- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Home » twitter

किसान आंदोलन से जो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वॉर शुरू हुई वो अब पर्सनल होती जा रही है. कंगना जहां ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वहीं दिलजीत काफ़ी समय से ट्विटर से ग़ायब थे, ऐसे में कंगना को एक और मौक़ा मिल गया दिलजीत को छेड़ने का. कंगना ने पीले रंग की साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आज हैदराबाद में 12 घंटे की शिफ़्ट में काम काम करने के बाद शाम को एक चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई रवाना हुई, वैसे पीले रंग में मैं कैसी लग रही हूं?
इसके बाद कंगना ने दिलजीत की चुटकी लेते हुए हैशटैग करके पूछा कि एक और बात- दिलजीत कित्थे आ #Diljit_Kitthe_aa ?
उनको यहां ट्विटर पर हर कोई ढूंढ़ रहा है.
Today after working in a 12 hours shift in Hydrabad this evening I flew down to Chennai to attend a charity event, how do I look in yellow? Also #Diljit_Kitthe_aa ?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
Everyone is looking for him here on twitter 🌹 pic.twitter.com/Sbx6K4Shvb
कंगना के ट्वीट के बाद #Diljit_Kitthe_aa ट्रेंड करने लगा. काफ़ी देर तक तो दिलजीत का रीऐक्शन नहीं आया, उन्होंने समय ज़रूर किया लेकिन फिर ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी. दिलजीत ने पंजाबी में ट्वीट किया कि सुबह उठ के जिम गया.. फिर सारा दिन काम किया और अब मैं सोने लगा हूं.. ये लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल…
दिलजीत ने हैशटैग्स #MeraSchedule का यूज़ किया और साथ में हंसनेवाली इमोजी डालकर लिखा #AaJa #Aaja 😂
Subha Uth Ke GYM Laya..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 11, 2020
Fer Sara Din Kam Kita .. 😎
Hun Mai Saun Lagga Haan..😊
AH Lao Fadh Lao MERA SCHEDULE 😂😂#MeraSchedule #AaJa #Aaja 😂
इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट्स आने लगे कि अब आएगा मज़ा… किसी ने कहा मज़ा आ गया आ गए पाजी! लोगों को दिलजीत का जवाब इतना मज़ेदार लगा कि लोग हंसने लगे और उनका यह जवाब ट्रेंड करने लगा!
जैसाकि सब जानते ही हैं कि कंगना और दिलजीत की यह ज़ुबानी जंग किसान आंदोलन को लेकर शुरू हुई थी जब प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत ने आंदोलन का समर्थन किया था और कंगना ने इनके लिए कहा था कि ये लोकल क्रांतिकारी हैं और देशद्रोहियों की गुडबुक्स में आना चाहते हैं, जिसके बाद दिलजीत ने बैक टु बैक ट्वीट्स कर कंगना को जवाब दिया था.
यही नहीं कंगना ने आंदोलन में भाग ले रही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की आंदोलनकर्ता बता दिया था जिसके बाद दिलजीत और कंगना में लड़ाई शुरू हो गई थी जो अब तक जारी है!

एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, कभी अपने स्टाइल और मेकअप एक्सपेरिमेंट के चलते तो कभी बहुत ज़्यादा बोल्ड होने की वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो अपने जन्मदिन पर काटे गए एडल्ट केक की वजह से आलोचना झेल रही थीं कि इसी बीच उनके साथ एक दुर्घटना हो गई. निया का क़ीमती बैग उनकी कार से दिनदहाड़े चोरी हो गया. निया ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने बैग की तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की और साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी!
निया ने पोस्ट में लिखा- मुंबई पुलिस, लोअर परेल सेनापति बापट मार्ग के सिग्नल से मेरी कार से मेरा बैग किसी ने ले लिया है, किसी भी तरह की मदद बहुत मायने रखेगी.
निया की इस पोस्ट पर पुलिस का भी फ़ौरन जवाब आया कि हमने बात समझ ली है, कृपया अपना फोन नंबर इनबॉक्स में शेयर करें, हम जल्द ही फ़ोन करके पूरी जानकारी लेंगे.
निया पुलिस की इस तेज़ी से ख़ासी खुश हुईं और फ़ौरन जवाब देने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया.
