर अपनी लव लाइफ को रिचार्ज करते रहते हैं. आप भी इनकी तरह प्यार के छोटे-छोटे पल साथ बिताकर अपनी लव लाइफ को और रोमांटिक बना सकते हैं.
View this post on InstagramPromise to trouble you forever!
A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on
2) रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey- Sargun Mehta)
एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक-दूसरे की क़ामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है, ये कोई रवि दुबे और सरगुन मेहता से सीखे. रवि और सरगुन दोनों बहुत बिज़ी रहते हैं, फिर भी बहुत ख़ुश और एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. टीवी के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी जितनी ख़ूबसूरत है, उतनी ही रोमांटिक भी है. ये क्यूट कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को बहुत ही समझदारी से मैनेज करते हैं, इसीलिए स्टेप बाई स्टेप क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए ज़िंदगी का भी खुलकर लुत्फ़ उठाते हैं. एनर्जी से भरपूर इस सुपर स्टाइलिश कपल की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए आप इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए आखिर दिव्यांका त्रिपाठी क्यों चिढ़ती हैं ‘ये है मोहब्बतें’ के को-स्टार करण पटेल से ( Karan Patel On Relationship With Divyanka Tripathi)
View this post on InstagramTu hi to meri dost hai chotiiiiiiiiii…… 6th anniversary Mubarak ho dost #sargunmehta #ravidubey
A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on
3) अनिता हसनंदानी-रोहित रेड्डी (Anita Hassanandani- Rohit Reddy)
पॉप्युलर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की शगुन यानी अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की लव केमिस्ट्री को आपने हाल ही में नच बलिए 9 शो में देखा होगा. नच बलिए 9 के लगभग हर एपिसोड में अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के डांस के साथ-साथ इनकी लव केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी भी अपनी प्रोफेशल और लव लाइफ को बहुत ही ख़ूबसूरती से मैनेज करते हैं. ये जोड़ी आपको सोशल मीडिया पर भी अपने रोमांटिक अंदाज़ में मिल जाएगी, आप भी इनकी तरह अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बना सकते हैं.
4) देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee- Gurmeet Chaudhary)
नाम, पैसा, प्यार, ख़ुशियां… बहुत कम लोगों को ये तमाम चीज़ें एक साथ मिल पाती हैं, लेकिन देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उन ख़ुशनसीब लोगों में से हैं, जिन्हें ज़िंदगी ने दिल खोलकर ख़ुशियां और प्यार दिया. हां, उनकी क़ामयाबी का ज़िक्र करते समय ये बताना ज़रूरी है कि ये सब तभी मुमकिन हुआ, जब देबिना और गुरमीत ने न स़िर्फ एक-दूसरे का हाथ थामा, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम भी बने. देबिना और गुरमीत चौधरी टीवी के उन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि बिज़ी लाइफ में भी रोमांटिक कैसे रहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 5 सेलेब्स जिनकी लवस्टोरीज़ का हुआ दर्दनाक अंत! (5 Celebrity Whose Love Stories Had A Sad Ending)
View this post on Instagram#dubai @debinabon 🔥❤️ . . . . . . . . #travel #style #gurmeetchoudhary
A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on
5) रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik- Abhinav Shukla)
छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा चुनौती भरा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी भी बहुत रोमांटिक है. लंबे अफेयर के बाद इस क्यूट कपल ने हाल ही में शादी की है. अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लव केमिस्ट्री भी आपको ज़रूर रोमांटिक बना देगी.
View this post on InstagramA post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

रियलिटी शो बिग बॉस 6 की एक्स कंटेस्टेंट सना खान (Sana Khan) भले ही कम फिल्में करती हैं, लेकिन वे किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब हाल ही में ख़बर आई है कि सना को जिसकी तलाश थी वह मिल गया..
