- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Home » twitter

बॉलीवुड समीक्षक कमाल राशिद खान 3 दिन पहले ही जमानत पर रिहा हो गए थे. जमानत पर रिहा होने के बाद कमाल राशिद खान ने ट्वीटर पर ये ऐलान किया किया है कि वे अपनी गिरफ़्तारी का बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं.
जेल से वापस आने के बाद एक्टर और बॉलीवुड समीक्षक कमाल राशिद खान एक बार फिर ट्वीटर पर लौट आए हैं. जानकरि के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनकी जमानत मंजूर हुई थी. बॉलीवुड समीक्षक केआर के को मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था.
उनकी गिरफ्तारी की वजह उनके कुछ पुराने विविदित ट्वीट्स थे. जिनकी वजह से मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
जेल से वापस लौटने के बाद कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ये ऐलान किया- मैं अपना बदला लेने के लिए वापस लौट आया हूं.
जानकारी के लिए बता दें कि कमाल राशिद खान की गिरफ्तारी का कारण उनके दो अलग-अलग ट्वीट्स थे. पहले ट्वीट – 2020 में कमाल राशिद खान ने अक्षय कुमार और फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के बारे में कथित अपमानजनक ट्वीट किया था
और दूसरे मामले में- उनके खिलाफ 2021 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया.

पिछले काफ़ी अरसे से लोगों के मन में बॉलीवुड (bollywood) के ख़िलाफ़ खटास आ गई है और वो बॉलीवुड को बॉयकॉट (boycott) करने पर ज़ोर देते हैं. इस विरोध की क़ीमत आमिर खान (Aamir khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को अपनी फ़िल्म लाला सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की गिरती कमाई से चुकानी पड़ रही है. आलम ये है कि आमिर और करीना अपने-अपने स्तर पर लोगों से अपील कर रहे हैं कि प्लीज़ बॉयकॉट न करें, फ़िल्म देखें. आमिर ने ये तक कहा कि अगर आप लोगों को मेरी किसी भी बात से बुरा लगा हो तो माफ़ कीजिएगा. लेकिन लोग अपना मन बना चुके हैं जैसे.
लेकिन दूसरी तरह लाल सिंह चड्ढा को बॉलीवुड का पूरा सपोर्ट मिल रहा है और इसी कड़ी में अब ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ गया. विक्रम वेधा एक्टर ने फ़िल्म को रिव्यू किया और ट्वीट किया- अभी-अभी लाल सिंह चड्ढा देखी. इस फिल्म ने मेरे दिल को छू लिया. प्लस और माइनस को एक तरफ, यह शानदार फिल्म है. इस खूबसूरत फिल्म को देखना मिस मत करो. जाओ, अभी जाओ. इसे देखो. ये खूबसूरत है… बेहद खूबसूरत है…
Just watched LAAL SINGH CHADDA. I felt the HEART of this movie. Pluses and minuses aside, this movie is just magnificent. Don’t miss this gem guys ! Go ! Go now . Watch it. It’s beautiful. Just beautiful. ❤️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 13, 2022
बस फिर क्या था ऋतिक को यूं फ़िल्म की तारीफ़ करना उनको ही भारी पड़ गया और वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. लोगों को ऋतिक का यूं लाला सिंह चड्ढा को सपोर्ट करना बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो कहने लगे अब आप विक्रम वेधा के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि अटका नंबर उसी का है. हम पूरे बॉलीवुड को बॉयकॉट करेंगे.
कुछ यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि अपने कश्मीर फ़ाइल्स को क्यों नहीं सपोर्ट किया… अन्य यूज़र ने कहा ये सिर्फ़ ख़ान लोगों की फ़िल्मों को ही सपोर्ट करते हैं. एक ने लिखा इसको कहते हैं उड़ता तीर खुद पे ले लेना… एक ने कहा- जब आप फ़िल्म देख रहे थे तो आपका दिमाग़ कहां था… आपकी अगली मूवी कब आ रही है उसको भी बॉयकॉट करेंगे…
ऋतिक रोशन भी लम्बे समय बाद विक्रम वेधा से बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. ये फ़िल्म साउथ की मूवी की रीमेक है और एक्टर को इससे काफ़ी उम्मीद है.

