Close

OMG! ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक को नायरा से हुआ इश्क वाला लव! (OMG! ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Actor Mohsin Khan Is Dating Co-Star Shivangi Joshi)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन ख़ान शो में नायरा की भूमिका निभा रही शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं. जी हां! अब ये रील लाइफ कपल यानी मोहसिन ख़ान और शिवांगी जोशी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं. 1 Mohsin-Shivangi हालांकि दोनों के अफेयर की ख़बरें काफी लंबे समय से सुनाई दे रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया. लेकिन अब लग रहा है जैसे मोहसिन ख़ान अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते को छुपाना नहीं चाहते. 3 Mohsin-Shivangi किसी ने सच ही कहा है, जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं तो वे सारे दुनिया को भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ क्यूट कपल मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के साथ, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ क्या थामा, फिर उन्हें दुनिया की कोई खबर नहीं रही. 5 Mohsin-Shivangi हालांकि शिवांगी की मां को जब इस बात का पता चला कि वो मोहसिन को डेट कर रही हैं, तो उन्होंने शिवांगी पर नज़र रखनी शुरू कर दी, वो सेट पर भी आने लगीं, लेकिन इश्क किसी के रोके कहां रुकता है. 2 Mohsin-Shivangi स्टार प्लस पर आने वाले इस शो की कहानी अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (रोहन मेहरा) की शादी से शुरू हुई थी, लेकिन अब शो में अक्षरा सास बन गई हैं और हिना खान की जगह पारुल चौहान अक्षरा का किरदार निभा रही हैं. साथ ही लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में कई नए किरदार आ गए हैं. 4 Mohsin-Shivangi  

Share this article

OMG! अक्षरा के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ने पर फैन्स ने दी धमकी! (OMG! Akshara Fans Have Threatened To Kill Themselves If Quit The Show!)

पिछले 8 सालों से दर्शकों की चहेती अक्षरा यानी हिना ख़ान ने आख़िरकार ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन हिना के फैन्स उनके शो छोड़ने से ख़ासे नाराज़ हैं. कई फैन्स ने तो ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी दे डाली है. हिना अपने फैन्स के प्यार और दुख को अच्छी तरह समझती हैं. हिना का कहना है कि वो जानती हैं कि वो अपने फैन्स के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के माध्यम से पिछले 8 सालों से जुड़ी हैं, लेकिन फैन्स का ख़ुद को ख़त्म कर देने के बारे में सोचना भी ग़लत है. hina-khan क्या हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में लौटेंगी? हिना का कहना है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में उनके किरदार के हर शेड्स दिखाए जा चुके हैं. अब तो सीरियल में अक्षरा का रोल भी ख़त्म हो चुका है इसलिए हिना शो में नहीं लौटेंगी. हिना कहती हैं कि वो अब टीवी पर कुछ अलग करना चाहती हैं, उनके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कॉमेडी या अन्य रियालिटी शोज़. Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai-Episode-Written-Updates-3

Share this article

OMG! ये रिश्ता क्या कहलाता है से अक्षरा की हुई बिदाई, एंट्री हुई पारुल की! (OMG! Ye Rishta Kya Kehlata Hai: Hina Khan’s Exit And Parul Chauhan’s Entry!)

स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अब अक्षरा यानी हिना ख़ान की बिदाई हो रही है और शो में उनकी जगह एंट्री मिल रही है 'बिदाई' सीरियल की रागिनी यानी पारुल चौहान को. Featured बता दें कि हिना को अब दर्शक बिग बॉस (Big Boss 10) में देख सकेंगे. कहा जा रहा है कि हिना ख़ान को बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल रही है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के पति का किरदार निभानेवाले करन मेहरा ने भी ये शो पहले ही छोड़ दिया था और इसी शो में उनके बेटे का किरदार निभानेवाले रोहन मेहरा ने भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बिदाई ले ली थी. अब अक्षरा भी शो छोड़कर जा रही हैं. ख़ास बात ये है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के ये तीनों किरदार यानी करन मेहरा, रोहन मेहरा और हिना ख़ान अब बिग बॉस (Big Boss 10) में नज़र आएंगे. DSC_0145 हिना और पारुल का संयोग! हिना ख़ान और पारुल चौहान के संयोग की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल हुआ यूं कि पारुल चौहान जब बिदाई सीरियल कर रही थी, तब इस शो के निर्माता राजन शाही ने हिना को बिदाई के सेट पर बुलाया और बिदाई की टीम से उनका परिचय कराया. तब पारुल ने राजन शाही से हिना की ख़ूब तारीफ़ की थी. पारुल को हिना की मासूमियत बहुत पसंद आई थी. और अब एक बार फिर पारुल और हिना एक ही शो के सेट पर मिल रहे हैं. पारुल का कहना है कि उन्हें हिना के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हैं. DSC_0134

Share this article