तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं, तब से ही सुर्खियों में हैं. तैमूर की फोटो मीडिया में आते ही वायरल हो जाती है. अब मॉम करीना कपूर खान के साथ तैमूर की एक बेहद ही क्यूट पिक्चर सामने आई है. इस पिक्चर में करीना तैैमूर को किस कर रही हैं और तैमूर खिलखिलाकर हंस रहे हैं. पिक्चर में डैडी सैफ अली खान नहीं नज़र आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BRxboe6gtMV/?taken-by=saif_kareena_algerien_fan_club
Link Copied