दिलीप कुमार की मौत के बाद अब उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फ़ैसला उनकी पत्नी सायरा बानो ने किया है. दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट उनकी नज़दीकी पारिवारिक मित्र फैज़ल फारुखी संभालते थे और उन्होंने ही ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि दिलीप कुमार के परिवार ने उनका अकाउंट बंद करने का फ़ैसला किया है.
फैज़ल फ़ारूखी ने ट्वीट में लिखा- काफ़ी विचार विमर्श और बातचीत के सायरा बानो की सहमति से मैंने प्यारे दिलीप कुमार साहब के ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला किया है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया!
After much discussion and deliberation and with the consent of Saira Banu ji, I hv decided to close this twitter account of beloved Dilip Kumar Saab. Thank you for your continuous love and support.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 15, 2021
-Faisal Farooqui pic.twitter.com/NAabHe1DZu
इस ट्वीट के बाद दिलीप कुमार के फैंस काफ़ी निराश हैं. वो चाहते हैं कि कम से कम उनका अकाउंट तो बंद न किया जाए, लोगों का कहना है कि भले ही कुछ पोस्ट न करो लेकिन उनकी यादों को यहां ज़िंदा रहने दो, क्योंकि यही वो ज़रिया है जिससे उनकी यादों को हम ताज़ा कर सकते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी अनदेखी तस्वीरें, विडीयोज़ यहां पोस्ट किए जाएं ताकि फैंस उन्हें देख सकें.
दिलीप कुमार लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए और ट्विटर ही वो ज़रिया था जिससे उनकी सेहत की जानकारी लोगों को मिलती रहती थी लेकिन अब सायरा बानो ने निर्णय लिया है कि ये अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए जाए. लोगों की मांग को देखते हुए क्या सायरा जी अपना ये निर्णय बदलेंगी ये तो पता नहीं, क्योंकि दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो खुद भी काफ़ी सदमे में हैं और उनकी सेहत पर भी इसका असर हो रहा है, पर फैंस की मांग भी जायज़ है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

इंडियन आइडल 12 को अगर सबसे विवादित सीज़न कहा जाए तो भी ग़लत नहीं होगा. पहले अमित कुमार और आदित्य नारायण और उसके बाद सुनिधि चौहान व सोनू निगम तक खुद को बोलने से रोक नहीं पाए. अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि गेस्ट जज को जानबूझकर कंटेस्टंट की तारीफ़ करने को कहा जाता है और उसके बाद ये विवाद लंबा खिंचा. आदित्य नारायण को अपनी बात के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी.
लेकिन लग नहीं रहा कि इस सीज़न से विवाद कम हो पाएगा, क्योंकि सिंगर और शो की प्रतिभाशाली प्रतियोगी अंजलि गायकवाड़ को रविवार को कम वोट के कारण बाहर कर दिया गया, जिसके बाद लोग भड़क गए. दरअसल अंजलि के टैलेंट को सबने सराहा, फैंस से लेकर शो के जज और गेस्ट जज ज़ीनत अमान ने भी उनकी खूब तारीफ़ की, लेकिन वो फिर भी शो से बाहर हो गई जिसके बाद फैंस भड़क उठे और अंजलि को शो में वापस लाने की मांग करने लगे.
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया और अंजलि को वापस लाने की मांग की. उन्होंने लिखा- ये बहुत ही मुश्किल समय है. हर फोन कॉल और सोशल मीडिया पर हर पोस्ट डरानेवाली है. कब क्या हो सामने आ जाए पता नहीं. कुछ घंटों का संगीत हमें पुराने दौर में ले जाता है. इन बच्चों में से कोई भी बच्चा एलिमिनेशन डिजर्व नहीं करता. अंजलि गायकवाड़ को वापस लाओ.
#IndianIdol2021
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 6, 2021
These are difficult times.. scared with every call on phone, every post on social media.. what they might bring.. nobody knows
A couple of hours of music takes us back to a nostalgic era
None of the kids deserve elimination
least so #AnjaliGaikWad
Bring her back
लोग भी इस ट्वीट का काफ़ी समर्थन कर रहे हैं और अंजलि की वापसी की मांग कर रहे हैं…
इतना ही नहीं अंजलि के बाहर होते ही शंमुखाप्रिया फिर लोगों के निशाने पर आ गई और उनकी यूनीक सिंगिंग स्टाइल के लिए उनको ट्रोल किया जाने लगा. हालाँकि जज और ज़ीनत को उनका ये स्टाइल पसंद आया लेकिन वो अक्सर ट्रोल होती हैं अपनी सिंगिंग को लेकर क्योंकि लोगों को लगता है वो गाने को पूरी तरह तोड़-मरोड़ कर बस चिल्लाती हैं.
I mute my tv when #ShanmukhaPriya
— Tamanna (@TamannaLalwani) June 6, 2021
comes to sing. Sorry cant witness old pure melodies getting ruined. Seriously you think SMP deserves more than Anjali. Please sony channel bring back #AnjaliGaikWad#IndianIdol2021 pic.twitter.com/gC1RxBTO6B
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

इन दिनों अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है, तभी तो आए दिन किसी न किसी एक्टर की मौत की अफ़वाह फैलने लगती है और फिर उन ऐक्टर्स को आगे आकार सफ़ाई देनी पड़ती है कि अभी हम ज़िंदा हैं. पिछले दिनों मुकेश खन्ना और लकी अली के निधन की अफ़वाहें उड़ी थीं और अब परेश रावल के साथ भी ऐसा ही हुआ!
🙏…Sorry for the misunderstanding as I slept past 7am …! pic.twitter.com/3m7j8J54NF
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 14, 2021
किसी ने ट्विटर पर ये अफ़वाह उड़ा दी कि परेश रावल का निधन हो गया, उस ट्वीट में परेश रावल की तस्वीर और दिये जल रहे थे और उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि आज दिनांक 14/05/2021 को सुबह 7 बजे फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गयी। पोस्ट में फोटो के नीचे संदेश था कि अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फ़िल्म industry का हिस्सा परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे।
बस फिर क्या था परेश रावल ने पोस्ट करनेवाले के मज़े लेने के लिए इसी पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा- ग़लतफ़हमी के लिए माफ़ी चाहता हूं, क्योंकि मैं 7 बजे के बाद भी सोता रहा. परेश रावल के इस ट्वीट और सेंस ऑफ़ ह्यूमर पर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए, सभी ने हंसी वाली ईमोजी और मीम पोस्ट करके रीऐक्शन दिया…
बाबू भैया ने अपने इस मज़ेदार अंदाज़ से उनके निधन की झूठी खबर फैलानेवाले को चारों खाने चित कर दिया, हेरा फेरी के बाबू भैया वैसे हेरा फेरी 3 में भी नज़र आनेवाले हैं. परेश सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं इसीलिए उन्होंने खुद इस अंदाज़ में जवाब दिया!
Photo Courtesy: Twitter/Instagram

कोरोना के चलते पूरी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में सख़्त लॉकडाउन लगाया का चुका है, साथ ही कर्फ़्यू भी जिसके चलते धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी कि मुंबई पुलिस की चर्चा सब जगह होने लगी.
दरअसल एक युवक ने लॉकडाउन में अपनी गर्ल फ़्रेंड से मिलने की इच्छा जताई और मुंबई पुलिस से ट्विटर पर पूछा कि मुझे किस तरह का स्टिकर यानी पास इस्तेमाल करना होगा बाहर जाकर अपनी गर्लफ़्रेंड से मिलने के लिए? मैं उसे बेहद मिस करता हूं!
युवक की इस गुज़ारिश का जवाब मुंबई पुलिस ने इस तरह दिया- हम समझ सकते हैं कि ये आपके लिए ज़रूरी है लेकिन दुर्भाग्यवश ये हमारी ज़रूरी और आपातकालीन सेवाओं की श्रेणी में नहीं है! दूरियाँ दिलों को और क़रीब लाती हैं और वर्तमान में आपको स्वस्थ रखेगी. हम आप दोनों के जीवनभर के साथ की कामना करते हैं. यह सिर्फ एक फेज है. #StayHomeStaySafe
We understand it’s essential for you sir but unfortunately it doesn’t fall under our essentials or emergency categories!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2021
Distance makes the heart grow fonder & currently, you healthier
P.S. We wish you lifetime together. This is just a phase. #StayHomeStaySafe https://t.co/5221kRAmHp
मुंबई पुलिस के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया है और वो उनकी और उनके काम की भी प्रशंसा कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने हाल ही में वाहनों के लिए लाल, हरे और नारंगी रंग के तीन स्टिकर जारी किए हैं, जिसमें लाल स्टिकर स्वास्थ्य कर्मियों, सेवाओं और एम्बुलेंस के लिए है, महानगरपालिका, और बिजली, पानी, मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए नारंगी स्टिकर और किराने, सब्जियां आदि सेवाओं के लिए हरा स्टिकर जारी किया है इसीलिए उस युवक ने सवाल किया कि उसे कौन से रंग का स्टिकर इस्तेमाल करना होगा अपनी गर्लफ़्रेंड से मिलने के लिए!
बहरहाल मुंबई पुलिस का ये जवाब काफ़ी वायरल हो चुका है और सबकी वाहवाही बटोर रहा है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान के घर नन्हा मेहमान आ गया और दूसरा बेबी भी बेटा ही हुआ है, हालाँकि पिछले दिनों ये बात काफ़ी वायरल हुई थी कि करीना चाहती हैं कि उनको बेटी हो और ये बात उन्होंने तब कही थी जब तैमूर जन्म लेनेवाला था. लेकिन उन्हें दूसरी संतान बेटा ही हुआ और दोनों स्वस्थ हैं.
लेकिन ये खबर जितनी तेज़ी से फैली उतनी ही तेज़ी से इस बात की भी होड़ लगने लगी कि दूसरे बेटे का नाम आख़िर क्या रखा जाएगा? ग़ौरतलब है कि करीना और सैफ़ ने जब पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था तब भी लोगों के वो निशाने पर आ गए थे क्योंकि फैंस का मानना था कि तैमूरलंग एक आक्रमणकारी था और ऐसे में तैमूर नाम रखना लोगों की भावनाओं को आहत करेगा, इस बात के जवाब के लिए रणधीर कपूर खुद आगे आए थे और उन्होंने कहा कि एक छोटे बच्चे के नाम को लेकर नकारतमकता फैलाना सही नहीं.
लेकिन लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे और वो ट्वीट करने लगे कि आख़िर दूसरे बेटे जा नाम क्या होगा? किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला नहीं ख़िलजी सही रहेगा, कोई कह रहा है ऑरंगजेब सबसे सही होगा.
Taimur Ali Khan visits Kareena Kapoor in hospital to meet younger brother " Babar"💐😄😄😄😄#KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/POaWRwQpCS
— Samar (@Samar80114714) February 21, 2021
Babar nhi re bhai ,
— Kamal B Kapoor (@kb_kapoor) February 21, 2021
Mohammad Khilji rakho name ,
Taimur k khandan se milta julta rakho na
Indian Media n everyone on social media be like #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan blessed with their second baby boy Aurangzeb
— 👷𝚃𝚑𝚎 𝚖𝚒𝚜𝚝𝚛𝚒 𝚖𝚊𝚗👷👉🏗️ (@Er_jaSsHbharti) February 21, 2021
Me to them pic.twitter.com/lPdHaY7S5p
लोग दूसरे बच्चे के नाम को लेकर ना सिर्फ़ अटकलें लगा रहे हैं बल्कि मज़ेदार जोक्स भी बना रहे हैं कि तैमूर को लेकर मीडिया इतना हाइप क्रीएट करते था तो अब इसको लेकर भी वही होगा.
यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब तैमूर की वैल्यू कम हो जाएगी क्योंकि पैरेंट्स से लेकर इमीडिया तक सभी न्यू बॉर्न बेबी पर ही ध्यान देंगे! ऐसे में तैमूर दुखी हैं और अकेला भी महसूस कर रहे हैं इसीलिए वो अस्पताल के बाहर भी अकेले टहलते नज़र आए!
#KareenaKapoorKhan
— DeEpstic🌟 (@deep_casm_) February 21, 2021
Nothing just Taimur situation right now : pic.twitter.com/bI5LiARB9d
ख़ैर ये सब तो मज़ाक़ की बात है लेकिन सभी की तरफ़ से न्यू बॉर्न बेबी को प्यार और पेरेंट्स को शुभकामनाएं!
इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब ट्विटर पर औरंगज़ेब ट्रेंड करने लगा!
#Aurangzeb is an excellent name. A salute to our brave jawan who was killed by terrorists in Pulwama. https://t.co/i65ugV3q9t
— Dr. Jatin Anand 🤝🏹🚜¯_(ツ)_/¯ (@drjatinanand) February 21, 2021

किसान आंदोलन से जो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वॉर शुरू हुई वो अब पर्सनल होती जा रही है. कंगना जहां ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वहीं दिलजीत काफ़ी समय से ट्विटर से ग़ायब थे, ऐसे में कंगना को एक और मौक़ा मिल गया दिलजीत को छेड़ने का. कंगना ने पीले रंग की साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आज हैदराबाद में 12 घंटे की शिफ़्ट में काम काम करने के बाद शाम को एक चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई रवाना हुई, वैसे पीले रंग में मैं कैसी लग रही हूं?
इसके बाद कंगना ने दिलजीत की चुटकी लेते हुए हैशटैग करके पूछा कि एक और बात- दिलजीत कित्थे आ #Diljit_Kitthe_aa ?
उनको यहां ट्विटर पर हर कोई ढूंढ़ रहा है.
Today after working in a 12 hours shift in Hydrabad this evening I flew down to Chennai to attend a charity event, how do I look in yellow? Also #Diljit_Kitthe_aa ?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
Everyone is looking for him here on twitter 🌹 pic.twitter.com/Sbx6K4Shvb
कंगना के ट्वीट के बाद #Diljit_Kitthe_aa ट्रेंड करने लगा. काफ़ी देर तक तो दिलजीत का रीऐक्शन नहीं आया, उन्होंने समय ज़रूर किया लेकिन फिर ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी. दिलजीत ने पंजाबी में ट्वीट किया कि सुबह उठ के जिम गया.. फिर सारा दिन काम किया और अब मैं सोने लगा हूं.. ये लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल…
दिलजीत ने हैशटैग्स #MeraSchedule का यूज़ किया और साथ में हंसनेवाली इमोजी डालकर लिखा #AaJa #Aaja 😂
Subha Uth Ke GYM Laya..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 11, 2020
Fer Sara Din Kam Kita .. 😎
Hun Mai Saun Lagga Haan..😊
AH Lao Fadh Lao MERA SCHEDULE 😂😂#MeraSchedule #AaJa #Aaja 😂
इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट्स आने लगे कि अब आएगा मज़ा… किसी ने कहा मज़ा आ गया आ गए पाजी! लोगों को दिलजीत का जवाब इतना मज़ेदार लगा कि लोग हंसने लगे और उनका यह जवाब ट्रेंड करने लगा!
जैसाकि सब जानते ही हैं कि कंगना और दिलजीत की यह ज़ुबानी जंग किसान आंदोलन को लेकर शुरू हुई थी जब प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत ने आंदोलन का समर्थन किया था और कंगना ने इनके लिए कहा था कि ये लोकल क्रांतिकारी हैं और देशद्रोहियों की गुडबुक्स में आना चाहते हैं, जिसके बाद दिलजीत ने बैक टु बैक ट्वीट्स कर कंगना को जवाब दिया था.
यही नहीं कंगना ने आंदोलन में भाग ले रही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की आंदोलनकर्ता बता दिया था जिसके बाद दिलजीत और कंगना में लड़ाई शुरू हो गई थी जो अब तक जारी है!

एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, कभी अपने स्टाइल और मेकअप एक्सपेरिमेंट के चलते तो कभी बहुत ज़्यादा बोल्ड होने की वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो अपने जन्मदिन पर काटे गए एडल्ट केक की वजह से आलोचना झेल रही थीं कि इसी बीच उनके साथ एक दुर्घटना हो गई. निया का क़ीमती बैग उनकी कार से दिनदहाड़े चोरी हो गया. निया ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने बैग की तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की और साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी!
निया ने पोस्ट में लिखा- मुंबई पुलिस, लोअर परेल सेनापति बापट मार्ग के सिग्नल से मेरी कार से मेरा बैग किसी ने ले लिया है, किसी भी तरह की मदद बहुत मायने रखेगी.
निया की इस पोस्ट पर पुलिस का भी फ़ौरन जवाब आया कि हमने बात समझ ली है, कृपया अपना फोन नंबर इनबॉक्स में शेयर करें, हम जल्द ही फ़ोन करके पूरी जानकारी लेंगे.
निया पुलिस की इस तेज़ी से ख़ासी खुश हुईं और फ़ौरन जवाब देने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया.
