18 की हुईं ‘फालतू’ की लीड एक्ट्रेस निहारिका चौकसे, धमाकेदार बर्थडे पार्टी में पहुंची ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की पूरी स्टार कास्ट, लेकिन हर्षद चोपड़ा ने चुराई लाइम लाइट (‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Cast Attend Niharika Chouksey’s Birthday Bash, Harshad Chopda’s Cuteness Winning Hearts, See Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी एक्ट्रेस निहारिका चौकसे 20 अप्रैल 2023 को हो गई हैं 18 साला की और उनकी बर्थडे पार्टी भी काफ़ी शानदार रही. उनकी बर्थडे पार्टी में ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी स्टार कास्ट पहुंची. निहारिका ने ये रिश्ता में अभिमन्यु की बहन का रोल प्ले किया था और फ़िलहाल वो टीवी शो फालतू में लीड रोल कर रही हैं.
निहारिका के बर्थडे बैश में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, करिश्मा सावंत, अमि त्रिवेदी ने ख़ास तौर से शिरकत की और खूब रंग जमाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं जिनमें साफ़ नज़र आ रहा है कि सबने काफ़ी एंजॉय किया.
निहारिका ने कैप्शन में लिखा है- पुराने दोस्त, नई यादें. एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी गाउन पहना हुआ था और हर्षद ने काफ़ी क्यूट पोज़ दिए जिन्हें देखकर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. प्रणाली को भी बहुत तारीफ़ें मिल रही हैं, तो वहीं निहारिका के लिए भी फैन्स कह रहे हैं कि पुरानी निष्ठा नई फालतू. फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं इन पिक्चर्स को और उनको हर्षद और निहारिका के भाई-बहन वाली केमिस्ट्री फिर दिखाई दी.
Link Copied
CONGRATULATIONS: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह बनीं मां, दिया बेटे को जन्म (CONGRATULATIONS! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Mohena Kumari blessed with a baby boy)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
भारती सिंह और गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी के बाद एक और टीवी ऐक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंजी हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कीर्ति और 'डांस इंडिया डांस' की कंटेस्टेंट टीवी ऐक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह के घर गूड़ न्यूज़ ने दस्तक दी है. मोहिना कुमारी मां बन गई हैं. मुंबई के एक अस्पताल में मोहिना ने बेटे को जन्म दिया है.
हालांकि मोहिना ने अब तक खुद ये गूड़ न्यूज़ शेयर नहीं की है, लेकिन एक न्यूज़ पोर्टल ने ये न्यूज़ शेयर की है, जिसके बाद फैन्स लगातार अपनी फेवरेट ऐक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं.
मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. मोहिना अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी और डेली रूटीन से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहीं. इतना ही नहीं ऐक्ट्रेस ने इस दौरान भरतनाट्यम डांस रिहर्सल्स भी की थी, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
हाल ही में मोहिना कुमारी सिंह की गोदभराई की रस्म भी हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके बाद मोहिना कुमारी सिंह का वर्चुअल बेबी शावर भी हुआ, जिसमें उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां देने के साथ-साथ खूब सारी ब्लेसिंग भी दीं. इस वर्चुअल बेबी शावर वीडियो मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था, जिसमें वह फैंस को धन्यवाद कहती नजर आई थीं. इसी वीडियो में मोहिना ने बताया था कि वो अपनी प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज पर हैं और बेबी का वेट कर रही हैं.
बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह ने साल 2019 में सुयश रावत संग शादी रचाई थी, जिसके बाद ग्लैमर वर्ल्ड को बाय-बाय करके देहरादून में सेटल हो गई. हालांकि ऐक्टिंग से दूर जाने के बावजूद वो सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से कनेक्टेड रह्ती हैं और अक्सर यू-ट्यूब पर खूबसूरत ब्लॉग शेयर करती रहती है. ऐक्ट्रेस शादी के 3 साल बाद मां बनी हैं, जिससे वो और उनकी फैमिली बेहद खुश हैं. फिलहाल फैन्स को इन्तजार है कि ऐक्ट्रेस खुद ये न्यूज़ कब शेयर करती हैं.
