Close

लहंगा सिलेक्शन गाइड (Lehenga Selection Guide)

ज़िंदगी का सबसे ख़ास, सबसे हसीन दिन, जिसकी तैयारी भी ख़ास होती है. चाहे शादी का जोड़ा हो या दुल्हन का शृंगार- हर चीज़ शाही होती है. हम भी तो चाहते हैं कि दुल्हन के शृंगार में कहीं कोई कमी न रहने पाए...हर रस्म के साथ दुल्हन पिया से प्यार के रिश्ते में बंधती जाए... इसलिए ले आए हैं ये लहंगा सिलेक्शन गाइड.

ब्राइडल फैशन फोरकास्ट

नई सिलुएट्स, क्लासी टाइमलेस ड्रिज़ाइन्स... ये सीज़न है ब्राइडल फैशन में नए एक्सपेरिमेंट करने का. आप भी ब्लाउज़, ड्रेप और स्टेटमेंट वील्स में कुछ नया ट्राई करें. मिनिमिलिस्ट और ट्रेंडसेटर ब्राइड बनें. देखना वेडिंग डे पर आप पर से किसी की नज़र हटेगी ही नहीं.

- ज्वेलरी में अब महारानी नेकलेस सेट आउटडेटेड हो गया है. उसकी जगह लेयर्ड नेकलेस ने ले ली है. आप भी लेयर्ड नेकलेस पहनें और कहलाएं ट्रेंड सेटर ब्राइड.

- दुपट्टा का घूंघट अब पुरानी बात हो गई है. मिरर की वेल सिलेक्ट करें. यक़ीन मानें जब आपकी मंडप में एंट्री होगी तो सबकी नज़रें आप पर ही होंगी.

- ओपन हेयर भी आउट ऑफ ट्रेंड हो गया है. आजकल लंबी चोटी के साथ लेस वाला परांदा या गजरा और ज्वेल्ड हेयर स्टाइल ब्राइडल फैशन मार्केट में टॉप ट्रेंड में है.

- रेड लहंगा भी अब बोरिंग हो गया है. इसकी बजाय पेस्टल लहंगा चूज़ करें. ये आपको यंग लुक देगा और आप ट्रेंडी ब्राइड भी लगेंगी.

- चोली के लिए बेसिक स्लीव की जगह ज्वेल्ड स्लीव्स ट्राई करें, जैसे पर्ल वाली स्लीव. ये ख़ूबसूरत लगती है.

ट्रेंडिंग ब्राइडल कलर्स

दुल्हन वेडिंग डे पर रेड कलर ही पहने, ये अब ना तो ज़रूरी है और ना ही ट्रेंड की डिमांड. अब दुल्हन वेडिंग लहंगा में कलर्स के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर सकती है और ट्रेंडी ब्राइड कहला सकती है. अगर आप भी ब्राइडल लहंगे में ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडिंग ब्राइडल कलर्स ट्राई करें.

ब्लश पिंकः ये आपको सॉफ्ट और रॉयल लुक देगा. पिंक लहंगे के साथ आप कुंदन या रूबी की एंटीक ज्वेलरी पहन सकती हैं.

आइसी ब्लूः आइसी ब्लू इस बार वेडिंग सीज़न किा ट्रेंडिंग कलर है. ये क्लासी लुक देतो है. इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पेयर करें.

एमराल्ड ग्रीनः एमराल्ड ग्रीन इस वेडिंग सीज़न के लिए न्यू रेड है. हैवी गोल्डन वर्क वाले एमराल्ड ग्रीन कलर का लहंगा चोली ब्राइड को रॉयल लुक देगा. इसके साथ गोल्ड की हैवी ज्वेलरी टीम अप करें.

लाइलैकः थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं और ट्रेंड के साथ भी चलना चाहती हैं तो अपने वेडिंग डे के लिए लक्स लाइलैक कलर का लहंगा सिलेक्ट करें. इसे आप गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी के साथ पहनें.

बर्न्ट ऑरेंजः बर्न्ट ऑरेंज भी इस वेडिंग सीज़न में टॉप ट्रेंडिंग कलर रहेगा. ये ब्राइड को ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देता है. बर्न्ट ऑरेंज के साथ गोल्ड का एंटीक वर्क ही अच्छा लगता है. गोल्ड या एमराल्ड की ज्वेलरी सिलेक्ट करें.

मिंट ग्रीनः पेस्टल ब्राइड बनना चाहती हैं तो मिंट ग्रीन कलर का लहंगा चूज़ करें. ये ट्रेंड में हैं और डिज़ाइनर्स की पहली पसंद भी.

मोचा गोल्डः ये शेड भी ट्राई कर सकती हैं. ये आजकल ट्रेंड में हैं.

फैब्रिक सिलेक्शन

कंफर्ट से लेकर लुक और वाइब तक- आपके लहंगे का फैब्रिक का बड़ा रोल होता है, जो आपके वेडिंग डे का ड्रीमी मोमेंट बना सकता है, जॉर्जेट से लेकर रॉयल सिल्क और ऑगेंजा तक हर फैब्रिक का अपना चार्म, फ्लो और फिनिश होता है, इसलिए ज़रूरी है कि लहंगे का कलर तय करने से पहले सही फैब्रिक का सिलेक्शन करलें.