निया ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपने बैग की तस्वीर के साथ एक मेसेज शेयर किया है कि मेरे प्यारे बैग के साथ मेरी प्यारी चीज़ें भी खो गईं, मैं बैग को और चीज़ों को बहुत मिस करूँगी!

क्वीन कंगना अब बड़े बड़े पंगे लेने लगीं हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में खुलकर सुशांत और उसके परिवार का साथ दिया और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर सीधा महाराष्ट्र की सरकार से भी पंगा भी मोल ले लिया.
कंगना ने अपनी सुरक्षा मांगी थी aur कहा था कि उन्हें जान को ख़तरा है, कंगना की सुरक्षा के चलते ही जब मुंबई पुलिस की बात आई तो कंगना ने ट्वीट किया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं और मुंबई उन्हें अब pok जैसा लगने लगा है, जिस पर संजय राऊत ने कंगना को सीधे सीधे धमकी दे डाली कि अगर मुंबई में डर लगता है aur पुलिस पर भरोसा नहीं तो वो मुंबई ना लौटें.
बस फिर क्या था कंगना के ट्वीट के बाद अब ट्विटर वार शुरू हो चुकी है. कोई कंगना के फ़ेवर में है तो कोई उनपर निशाना साध रहा है.
इसी बीच अब रेणुका शहाणे भी कंगना के ख़िलाफ़ नज़र आई और उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जिस शहर ने सब कुछ दिया, इतना नाम और सपनों को पूरा किया उसका सम्मान करना ज़रूरी है. यह बेहद दुख की बात है कि आप मुंबई की तुलना pok से करें.
लेकिन कंगना भी कहां रुकने वाली हैं उन्होंने रेणुका के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि किसी जगह के प्रशासन और सरकार की निंदा करना उस जगह की निंदा कैसे हो गई. मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. लगता है आप भी खून के प्यासे उन गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतज़ार कर रही हैं.
इससे पहले सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया था- मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी 🇮🇳
सोनू ने भी कोरोना काल में काफ़ी लोगों की मदद की और उनके फैंस भी काफ़ी बढ़ गए हैं ऐसे में सोनू के ट्वीट पर लोग सोनू की बात से सहमत दिखे लेकिन कंगना के फैंस कंगना की बात को जायज़ ठहरा रहे हैं.
बहरहाल यह लड़ाई अब लंबी चलेगी और कोई बॉलीवुड का साथ देता दिखेगा तो कोई कंगना के साथ पंगा लेता नज़र आएगा.

शाहिद कपूर के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) हैक (Hack) हो गया है. बिग बी के फॉलोवर्स और फैंस उस वक़्त हैरान रह गए, जब अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से अचानक एक के एक बाद एक अजीबोगरीब ट्वीट्स (Tweets) आने लगे.
हैकर्स ने बिग बी का अकाउंट सोमवार की रात हैक कर लिया और उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तस्वीर लगा दी. इसके साथ ही हैकर्स ने बायो भी बदल दिया और उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया. अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा,” ये पूरी दूनिया के लिए एक ज़रूरी संदेश है. हम टर्किश फुटबॉलर के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के रवैया की निंदा करते हैं. हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं. हैकर ने आगे लिखा- हम बता दें कि एक बड़ा साइबर अटैक होने वाला है. इसके बाद हैकर ने अपना लोगो शेयर किया है. हैकर ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया है. हैकर ने लिखा- एक्टर, खैर कुछ लोग अभी भी ऐसा कहते हैं. पाकिस्तान को प्यार.
पाकिस्तान समर्थित तुर्की के टर्किश साइबर आर्मी ‘अयिल्दिज़ टिम’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने अमिताभ के ट्विटर अकाउंट से तुर्की और पाकिस्तान से जुड़े संदेश पोस्ट किए गए. हालाकि बाद में अमिताभ का ट्विटर अकाउंट रिकवर कर लिया गया और हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी हटा दिए गए. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं और उनके 3.74 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
आपको याद दिला दें कि अमिताभ बच्चन से पहले उनके बेटे अभिषेक बच्चन का अकाउंट हैक किया गया था और हैकर ने उनके अकाउंट से सीरियन वार व वहां के रिफ्यूज़ी के बारे में ट्वीट किया था. ज़्यादातर हैकर तुर्की से होते हैं और वे युद्ध से बारे में अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए इंडियन सेलेब्रिटीज़ का टार्गेट करते हैं. हालांकि हैक होने के कुछ घंटे के अंदर ही उनका अकाउंट रिकवर लिया गया था. वैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का अकाउंट हैक होना कोई नहीं बात नहीं है. इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारों का अकाउंट भी हैक किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः इस एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Wants To Romance This Actor)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से तो उनका छत्तीस का आंकड़ा है. वे आए दिन उनके खिलाफ कोई न कोई बयान देती रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म गली बॉय में आलिया का प्रदर्शन बहुत सी औसत दर्जे का था और उनकी एक्टिंग की तुलना मेरी फिल्म मणिकार्णिका से करना मेरी बेइज़्जती होगी, उसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को काफ़ी ट्रोल भी किया गया.. हालांकि आलिया भट्ट ने इस मामले में समझदारी से जवाब देते हुए कहा था कि अगर कंगना को मेरी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी, तो मैं आगे से और अच्छा काम करने की कोशिश करूंगी.
लेकिन लगता है कि भट्ट और रनौत के बीची छिड़ी शब्दों की जंग जल्दी नहीं खत्म होने वाली. इस लड़ाई में एक तरफ़ महेश भट्ट, सोनी राजदान और आलिया भट्ट हैं, तो दूसरी तरफ कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हैं, जो सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं. यह जंग 24 घंटे पहले टि्वटर पहले शुरू हुई और लगता है कि यह लड़ाई जल्द खत्म नहीं होने वाली. सोनी राजदान ने कंगना पर आरोप लगाया कि,”मुझे समझ नहीं आता कि उसका अजेंडा क्या है? मेरे पति महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया, लेकिन उनका एहसान मानने की बजाय वो उल्टा उनकी बेटी पर ही हमला करती रहती है.” जिसके जवाब में कंगना की बहन रंगोली के एक के बाद एक ट्वीट करके भट्ट परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि महेश भट्ट ने उनकी बहन कंगना पर फिल्म वो लम्हें की स्क्रीनिंग के दौरान चप्पल फेंका था. रंगोली ने ट्वीट करके लिखा कि,” सोनी जी, मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी बहन कंगना को ब्रेक महेश भट्ट ने नहीं, बल्कि अनुराग बासु ने दिया था. महेश भट्ट जी अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करते थे. आप एक बात नोट कर लीजिए वो उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक नहीं थे. वो लम्हें में बाद कंगना महेश भट्ट द्वारा लिखी हुई फिल्म धोखा में काम करने से इंकार कर दिया था, जिसमें महेश भट्ट चाहते थे कि कंगना सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाए. जब कंगना ने यह रोल करने से मना कर दिया तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने न सिर्फ कंगना पर चिल्लाया, बल्कि वो लम्हें के प्रीमियर पर कंगना को चप्पल फेंककर मारा था. उन्होंने कंगना को पिक्चर नहीं देखना दिया. इस बेइज्जती के कारण कंगना रात भर रोई थी. उस समय कंगना की उम्र केवल 19 साल थी.” ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार, सोनी राजदान ने वो ट्वीट डिलीट कर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके पति ने कंगना को बॉलीवुड में एंट्री दी थी.
इसके अलावा रंगोली और सोनी राजदान के बीच एक और विषय पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले सोनी राजदान ने ट्वीट करके भारत को लोगों को देश में फैली नफरत के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. जिसके जवाब में रंगोली ने मंगलवार को कहा कि उन लोगों को देश के लोगों से वोट करने की अपील करने का कोई हक़ नहीं है, जो इस देश के नागरिक ही नहीं है. आपको बता दें कि रंगोली का इशारा सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की तरफ़ था. दोनों के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.
रंगोली के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा कि लोगों को वोट देने की अपील करने का नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है. हम सभी सबसे पहले इंसान हैं. मैं सहिष्णुता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी और मुझे वोट करने की अपील करने का पूरा हक है, क्योंकि मेरे पिता भारतीय थे और मैं इस देश में तीन साल की उम्र से रह रही हूं और मेरे पास ओवरसीज़ सिटिज़न इंडियन का कार्ड है. अगर मेरी मेहनत की कमाई इस देश के भले के लिए इस्तेमाल की जाती है तो मुझे अपने विचार रखने का पूरा हक है.