- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Yuvika Chaudhary
Home » Yuvika Chaudhary

बिग बॉस 9 के विनर रह चुके टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपना 30वां जन्मदिन बर्थडे अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और इनके फैन्स इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. प्रिंस नरूला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बर्थडे की तस्वीरों में प्रिंस और युविका की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
प्रिंस नरूला ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाया अपना 30वां जन्मदिन
प्रिंस नरूला के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके घर पर देर रात तक पार्टी की गई, जहां प्रिंस अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के संग केक काटते हुए नजर आए. पार्टी के दौरान इस क्यूट कपल ने रोमांटिक डांस भी किया. प्रिंस नरूला के जन्मदिन की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी भी आये हुए थे. प्रिंस नरूला ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में नज़र आ रहे हैं, वहीँ युविका चौधरी ने क्यूट ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के आउटफिट्स भी एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए प्रिंस नरूला के जन्मदिन की ये तस्वीरें:

टेलीविजन पर इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नच बलिए 9 में कभी सेलिब्रिटीज़ की नोकझोंक दिखाई देता है, तो कभी उनकी बेशुमार केमिस्ट्री. सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी. अब आ गई है इम्तेहान की असली घड़ी. सभी की नज़र इस बात पर टिकी हैं कि आखिर नच बलिए 9 की विनर कौन-सी जोड़ी होगी.
ऐसे पता चला नच बलिए 9 के विनर का नाम
दरअसल, नच बलिए 9 शो का फिनाले मलाड स्टूडियो, मुंबई में हो चुका है. बलिए 9 शो के फिनाले की शूटिंग के दौरान इस शो की जोड़ियों के परिवार के सदस्य उनका हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान जैसे ही स्टेज पर प्रिंस नरूला-युविका चौधरी का नाम विनर जोड़ी के लिए अनाउंस हुआ, वैसे ही उनके परिवार के सदस्यों ने इसका फेसबुक लाइव कर दिया. उनके परिवार द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो कई लोगों ने देख लिया और नच बलिए 9 के विनर की खबर वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें: 7 टीवी कपल्स जिन्होंने रियालिटी शोज़ में अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया (Indian Television Celebrities Who Proposed To Their Partners On Reality Shows)
View this post on InstagramA post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on
इसके अलावा खबर ये भी है कि रोहित और अनीता दूसरे नंबर पर हैं और विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे नंबर पर हैं.
Exclusive #BiggBoss_Tak
WINNER – #Privika
Runner-Up #RoNita
3rd – #ViRima
4th – #AlyNa
5th – #NishanCongratulations to all Jodi's@princenarula88 @vishalsingh713 @AlyGoni @anitahasnandani@shantanum07#NachBaliye9 #NachBaliye
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) October 29, 2019
हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी नच बलिए 9 के विनर को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, देखें पिक्चर्स (8 Popular TV Actresses Who Have Undergone Plastic Surgery)
View this post on InstagramA post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) की लवस्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर से हुई थी. वैसे तो बिग बॉस के घर से शुरू होने वाली ज़्यादातर लव स्टोरीज़ बाहर आते ही ख़त्म हो जाती हैं, लेकिन प्रिंस और युविका की लव स्टोरी इन सबसे जुदा है. जी हां, बिग बॉस सीज़न 9 से शुरू हुई दोनों की यह लवस्टोरी जल्द ही शादी (Wedding) के मुकाम तक पहुंचने वाली है. पिछले कई दिनों से प्रिंस और युविका की शादी की ख़बरें मीडिया में आ रही हैं, लेकिन ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ 12 अक्टूबर को यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. इससे भी ख़ास बात तो यह है कि दुल्हन का लहंगा बॉलीवुड की फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला डिज़ाइन करने वाली हैं.
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी भी शादी और उससे जुड़ी सारी रस्मों में कपड़ों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. हर कोई अपनी शादी में सबसे अलग और ख़ूबसूरत दिखने की ख़्वाहिश रखता है, ऐसे में भला युविका पीछे कैसे रह सकती थीं. इसलिए युविका ने डिसाइड किया कि वो फेमस डिज़ाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा अपनी शादी में पहनेंगी. बता दें कि नीता कई सेलिब्रिटीज़ के आउटफिट्स डिज़ाइन कर चुकी हैं. युविका से पहले वो कॉमेडियन भारती सिंह की शादी का लहंगा भी डिज़ाइन कर चुकी हैं.
ग़ौरतलब है कि युविका का ब्राइडल लहंगा नीता डिज़ाइन करेंगी, जबकि शादी के फंक्शन के बाकी आउटफिट्स कल्कि फैशन के होंगे. बता दें कि युविका और प्रिंस की शादी 12 अक्टूबर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में होगी और शादी की रस्में 3 दिन तक चलेंगी. शादी पंजाबी रिती-रिवाज़ों के अनुसार होगी और शादी के बाद चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: देखिए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी का कार्ड (Prince Narula And Yuvika Wedding Invitation Card)