निया ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपने बैग की तस्वीर के साथ एक मेसेज शेयर किया है कि मेरे प्यारे बैग के साथ मेरी प्यारी चीज़ें भी खो गईं, मैं बैग को और चीज़ों को बहुत मिस करूँगी!

क्वीन कंगना अब बड़े बड़े पंगे लेने लगीं हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में खुलकर सुशांत और उसके परिवार का साथ दिया और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर सीधा महाराष्ट्र की सरकार से भी पंगा भी मोल ले लिया.
कंगना ने अपनी सुरक्षा मांगी थी aur कहा था कि उन्हें जान को ख़तरा है, कंगना की सुरक्षा के चलते ही जब मुंबई पुलिस की बात आई तो कंगना ने ट्वीट किया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं और मुंबई उन्हें अब pok जैसा लगने लगा है, जिस पर संजय राऊत ने कंगना को सीधे सीधे धमकी दे डाली कि अगर मुंबई में डर लगता है aur पुलिस पर भरोसा नहीं तो वो मुंबई ना लौटें.
बस फिर क्या था कंगना के ट्वीट के बाद अब ट्विटर वार शुरू हो चुकी है. कोई कंगना के फ़ेवर में है तो कोई उनपर निशाना साध रहा है.
इसी बीच अब रेणुका शहाणे भी कंगना के ख़िलाफ़ नज़र आई और उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जिस शहर ने सब कुछ दिया, इतना नाम और सपनों को पूरा किया उसका सम्मान करना ज़रूरी है. यह बेहद दुख की बात है कि आप मुंबई की तुलना pok से करें.
लेकिन कंगना भी कहां रुकने वाली हैं उन्होंने रेणुका के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि किसी जगह के प्रशासन और सरकार की निंदा करना उस जगह की निंदा कैसे हो गई. मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. लगता है आप भी खून के प्यासे उन गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतज़ार कर रही हैं.
इससे पहले सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया था- मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी 🇮🇳
सोनू ने भी कोरोना काल में काफ़ी लोगों की मदद की और उनके फैंस भी काफ़ी बढ़ गए हैं ऐसे में सोनू के ट्वीट पर लोग सोनू की बात से सहमत दिखे लेकिन कंगना के फैंस कंगना की बात को जायज़ ठहरा रहे हैं.
बहरहाल यह लड़ाई अब लंबी चलेगी और कोई बॉलीवुड का साथ देता दिखेगा तो कोई कंगना के साथ पंगा लेता नज़र आएगा.

शाहिद कपूर के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) हैक (Hack) हो गया है. बिग बी के फॉलोवर्स और फैंस उस वक़्त हैरान रह गए, जब अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से अचानक एक के एक बाद एक अजीबोगरीब ट्वीट्स (Tweets) आने लगे.
हैकर्स ने बिग बी का अकाउंट सोमवार की रात हैक कर लिया और उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तस्वीर लगा दी. इसके साथ ही हैकर्स ने बायो भी बदल दिया और उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया. अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा,” ये पूरी दूनिया के लिए एक ज़रूरी संदेश है. हम टर्किश फुटबॉलर के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के रवैया की निंदा करते हैं. हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं. हैकर ने आगे लिखा- हम बता दें कि एक बड़ा साइबर अटैक होने वाला है. इसके बाद हैकर ने अपना लोगो शेयर किया है. हैकर ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया है. हैकर ने लिखा- एक्टर, खैर कुछ लोग अभी भी ऐसा कहते हैं. पाकिस्तान को प्यार.
पाकिस्तान समर्थित तुर्की के टर्किश साइबर आर्मी ‘अयिल्दिज़ टिम’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने अमिताभ के ट्विटर अकाउंट से तुर्की और पाकिस्तान से जुड़े संदेश पोस्ट किए गए. हालाकि बाद में अमिताभ का ट्विटर अकाउंट रिकवर कर लिया गया और हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी हटा दिए गए. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं और उनके 3.74 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
आपको याद दिला दें कि अमिताभ बच्चन से पहले उनके बेटे अभिषेक बच्चन का अकाउंट हैक किया गया था और हैकर ने उनके अकाउंट से सीरियन वार व वहां के रिफ्यूज़ी के बारे में ट्वीट किया था. ज़्यादातर हैकर तुर्की से होते हैं और वे युद्ध से बारे में अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए इंडियन सेलेब्रिटीज़ का टार्गेट करते हैं. हालांकि हैक होने के कुछ घंटे के अंदर ही उनका अकाउंट रिकवर लिया गया था. वैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का अकाउंट हैक होना कोई नहीं बात नहीं है. इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारों का अकाउंट भी हैक किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः इस एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Wants To Romance This Actor)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से तो उनका छत्तीस का आंकड़ा है. वे आए दिन उनके खिलाफ कोई न कोई बयान देती रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म गली बॉय में आलिया का प्रदर्शन बहुत सी औसत दर्जे का था और उनकी एक्टिंग की तुलना मेरी फिल्म मणिकार्णिका से करना मेरी बेइज़्जती होगी, उसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को काफ़ी ट्रोल भी किया गया.. हालांकि आलिया भट्ट ने इस मामले में समझदारी से जवाब देते हुए कहा था कि अगर कंगना को मेरी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी, तो मैं आगे से और अच्छा काम करने की कोशिश करूंगी.
लेकिन लगता है कि भट्ट और रनौत के बीची छिड़ी शब्दों की जंग जल्दी नहीं खत्म होने वाली. इस लड़ाई में एक तरफ़ महेश भट्ट, सोनी राजदान और आलिया भट्ट हैं, तो दूसरी तरफ कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हैं, जो सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं. यह जंग 24 घंटे पहले टि्वटर पहले शुरू हुई और लगता है कि यह लड़ाई जल्द खत्म नहीं होने वाली. सोनी राजदान ने कंगना पर आरोप लगाया कि,”मुझे समझ नहीं आता कि उसका अजेंडा क्या है? मेरे पति महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया, लेकिन उनका एहसान मानने की बजाय वो उल्टा उनकी बेटी पर ही हमला करती रहती है.” जिसके जवाब में कंगना की बहन रंगोली के एक के बाद एक ट्वीट करके भट्ट परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि महेश भट्ट ने उनकी बहन कंगना पर फिल्म वो लम्हें की स्क्रीनिंग के दौरान चप्पल फेंका था. रंगोली ने ट्वीट करके लिखा कि,” सोनी जी, मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी बहन कंगना को ब्रेक महेश भट्ट ने नहीं, बल्कि अनुराग बासु ने दिया था. महेश भट्ट जी अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करते थे. आप एक बात नोट कर लीजिए वो उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक नहीं थे. वो लम्हें में बाद कंगना महेश भट्ट द्वारा लिखी हुई फिल्म धोखा में काम करने से इंकार कर दिया था, जिसमें महेश भट्ट चाहते थे कि कंगना सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाए. जब कंगना ने यह रोल करने से मना कर दिया तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने न सिर्फ कंगना पर चिल्लाया, बल्कि वो लम्हें के प्रीमियर पर कंगना को चप्पल फेंककर मारा था. उन्होंने कंगना को पिक्चर नहीं देखना दिया. इस बेइज्जती के कारण कंगना रात भर रोई थी. उस समय कंगना की उम्र केवल 19 साल थी.” ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार, सोनी राजदान ने वो ट्वीट डिलीट कर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके पति ने कंगना को बॉलीवुड में एंट्री दी थी.
इसके अलावा रंगोली और सोनी राजदान के बीच एक और विषय पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले सोनी राजदान ने ट्वीट करके भारत को लोगों को देश में फैली नफरत के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. जिसके जवाब में रंगोली ने मंगलवार को कहा कि उन लोगों को देश के लोगों से वोट करने की अपील करने का कोई हक़ नहीं है, जो इस देश के नागरिक ही नहीं है. आपको बता दें कि रंगोली का इशारा सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की तरफ़ था. दोनों के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.
रंगोली के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा कि लोगों को वोट देने की अपील करने का नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है. हम सभी सबसे पहले इंसान हैं. मैं सहिष्णुता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी और मुझे वोट करने की अपील करने का पूरा हक है, क्योंकि मेरे पिता भारतीय थे और मैं इस देश में तीन साल की उम्र से रह रही हूं और मेरे पास ओवरसीज़ सिटिज़न इंडियन का कार्ड है. अगर मेरी मेहनत की कमाई इस देश के भले के लिए इस्तेमाल की जाती है तो मुझे अपने विचार रखने का पूरा हक है.