दरअसल सना को बॉयफ्रेंड की तलाश थी जो अब खत्म हो चुकी है, जी हां सना को बॉयफ्रेंड मिल गया है, यह हम नहीं बल्कि खुद इसका खुलासा सना खान ने किया है. और सना के इस बॉयफ्रेंड का नाम है मेल्विन लुईस जो पेशे से कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस ट्यूटर हैं. एक मशहूर अखबार में दिए इंटरव्यू में सना ने बताया कि,” एक दिन वे और मेल्विन डिनर के लिए गए और वहीं हम दोनों एक दूसरे के हो गए. इसके बाद हम मिलने लगे और फिर महसूस होने लगा कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं, इसलिए हमने सभी अटकलों को रोकने के लिए अपने रिलेशनशिप को अनाउंस करने का मन बना लिया.” सना ने बताया कि मेल्विन ही उनका सोलमेट है. सना ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं. अब हम, दोनो पक्षों के एक साथ मिटिंग की योजना बना रहे हैं ताकि हम अपने रिलेशनशिप को आगे ले जा सकें.
सना अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. कल मेल्विन के बर्थ डे अपनी और मेल्विन की कई पिक्चर्स शेयर करते हुए सना खान ने लिखा था कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं किसी को इतना प्यार कर सकूंगी. तुम्हें मिलने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ. मुझे तुममें जो मिला, उसे खोजने में कई लोगों का पूरा जीवन लग जाता है. तुमने मुझे अच्छा इंसान बनाया. मैंने तुमसे हर रोज़ नई-नई चीज़ें सीखती हूं. मैंने शब्दों के माध्यम से अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकती. मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं. हैप्पी बर्थ मेल्विन.. ” खबरों की मानें तो नचबलिए के अगले पार्ट में सना खान भी हिस्सा लेंगी. बताया यह भी जा रहा है कि सना ने मेल्विन के साथ इस शो में हिस्सा लेंगी.

जी हां, इस ख़बर से गौतम रोड़े को चाहने वाली कई लड़कियों का दिल टूट सकता है, लेकिन ये ख़बर सच है. सूर्यपुत्र कर्ण यानी गौतम रोड़े ने की रज़िया सुल्तान यानी पंखुड़ी अवस्थी के साथ सगाई कर ली है और जल्दी ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
काफ़ी समय से ये ख़बर सुर्ख़ियों में थी कि चालीस साल के हो चुके गौतम रोड़े अपने से लगभग आधी उम्र की पंखुरी अवस्थी को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब इन दोनों ने ख़बरों पर विराम लगाते हुए रिश्ते में बंधने का फैसला कर लिया है और सगाई कर ली है.
दरअसल हुआ यूं कि गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी की पहली मुलाक़ात सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी. दोनों साथ-साथ व़क्त गुज़ारने लगे और अच्छे दोस्त बन गए. फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
यह भी देखें: Good News! असिन बनी मॉमी, बेटी को दिया जन्म, अक्षय कुमार ने शेयर की पिक्चर
हालांकि गौतम रोड़े का नाम जेनिफर विंगट से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन ये बात स़िर्फ ख़बर बनकर रह गई.
ख़बरों की माने तो गौतम ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज़ किया और पंखुड़ी ने भी ख़ुशी-ख़ुशी शादी के लिए हामी भर दी. फिर गौतम ने पंखुड़ी को अपनी मां से मिलवाया. मां को भी उनका रिश्ता पसंद आया.
अब भई, जब लड़का-लड़की राज़ी, तो क्या करेगा काज़ी. गौतम और पंखुड़ी एक-दूसरे को पसंद करते हैं, दोनों की फैमिली राज़ी है, तो फिर रिश्ता तो आगे बढ़ना ही था. इसीलिए हो गई सगाई. अब तो बस शादी का इंतज़ार है.
यह भी देखें: Wedding Bells! दिसंबर में शादी कर सकते हैं विराट और अनुष्का?

