विंटर में स्लिम और स्टाइलिश दिखना है तो आज़माइए ये 10 फैशन टिप्स
1) सिंगल डार्क कलर, जैसे- नेवी ब्लू, ब्लैक आदि स्लिम लुक देते हैं, इसलिए डार्क कलर के प्लेन आउटफिट्स को प्राथमिकता दें.
2) छोटे तथा वर्टिकल (खड़े) प्रिंट्सवाले आउटफिट भी स्लिमर लुक देते हैं, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
3) शॉर्ट की बजाय लॉन्ग या घुटने तक लंबा डार्क कलर का ए लाइन स्कर्ट पहनें.
4) ए लाइन ड्रेस भी स्लिम लुक देती है, हैवी हिप्सवाली महिलाओं के लिए ए लाइन ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है.
5) ब्लैक या डार्क ब्लू कलर की अच्छी फिटिंगवाली जींस आपको स्लिमर लुक देगी.
यह भी पढ़ें: विंटर फैशन ट्रेंड्स: 10 विंटर स्पेशल आउटफिट्स आपको बनाएंगे सुपर स्टाइलिश (Winter Fashion Trends: Top 10 Winter Outfits That Are Chic And Warm)
6) वी या स्कूप नेकवाले आउटफिट पहनकर आप अपने बस्ट लाइन व मोटी और छोटी गर्दन की कमी को छुपा सकती हैं. 7) लॉन्ग ज्वेलरी, जैसे- लॉन्ग स्किनी ईयररिंग, स्लीक पेंडेंट यानी वर्टिकल लाइनवाली ज्वेलरी पहनें. 8) हाई हील वाले फुटवेयर्स भी आपको स्लिम लुक देंगे. 9 वुलन स्कार्फ को स्किनी जींस और स्मोक्ड टी-शर्ट के साथ पहनें. 10) एंकल लेंथ बूट्स, जैकेट और स्कार्फ के साथ शॉर्ट ड्रेस पहनकर नज़र आएं स्लिम और सुपर स्टाइलिश.5 आसान तरीक़े से स्टाइल करें अपनी व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स, देखें वीडियो:
https://youtu.be/k73i-6cxEHE
Link Copied
