- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Vicky Jain
Home » Vicky Jain

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में अंकिता ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बर्फीली वादियों में विंटर वेकेशन का लुत्फ उठाती नज़र आ रही हैं. विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ में अंकिता लोखंडे न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंट के साथ वेकशन एन्जॉय करती दिख रही हैं, बल्कि वो बर्फीली वादियों के बीच विक्की जैन की बाहों में भी नज़र आ रही हैं. भले ही यह फोटोज़ पुरानी हो, लेकिन जैसे ही अंकिता ने इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया, ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और फैन्स इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.
अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- वापस चलें क्या? इन खूबसूरत तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं. यह लव बर्ड बर्फ से ढके पहाड़ों में आनंद लेता दिख रहा है. मोटी विंटर जैकेट, डेनिम और जूते पहनकर यह कपल बर्फीली वादियों का अपने रोमांस से तापमान बढ़ा रहा है. ये दोनों विंटर वेकेशन की इन तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर के फैन्स के लिए दिया स्पेशल मैसेज (Ankita Lokhande Pays Tribute to Sushant Singh Rajput and Gives Special Message to Late Actor’s Fans)
इसके अलावा भी अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिनमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की भांजी को गोद में लेकर डांस करती हुई दिख रही हैं. अंकिता का ये क्यूट अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आया.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंकिता अक्सर अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. वो कभी अपने ट्रेडिशनल लुक तो कभी ग्लैमरस लुक और कभी-कभी अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं. अपने चाहने वालों के बीच अंकिता काफी फेमस हैं और उनकी दीवानगी का यह आलम है कि फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करना पसंद करते हैं.
अंकिता के वर्क लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में टैलेंट हंट रियालिटी शो ‘आईडिया ज़ी सिनेस्टार’ से की थी. इसके बाद उन्हें छोटे पर्दे पर पहला और सबसे बड़ा ब्रेक मिला एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से. इस शो में अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस शो से वो करीब पांच साल तक जुड़ी रहीं और उनके फैन्स के बीच वो अर्चना के तौर पर फेमस हुईं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित रेड कार्पेट पर कुछ यूं चमके टीवी के ये सितारे (From Ankita Lokhande, Shraddha Arya, Shabbir Ahluwalia, Sriti Jha To Chetan Hansraj- TV stars Walk Over The Red Carpet)
इसके बाद साल 2011 में अंकिता को डांस रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा सीज़न 4’ में देखा गया. इसी साल वो ‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई भी दिखीं. फिर अंकिता ने एकता की एक मिनी सीरीज़ ‘एक थी नायका’ में प्रज्ञा का किरदार निभाया था. छोटे पर्दे पर जलवे बिखेरने के बाद उन्होंने फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्हें इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘बागी 3’ में श्रद्धा कपूर की बहन के किरदार में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख नज़र आए थे.
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी मांगी और माफी मांगने की वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई ये घटनाएं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि अंकिता लोखंडे को अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगनी पड़ी. ये है पूरा मामला…
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी क्यों मांगी?
अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी मांगने की वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई घटनाएं, जिनकी वजह से विकी जैन को लोगों की नफरत झेलनी पड़ी थी. दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विकी को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण विकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया, ताकि लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट ना कर सकें. इसके बावजूद लोग पुरानी पोस्ट पर ही विकी के लिए नफरत भरे कमेंट्स करने लगे. अंकिता के प्यार की खातिर विकी ने सबकुछ चुपचाप सहा इसलिए अंकिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक प्यारा का मैसेज भी लिखा. बता दें कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके कुछ सालों बाद अंकिता की जिंदगी में मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन आए. खबरों के अनुसार, दोनों इस साल के अंत तक शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के लिए लिखा ये प्यारा-सा मैसेज