ऑर्गेन्जाः ये समर वेडिंग के लिए परफेक्ट होता है और ब्रीजी लुक देता है. अगर आप स्ट्रक्चर्ड सिलुएट्स चाहती हैं तो आर्गेन्जा अवॉइड करें,

वेल्वेटः ये विंटर वेडिंग और रॉयल ले के लिए अच्छे होते हैं. लेकिन अगर आप डे या बीच वेडिंग कर रही हैं या समर वेडिंग है तो वेल्वेट अवॉइड करें.

नेट फैब्रिकः अगर आप फेयरीटेल वेडिंग चाहती हैं और आपको फ्लेयर पसंद है तो ये फैब्रिक सिलेक्ट कर सकती हैं. लेकिन आप कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी  चाहती हैं तो नेट फैब्रिक से दूर ही रहें.

ब्रोकेडः अगर आप ट्रेडिशनल लगक्ज़रियस लहंगा चाहती हैं तो ब्रोकेड से बचें.

कॉम्प्लेक्शन के अनुसार चुनें लहंगा

डस्की कॉम्प्लेक्शन

- अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डस्की है, तो ब्राइट कलर्स पहनें.

- ब्लू, पीच, पिंक, वाइन, डल गोल्ड, ऑलिव, ऑरेंज, रेड कलर्स आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करेंगे.

- जहां तक एम्ब्रॉयडरी की बात है, इस बात का ध्यान रखें कि आप सिल्वर वर्क से बचें. डल गोल्ड का सिक्वेन वर्क या थ्रेड वर्क का लहंगा आप पर ख़ूबसूरत लगेगा.

- बहुत ज़्यादा शाइन से बचें. भड़कीले रंगों से बचें.

फेयर स्किन

- फेयर कॉम्प्लेक्शन पर हर रंग ख़ूबसूरत लगता है.

- परफेक्ट लुक के लिए सॉ़फ़्ट पेस्टल शेड्स सिलेक्ट करें. पीच, पिंक, एक्वा, सॉ़फ़्ट ग्रीन, रेड और ब्लू के शेड्स आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे.

- बहुत ज़्यादा डार्क कलर्स से बचें.

- अगर आपका कॉम्प्लेक्शन बहुत ज़्यादा फेयर है तो पेस्टल या पेल कलर्स से बचें. ये आपको डल लुक दे सकते हैं.

व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन

- एमराल्ड ग्रीन, रूबी रेड, रिच ज्वेल टोन, ऑरेंज, रस्ट, नेवी ब्लू, फिरोज़ी ब्लू इनमें से आप कोई भी कलर्स सिलेक्ट कर सकती हैं.

- अगर आपका कॉम्प्लेक्शन गोल्डन अंडरटोन लिए है, तो आपके लिए मॉर्निंग और इवनिंग कलर्स हैं एंटीक गोल्ड वर्क के साथ मस्टर्ड या कॉपर वर्क का ऑरेंज या फिर डीप या रॉयल ब्लू पर सिल्वर वर्क.

- कॉम्प्लेक्शन थोड़ा और डार्क हो तो गोल्ड बेस वर्क के साथ मैरून, मैट गोल्ड वर्क के साथ एमराल्ड ग्रीन या कॉपर के शेड्स अच्छे लगते हैं.

- व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन वालों को पेस्टल कलर्स से बचना चाहिए, इससे उनका कॉम्प्लेक्शन डार्क लग सकता है.

अपने ब्राइडल लुक में ऐड करें मॉडर्न टच

- साड़ी को नए स्टाइल में पहनें. साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ड बेल्ट यूज़ करें. ये आपकी साड़ी को परफेक्ट स्ट्रक्चर देता है.

- मिनिमल ब्राइडल लुक ट्राई करें. हैवी की बजाय लाइट ज्वेलरी पहनें.

- मॉडर्न ब्राइड कंफर्ट को प्रायोरिटी देती है. हाई हील्स की जगह डिटेचेबल हील्स ट्राई करें. इसे आप डांस फ्लोर पर डिटैच कर सकती हैं.

- ट्रेडिशनल कलीरा की जगह कस्टमाइज़्ड कलीरा पहनें, जो आपके रिश्ते की कहानी कहता हो.

- आजकल हैवी मेहंदी का ट्रेंड नहीं है. मेहंदी में भी मिनिमल लुक मॉडर्न ब्राइड का फेवरेट बन रहा है.

परफेक्ट ब्राइडल ट्रूज़ो

अपने इंडियन एडिशन ब्राइडल ट्रूज़ो में इनको शामिल करके बनाएं परफेक्ट ब्राइडल ट्रूज़ो.

- नॉन ब्राइडल लहंगा के एक-दो पेयर, जिन्हें आप पोस्ट वेडिंग रस्मों में पहने सकती हैं.

- मॉडर्न और टाइमलेस साड़ी, ये न्यूली वेड ब्राइड के लिए बेहद ज़रूरी है.

- गरारा सेट, ये आजकल ट्रेंड में भी है और फैमिली डिनर या किसी रिश्तेदार के यहां डिनर-लंच पर जाने के लिए परफेक्ट होता है.

- कुछ सिंपल कुर्ता सेट भी ज़रूर रखें. इसी तरह अनारकली सेट भी नई दुल्हन के बड़े काम आएगी.

- कफ्तान भी आजकल फैशन में है. लाइट वर्क वाले कफ्तान को अपने ब्राइडल ट्रूज़ो में रखना न भूलें.

फोटो सौजन्यः लॅक्मे फैशन वीक

Share this article