सिंधु ने रचा इतिहास
जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में बैडमिंटन सितारा पीवी सिंधु ने पहली बार इसके एकल फाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बना दिया. अब तक यह कारनामा किसी प्लेयर ने नहीं किया था. वे इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन फाइनल में पहुंचनेवाली पहली भारतीय हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 2 प्लेयर जापान की अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में साइना नेहवाल चीनी ताइपे की नंबर वन खिलाड़ी ताई जू यिंग से हारकर कांस्य पदक ही पा सकीं. फाइनल के लिए सिंधु को हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं. हमें यक़ीन है कि हम गोल्ड ज़रूर जीतेंगे. ऑल द बेस्ट!
बहनों का प्रशंसनीय कार्य
राजस्थान के जोधपुर की बहनों ने केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशंसनीय कार्य किया. उन्होंने भाइयों को राखी बांधकर उपहार के तौर में चेक लिए और उसे केरल पीड़ितों की मदद के लिए भेज दिया. वाकई बहनों का यह क़दम सराहनीय है.
इस दिन की अन्य सुर्खियां
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनकी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी बांधी. वे उन्हें आरएसएस कार्यकत्ता के दिनों से जानती हैं और पिछले चौबीस सालों से राखी बांध रही हैं.
* हमारे फौजी भाइयों के लिए बच्चों ने पंद्रह हज़ार राखियां भेजीं.
* आर्मी चीफ बिपिन रावतजी को उत्तराखंड व तमिलनाडु के बच्चों ने राखी बांधी.
* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांधी.
* इस ख़ास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्रजी ने ट्विटर पर 55 महिलाओं को फॉलो किया, जिनमें कर्णम मल्लेश्वरी, सानिया मिर्ज़ा, शीला भट्ट, कोएना मित्रा, पीटी ऊषा, अश्विनी पोनप्पा आदि हैं. ट्विटर पर मोदीजी के चार करोड़ 37 लाख फॉलोअर्स हैं.
बायोफ्यूल से पहली उड़ान
भारत में पहली बार बायोफ्यूल से हवाई जहाज उड़ाकर इसका कामयाब परीक्षण किया गया. स्पाइसजेट के इस प्लेन ने देहरादून से दिल्ली तक की यात्रा 45 मिनट में पूरी की. बायोफ्यूल से उड़ान की लागत में बीस प्रतिशत की कमी आएगी. पेट्रोलियम विज्ञानी अनिल सिन्हा ने साल 2012 में जट्रोफा के बीज के कच्चे तेल से बायोफ्यूल बनाने की टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराया था. इस परीक्षण प्लेन में इस्तेमाल किया गया फ्यूल उन्हीं की तकनीकी देखरेख में बना है. साथ ही इसे सफल बनाने के लिए बीस लोगों ने डेढ़ महीने तक दिन-रात मेहनत की. यदि प्लेन में बायोफ्यूल इस्तेमाल होने लगा, तो हर साल चार हज़ार टन कार्बन डाई ऑक्साइड एमिशन की बचत होने का अनुमान है. इसके अलावा ऑपरेटिंग लागत भी सत्रह से बीस प्रतिशत तक कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: न्यूज़ टाइम- आज की 5 ख़ास ख़बरें… (Today’s Updates: Top 5 Breaking News)
ज़रूरी होगा चिप डेबिट कार्ड
आरबीआई ने देशभर के सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी अकाउंट होल्डर को केवल चिप आधारित पिन स्वीकार्य डेबिट कार्ड ही दें. इसी कड़ी में एसबीआई बैंक ने पहल करते हुए अपने सभी कस्टमर से कहा है कि वे मैग्नेटिक पट्टीवाले डेबिट कार्ड को 31 दिसंबर से पहले चिप आधारित ईएमवी डेबिट कार्ड से बदल लें. खाताधारकों को इस बात से आश्वस्त किया गया है कि इसके लिए बैंक उनसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लेगा. ध्यान दें कि समय रहते सभी इस ज़रूरी बदलाव को कर लें, वरना वे एटीएम से पैसों की लेनदेन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि एटीएम मशीन पुराने कार्ड एक्सेप्ट नहीं करेगी. खाताधारक इसे अपने बैंक की शाखाओं में जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग द्वारा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पुराने गीत की याद दिलाता नया गीत...