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर विकी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. अंकिता ने लिखा, ‘अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मैं शब्दों का चुनाव नहीं कर पा रही हूं. जब मैं हम-दोनों को साथ देखती हूं तो एक बात मेरे दिमाग में आती है, और वो ये है कि मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी ज़िंदगी में एक दोस्त, एक पार्टनर और एक सोलमेट की तरह भेजा. ऐसा शख्स बनने के लिए शुक्रिया, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है. मेरी सभी परेशानियों को अपना बनाने और मदद के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए शुक्रिया! मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया! सबसे जरूरी बात मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं तुम्हें सॉरी कहती हूं, क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना झेलनी पड़ी जो कि तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते. शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन हमारा बॉन्ड लाजवाब है. लव यू’
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और हाल ही में कंगना रनौत की मणिकार्णिका के जरिए बॉलीवुड में कदम रखनेवाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सितारे बुलंदी पर हैं. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को ख़ूब सराहा गया. एक तरफ अंकिता का करियर बुलंदी पर है, वहीं पर्सनल लाइफ भी पटरी पर चल रही है. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे विकी जैन (Vicky Jain) को डेट (Date) कर रही हैं. पिछले दिनों दोनों लवबर्ड्स अपने किसी फ्रेंड की शादी में शामिल हुए. वहां दोनों ने जमकर डांस किया. इस मौक़े पर अंकिता ने लाइट कलर की साड़ी पहन रखी थी और विकी जैन के कुर्ते पर रंग भी उसी से मिलता-जुलता था. बॉयफ्रेंड के साथ डांस करते-करते अचानक अंकिता ने ख़ुश होकर उन्हें सबके सामने किस कर लिया. अंकिता की ख़ुशी उनके चेहरे से साफ-साफ झलक रही थी. आप भी देखिए वीडियो…
View this post on Instagram@lokhandeankita dancing with boyfriend Vicky at a wedding #ankitalokhande #vickyjain #arjunbijlani
A post shared by It's TV Time (@itstvtimeofficial) on
आपको बता दें कि विकी जैन और अंकिता की दोस्ती की खबरें पिछले साल से सुनने में आ रही हैं. हालांकि अंकिता ने शुरुआत में इससे पूरी तरह इंकार कर दिया था, लेकिन इस साल एक इंटरव्यू में अंकिता ने विकी के साथ अपने रिलेशन को स्वीकारते हुए कहा था,” वो बहुत अच्छा इंसान है. बिलासपुर में उसका बिजनेस हैं. हां, मुझे उससे प्यार है और इसके आगे क्या होगा, वो आपको आनेवाले समय में पता ही चल जाएगा.” शादी के प्लान्स के बारे में बताते हुए अंकिता ने कहा, ” जब भी मैं शादी करूंगी, सबको पता चल जाएगा. फिलहाल मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है. अभी मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं.”
आपको याद दिला दें कि अंकिता लोखंडे काफी सालों तक बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं. दोनों एक साथ एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में काम करते थे. वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बाद में सुशांत सिंह ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए शो छोड़ दिया, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप चलता रहा. दोनों ने एक साथ लगभग 6 साल बिताए.
जनवरी 2016 में ये खबरें आने लगी के ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैन्स को निराश कर दिया था. जिसे बाद में इस कपल ने स्वीकार भी कर लिया. दरअसल, कहा जाता है कि अंकिता, सुशांत के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन वे अभी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. सुशांत अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. लेकिन सुशांत इसे नकारते हुए ट्वीटर पर लिखा था कि ऐसी कोई बात नहीं थी. ये सिर्फ एक दूसरे को समझने की बात होती है. दोनों में इस चीज की कमी हो गई थी और इसलिए रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के काफी दिनों बाद तक अंकिता डिप्रेशन में रहीं. पर अब वे नॉर्मल लाइफ में वापस आ गई हैं.
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

क़रीब 6 साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद ‘पवित्र रिश्ता’ की फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह का नाम कृति सेनन से जुड़ा और अब ख़बर है कि सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे मुंबई के बड़े बिज़नेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं. ख़बरों की मानें तो दोनों के बीच नज़दीकियां पिछले साल होली सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान बढ़ी थी.
यहां दिलचस्प बात तो यह है कि अंकिता और उनके कथित बॉयफ्रेंड विक्की जैन एक ही सोसायटी में रहते हैं और कई मौकों पर साथ नज़र भी आते हैं. बता दें कि विक्की जैन स्पोर्ट्स रियलिटी इंटरटेनमेंट शो बॉक्स क्रिकेट लीग की मुंबई टीम के को-ओनर हैं. ख़बरों के मुताबिक़ दोनों एक-दूसरे के लिए काफ़ी सीरियस भी है.
बता दें कि अंकिता और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल में थे और इस सीरियल के सेट से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. 6 साल तक दोनों लिव इन रिलेशन में रहे और फिर दोनों की राहें जुदा हो गईं. बात करें अंकिता के करियर की तो वो जल्द ही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत के साथ नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: टीवी की मशहूर दया भाभी ने पहली बार दिखाई अपनी बेटी की झलक
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00