Link Copied
जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कांची सिंह को ऑनस्क्रीन भाई से हो गया था प्यार, ऐसे हुई थी रोहन मेहरा संग लव स्टोरी की शुरुआत (When Kanchi Singh of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fell in Love With Her Onscreen Brother, Know-How Her Love Story Started with Rohan Mehra)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 13 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में लीप के साथ इसके कलाकरों में भी बदलाव देखने को मिले, बावजूद इसके इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस सीरियल में नज़र आ चुके सभी कलाकारों को इसी शो के ज़रिए खूब नाम और शोहरत मिली है. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी और कांची सिंह जैसी अभिनेत्रियों ने इस शो में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
ये रिश्ता की गायू यानी कांची सिंह के भोले-भाले से रूप को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो के दौरान उन्हें अपने ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा से प्यार हो गया था. शो में रोहन ने अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभाया था. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. भले ही दोनों शो में भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में वो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने इस बात की जानकारी सेट से बाहर कभी नहीं आने दी.
गौरतलब है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरु हुई यह लव स्टोरी करीब पांच साल तक चली. रोहन और कांची करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन किसी वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और ब्रेकअप की नौबत आ गई. ब्रेकअप के बाद कांची ने एक बार कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है और वो खुश हैं.
Link Copied
‘बालिका वधू’ में आनंदी बनी ‘नायरा’ शिवांगी जोशी का पहला लुक आया सामने, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(‘Nayra’ Shivangi Joshi’s First Look As Anandi Is Out, Pics Going Viral On Social Media)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीतने वाली शिवांगी जोशी के बारे में कई दिनों से चर्चा थी कि वो अब बालिका वधू में ‘आनंदी’ के किरदार में नजर आएंगी। और अब ये न्यूज़ कन्फर्म हो गई है. जी हां, कलर्स के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू 2’ में शिवांगी जोशी ने बड़ी आनंदी के रूप में एंट्री मार ली है, जिसके शूटिंग सेट से शिवांगी जोशी की तस्वीरें ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.
शो में शिवांगी के अपोजिट ‘ये उन दिनों की बात हैं’ फेम एक्टर रणदीप राय होंगे, जो बड़े जग्या का रोल निभाएंगे. इस जोड़ी को लेकर फैंस के बीच में अभी से एक्साइमेंट पैदा हो गई है. शिवांगी जोशी ने 'बालिका वधू 2' की शूटिंग भी शुरू कर दी है और इस रोल को लेकर वो खुद बेहद एक्साइटेड हैं. शूटिंग के दौरान सेट पर एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती भी नजर आईं. आनंदी के लुक में शिवांगी का नया किरदार फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और उनके फैंस उन्हें जल्द ही आनंदी के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं.
'बालिका वधू 2' में जल्द ही बड़ा लीप आने वाला है. इसके बाद शिवांगी जोशी छोटी आनंदी यानी श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी और एक्टर रणदीप राय बड़े जग्या के रोल में नजर आएंगे. लीप के बाद शो की कहानी कुछ इस तरह से पेश की जाएगी, जिसमें 17 साल की आनंदी को एक निडर और बेपरवाह लड़की के रूप में दिखाया जाएगा, जो अपने सपनों को जीना चाहती है, आजाद रहना चाहती है. लेकिन उसकी जिंदगी अचानक तब बदल जाती है, जब उसके परिवार द्वारा बचपन में किया गया उसका रिश्ता अब उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है.
हाल ही में शो का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें हंसती खेलती आनंदी को दिखाया जाता है और बैकग्राउंड में आवाज़ आती है, ‘दस साल बीत गए बड़ी हो गई है आपकी आनंदी। जिगर से जुड़ा जो बचपन में रिश्ता वो बन गई बेड़ियां। उन बेड़ियों को तोड़ने आ रहा है आनंद बनकर आनंदी का नया सवेरा।’
बता दें कि शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. फिर इसी शो में उन्होंने सीरत का किरदार भी निभाया था और शिवांगी ने बताया था कि जल्द ही वह अपने फैंस को सरप्राइज देंगी और अब आनंदी के रोल में शिवांगी का ये सरप्राइज पाकर फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.