फिल्म सुई धागा में पपॉन द्वारा गाया गाना चाव लागा बरबस पुराने हिट गाने मोह मोह के धागे की याद दिलाता है. पपॉन ने उसे उसी अंदाज़ में गाया भी है. संगीत अनु मलिक का है. वैसे आपनी जानकारी के लिए बता दे कि यशराज बैनर तले बनी दम लगाके हईशा में भी इसी जोड़ी ने कमाल दिखाया था. उसी की अधिकतर टीम सुई धागा में भी है. सरकार की मेक इन इंडिया थीम पर बनी अनुष्का शर्मा व वरुण धवन अभिनीत व शरत कटारिया द्वारा निर्देशित सुई धागा हाल ही में अपने प्रोमो, ट्रेलर, गाने आदि से इस कदर चर्चा में है कि हर किसी को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. एक बेरोज़गार से रोज़गार बने आम इंसान के संघर्ष को दर्शक कितना पसंद करते हैं, देखना दिलचस्प होगा.
– ऊषा गुप्ता

अमिताभ और जया बच्चन की शादी को 45 वर्ष पूरे हो गए. इस अवसर पर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और जान-पहचानवालों ने उन्हें बधाई दी. सबको धन्यवाद करते हुए बिग बी ने अपनी और जया की पुरानी पिक्चर शेयर की, जिसमें अमिताभ जया को फूल दे रहे थे.
अभिषेक ने अपने मम्मी-पापा को इंस्टाग्राम पर विश किया. उन्होंने दोनों की मूवी की पिक शेयर की.
T 2825 – They that give love and send greetings on our 45th marriage anniversary .. my gratitude and love .. 🙏🙏🙏🙏🙏❤️
स्नेह और आदर उन सब को , जिन्होंने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पे बधाई भेजी है ,, अनेक अनेक धन्यवाद pic.twitter.com/vPoCtwNqSz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2018
ये भी पढ़ेंः फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार की विराट कोहली की यह चुनौती… कहा- चैलेंज एक्सेप्टेड विराट! (Challenge Accepted Virat: Will B Sharing My Own #FitnessChallenge Video Soon-PM Modi)
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने खेल और बॉलीवुड की हस्तियों को टैग किया था और उनसे अपील की थी कि देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान में वे सबको प्रेरित करें.
राठौड़ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी ये चैलेंज दिया था और विराट ने खेल इस चैलेंज को स्वीकार भी किया.
विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा… मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई को यह चैलेंज दे रहा हैं.
दिलचस्प बात यह है कि विराट के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया- चैलेंज स्वीकार है विराट. जल्द ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा.
ग़ौरतलब है कि राठौड़ ने हम फिट तो इंडिया फिट हैशटैग से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया है. ट्विटर पर अपलोड वीडियो में राठौड़ ख़ुद अपने दफ्तर में ही व्यायाम करते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग राठौड़ की इस मुहिम की काफ़ी प्रशंसा कर रहे हैं और इसे अच्छा-ख़ासा रेस्पॉन्स भी दे रहे हैं.
आप भी पढ़ें इन सभी के ट्टीट्स
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video 😀and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in🥊 pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. 😀 #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
यह भी पढ़ें: विराट कोहली चाहते हैं कि उनके बच्चे हों, लेकिन इस शर्त पर…

जहां हम सभी विराट और अनुष्का की परियों की शादी के पिक्स देखने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर एक और एेक्ट्रेस अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की. जिन्होंने हेट स्टोरी 2 और वेलकम बैक जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि कोई भी उनके पति के बारे में ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन सुरवीन ने एक बड़ी घोषणा आज सुबह ट्वीटर पर की. उन्होंने लिखा कि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ के बीच में, प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी. हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार यह पता चला कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर चुकी थी.
सूत्रों के अनुसार सुरवीन 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अक्षय से एक मुलाकात की औ जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
बता दें कि सुरवीन ने टीवी से अपने करियर क शुरुआत की. टीवी पर उन्होंने 2003 से 2007 के बीच ‘कहीं तो होगा’ सीरियल में काम किया. सुरवीन ने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘काजल’ में भी अभिनय किया. आखिरी बार उन्होंने टीवी पर अनिल कपूर का आने वाला शो ’24’ में काम किया था.
सुरवीन ने बॉलीवुड में पहली बार 2011 में ‘हम तुम शबाना’ से एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्मों में अभिनय किया. सुरवीन की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘पार्च्ड’ थी, जिसमें उनकी को-स्टार राधिका आप्टे और तनिष्ठा चटर्जी थीं. उन्होंने अनुराग कश्यप और तिस्का चोपड़ा के साथ शॉर्ट फिल्म भी किया है.
ये भी पढ़ेंः Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक

वीरेंद्र सहवाग का यह क्रिसमस विश आपको करेगा ख़ूब एंटरटेन… (Virendra Sehwag Turns Santa On Christmas)
- वीरू अपने अलग अंदाज़ और ख़ास ट्वीट्स के लिए काफ़ी फेमस हैं और क्रिसमस के दिन उन्होंने जिस अंदाज़ में सबको विश किया, उसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे…
- उन्होेंने सैंटा के अपने लुक के साथ लिखा है- मेरी क्रिसमस, तेरी क्रिसमस, सबकी क्रिसमस!
- यह पिक्चर और मैसेज उन्होंने अपनी सभी सोशल साइट्स भी शेयर भी की है.
- जी हां, आप ख़ुद ही देख लीजिए…
Merry Christmas,Teri Christmas ,Sabki Christmas ! pic.twitter.com/tjtmzLHkCB
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 25, 2016
यह भी पढ़ें: कोमल मन और अटल इरादे… जानें अटलजी की ये दिलचस्प बातें…

17 दिसंबर को रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने 39वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’souza) ने उन्हें $80,000 (लगभग 51 लाख) की कार (Tesla SUV Car) तोहफे में दी . रितेश ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तो बीवी जानती है कि 40 साल के बर्थडे बॉय को 20 साल का कैसे महसूस कराया जाए.”
जेनेलिया ने ट्विटर पर पति के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. सबसे पहले बात करते हैं जेनेलिया के प्यार भरे संदेश के बारे में. उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे रितेश. मेरा सब कुछ होने के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी में आने और मेरा प्यार बनने के लिए धन्यवाद. तुम सदा के लिए मेरे रहोगे.”
पत्नी से प्यारा सा बर्थडे विश पाकर रितेश भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने जेनेलिया का रिप्लाई करते हुए कहा,” मैं चाहता हूं कि अगले जन्म में भी तुम ही मेरी लाइफ पार्टनर बनो. बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी स्पेशल बनाने के लिए भी धन्यवाद.”
पति-पत्नी का इतना गहरा प्यार देखकर फराह खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा,”मुझे भी जेनेलिया जैसी पत्नी चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः तैमूर अली खान हुए एक साल के! पटौदी पैलेस में शुरू हुआ जश्न

जीटीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने फैशन स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बात ड्रेसिंग की हो या मेकअप की, वे हमेशा एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं.
लेकिन इस बार उनका एक्सपेरिमेंट उनके बहुत से फैन्स को पसंद नहीं आया. आपको बता दें कि निया ने हाल ही में फोटोशूट करवाया था और उसके तुरंत बाद वे प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस Alchemy Films की फर्स्ट एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन पर पहुंच गई थीं. उस समय निया व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट लॉन्ग टॉप में नजर आईं. अपने लुक को डिफरेंट टच देने के लिए उन्होंने ब्लू लिपस्टिक अप्लाई की थी. उन्होंने अपने इस लुक की पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. बहुत से लोगों को उनका यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया.जिसके चलते उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें लगता है कि निया ने ‘एक इंक पेन को निगल लिया है. कुछ ने उनपर ऐश्वर्या राय बच्चन के कांन्स लुक को ग़लत ढंग से कॉपी करने का इल्जाम लगाया, तो कुछ ने उन्हें बंदरिया भी कहा.
लेकिन निया भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए साबित कर दिया कि उनके लिए किसी की राय मायने नहीं रखती है. निया ने लिखा कि, Just the way you won’t like! (बिल्कुल वैसा, जैसा आपको पसंद नहीं है)
आपको बता दें कि निया को एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब भी दिया गया है. वे आख़िरी बार कलर्स टीवी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखी थीं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत फैन्स फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ेंः ‘संदीप और पिंकी फरार’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, अर्जुन कपूर बने पुलिसवाले