छोटे परदे की हसीनाएं कभी अपने हॉट बिकनी अवतार तो कभी ग्लमैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. दरअसल, छोटे परदे पर संस्कारी बहू-बेटी का किरदार निभाने वाली ये अभिनेत्रियां रियल लाइफ में न स़िर्फ बेहद हॉट, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. चलिए आपको मिलवाते हैं, टेलीवुड के कुछ ऐसे ही फैशनेबल कपल्स से, जो अपने काम के अलावा स्टाइल की वजह से भी लोगों के बीच काफ़ी पॉप्युलर हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया
टेलीवुड की इस क्यूट जोड़ी की शादी जितनी शानदार और स्टाइलिश थी, उतना ही ये कपल भी स्टाइलिश हैं. हाल ही में हनीमून पर गए दिव्यांका और विवेक ने अपनी ख़ूबूसूरत हनीमून फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की. वैसे तो दिव्यांका को ट्रेडिशनल आउटफिट ज़्यादा पसंद हैं, मगर वेस्टर्न में भी वो कमाल की लगती हैं. टीवी की ये हॉट जोड़ी फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं है.
किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
सुकीश के नाम से पॉप्युलर इस जोड़ी ने प्री वेडिंग शूट से लेकर शादी तक में एक्सपेरिमेंट किए. संगीत सेरेमनी में भी किश्वर का डिफरेंट लुक सुर्ख़ियों में रहा. टेलीवुड के ये न्यूली वेड कपल हर तरह के आउटफिट को एटीट्यूड के साथ कैरी करना जानते हैं, तभी तो इनकी गिनती टीवी के स्टाइलिश कपल्स में होती है.
अनिता हसनंदानी- रोहित रेड्डी
अनिता हसनंदानी ऑन स्क्रीन जितनी ग्लमैरस हैं, रियल लाइफ में भी उतनी ही हॉट व स्टाइलिश हैं. परदे पर भले ही वो साड़ी में दिखें, मगर रियल लाइफ में वो मॉडर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं. वैसे स्टाइल के मामले में उनके पति रोहित रेड्डी भी कम नहीं हैं.
शरगुन मेहता-रवि दुबे
छोटे परदे की ये लव बर्ड्स भी बहुत क्यूट और स्टाइलिश हैं. इनका ड्रेसिंग सेंस हमेशा कमाल का होता है. रील से रियल लाइफ कपल बनें शरगुन और रवि की सिज़लिंग केमेस्ट्री हमेशा पिक्चर परफेक्ट लगती है.
रिद्धि डोगरा-राकेश बापट
रिद्धि और राकेश भी रील से रियल लाइफ कपल बनें. क्यूट रिद्धि और राकेश का फैशन सेंस भी काफ़ी अच्छा है, दोनों के स्टाइल में सोफिस्टिकेशन की झलक दिखती है.
सनाया इरानी-मोहित सहगल
पिछले साल गोवा के बीच पर शादी रचाने वाली छोटे परदे की ख़ुशी यानी सनाया इरानी भी बेहद स्टाइलिश हैं. वैसे स्टाइल के मामले में उनके पति मोहित सहगल भी उन्हें ज़बर्दस्त टक्कर देते हैं.
विनी अरोड़ा-धीरज धूपर
नवंबर में शादी करने वाले टेलीवुड के इस गॉर्जियस कपल का स्टाइल सेंस भी काफ़ी अच्छा है. यंग कपल्स ससुराल सिमर का फेम धीरज धूपर और उड़ान फेम विनी अरोड़ा के फैशन सेंस से इंस्पीरेशन ले सकते हैं.
आमिर अली-संजीदा शेख
ख़बर है कि ख़ूबूसरत संजीदा शेख एक बार फिर अपने को-स्टार वत्सल सेठ के साथ दिखेंगी एक वेब सीरीज़ में. संजीदा और आमिर अली स्टाइल के मामले में हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. 2006 में टीवी शो क्या होगा निम्मो का से छोटे परदे पर क़दम रखने वाली संजीदा शेख फैशन के मामले में भी बहुत संजीदा हैं. उनका स्टाइल किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.
– कंचन सिंह