Link Copied
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को शिवांगी जोशी ने कहा अलविदा, दर्शकों से मिले प्यार और सम्मान के लिए जताया आभार (Shivangi Joshi Says Goodbye to ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ She Expressed Gratitude for Love And Respect of Her Fans)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. अब यह शो एक जनरेशन लीप लेने के लिए तैयार है. ऐसे में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के अलावा कई कलाकार शो को अलविदा कहने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2009 में यह सीरियल शुरु हुआ था और पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज़ में से एक रहा है. शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा ने अक्षरा और नैतिक के तौर पर मुख्य भूमिका निभाई थी, फिर जनरेशन लीप के साथ करीब साढ़े पांच साल पहले शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो की कमान संभाली, अब एक बार फिर से शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फाइनल शूटिंग करने के बाद शिवांगी जोशी ने शो को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दर्शकों से मिले प्यार और सम्मान के लिए उनका दिल से आभार जताया है. मोहसिन खान ने हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से अपने आखिरी दिन की फोटोज़ शेयर की थीं और अब शिवांगी जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया है, यानी जनरेशन लीप के साथ ही मोहसिन और शिवांगी द्वारा निभाए गए कार्तिक और नायरा की जोड़ी अब शो में नहीं दिखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेल लीड के लिए हर्षद चोपड़ा को लिया गया है.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा कि इस शो में नायरा और सीरत की भूमिका निभाने के लिए मुझे दर्शकों का जो असीम प्यार और सम्मान मिला है, मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. राजन शाही सर, स्टार प्लस, शो और मेरे सह-कलाकारों, इसके साथ इसे बनाने वाले अविश्वसनीय लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और यादगार पल दिए हैं. आज मैं जो भी हूं, आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सुंदर, ऐतिहासिक और अविश्वसनीय चीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिलना दुर्लभ है और आखिर में नायरा और सीरत के किरदार को प्यार देने और अब तक की हमारी जर्नी में साथ देने के लिए हमारे शुभचिंतकों का धन्यवाद. मैं इसे बहुत ज्यादा मिस करूंगी. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाने के बाद शिवांगी जोशी की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फैंस ने मोहसिन खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
गौरतलब है कि शिवांगी जोशी से पहले टीवी के चॉकलेटी बॉय मोहसिन खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया. शूटिंग पूरी होने के बाद सेट पर मोहसिन खान का जबरदस्त फेयरवेल किया गया और केक काटा गया. उन्होंने सेट से अपने आखिरी दिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की और राजन शाही को स्पेशल थैक्स देते हुए कहा कि उनके बिना ये सब मुमकिन नहीं था. मोहसिन के शो छोड़ने के बाद शो में 8 साल का लीप नज़र आएगा, जिसमें कार्तिक की बेटियां अक्षरा और आरोही बड़ी हो जाएंगी.
Link Copied
बिग बॉस 15: शो में नज़र आ सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ये हिट जोड़ी, दोनों को ऑफर हुई मोटी रकम (Bigg Boss 15: This Hit Jodi of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Can Be Seen in The Show)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. आज यानी 18 सितंबर 2021 को शाम सात बजे इसका फिनाले किया जाएगा और पांच कंटेस्टेंट्स में से कोई एक शो का विजेता बनेगा. ओटीटी वर्ज़न छह हफ्ते से चल रहा था और इसके खत्म होते ही टीवी पर जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी की दौड़ में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट के नाम शामिल हैं. इस बीच खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 15' में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हिट जोड़ी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक साथ नज़र आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को शो में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है के मोहसिन खान और शिवांगी जोशो को बिग बॉस 15 ऑफर हुआ है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस का नया सीज़न टेलीविज़न पर अगले महीने से शुरु होने वाला है. बता दें कि सीरियल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में दोनों ही सितारों की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें शो ऑफर किया है.
बहरहाल, बताया जा रहा है कि बिग बॉस के लिए जो भी फाइनल कंटेस्टेंट होंगे, उन्हें घर में जाने से पहले कुछ समय के लिए क्वारंटीन होना होगा और इस महीने के आखिर में कंटेस्टेंट्स को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा. होस्ट सलमान खान के इस विवादित शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.
Link Copied
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.
मोहसिन खान
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
मोहसिन खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: