- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Very Short Gym Shorts”
Home » Very Short Gym Shorts”

हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के टॉक शो (Talk Show) वोग बीएफएफ में पहुंची थीं. जहां कैटरीना से उस सेलिब्रिटी का नाम बताने के लिए कहा गया जिसका जिम लुक (Gym Look) उन्हें ओवर द टॉप लगता है. जिसके जवाब में कैटरीना ने कहा, “मैं जाह्नवी (Janhvi) के बहुत ही ज्यादा छोटे जिम शॉर्ट्स (Very Short Gym Shorts) को लेकर चिंतित हूं. वह मेरे जिम में भी आती है, तो हम अक्सर वहां साथ होते हैं. मैं कभी-कभी उसे लेकर चिंतित हो जाती हूं.“
सोनम की इस टिप्पणी के बाद ये समझा गया कि कैटरीना के बयान के बाद वो अपनी चचेरी बहन जाह्नवी कपूर के बचाव में आगे आई हैं. लेकिन इसके बाद सोनम ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर जाकर मामले में अपनी सफाई दी. सोनम ने साफ़ किया कि वो अपनी दोस्त कैटरीना के बयान पर जाह्नवी का बचाव नहीं कर रही थी. बल्कि ये तो ये तो उनके और जाह्नवी के बीच का मजाक है. सो ऐसे में कोई ड्रामा ना करे. सोनम जल्द ही फिल्म ‘द जोया फैक्टर‘ में नजर आएंगी. जबकि कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म कैटरीना के संग सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ेंः शादी में सुहाना का साड़ी लुक हुआ वायरल, देखें पिक्स, वीडियो ( Suhana Khan Hot Pics In Saree)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.