बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actress) का शादीशुदा मर्दों (Married Man) पर दिल आना कोई नई बात नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में ऐसे व्यक्ति को चुना, जिनकी पहले भी शादी हो चुकी थी. हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं.
मधुबाला

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला ने सदाबहार गायक रहे किशोर कुमार से शादी की थी. किशोर कुमार से जब उन्होंने शादी की, उसके दो साल पहले ही उनका पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता (रूमा घोष) के साथ उनका रिश्ता टूटा था. मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं.
जयाप्रदा

जयाप्रदा ने प्रोडूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की. दोनों की शादी उस समय हुई थी जब श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा से उन्हें तीन बच्चे थे.
संगीता बिजलानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना जीवनसाथी बनाया. किसी जमाने में सलमान की गर्लफ्रेंड रहने वाली संगीता अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी थीं. अजहरुद्दीन ने संगीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था.
शबाना आजमी

अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर से उस समय शादी की जब जावेद की पहली बीवी हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया थे.
महिमा चौधरी

90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी को अपना पति स्वीकार किया. जब महिमा ने बॉबी से शादी की तब उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे थे.
करीना कपूर

बॉलीवुड की दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर ख़ान सैफ अली ख़ान की दूसरी बीवी बनीं. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, जिससे उनको सारा और इब्राहिम नामक दो बच्चे हुए.
अमृता अरोड़ा
करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड व मलाइका अरोड़ा की बहन ने भी पहले से शादीशुदा (तलाक के बाद) शकील लदाख को अपना शौहर क़ुबूल किया.
करिश्मा कपूर
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने उद्योगपति संजय कपूर से शादी की, वे संजय की दूसरी पत्नी बनीं। संजय की पहली पत्नी का नाम नंदिता महतानी है.
विद्या बालन
अभिनेत्री विद्या बालन ने दो बार शादी कर चुके सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की. सिद्धार्थ रॉय UTV मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं
श्रीदेवी
बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार स्वर्गीय श्रीदेवी बॉनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं. उन्होंने बॉनी से तब शादी की जब वे पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर से उन्हें दो बच्चे थे.
रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया. अनिल थडानी की पहली शादी नताशा शिप्पी से हुई थी.
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी बीवी बनीं. राज की पहली शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिससे उनका 2006 में तलाक भी हो गया था. कविता कुंद्रा व राज की एक बेटी भी है.
लारा दत्ता

टेनिस स्टार महेश भूपति को लारा दत्ता ने अपना जीवनसाथी बनाया. जब दोनों की शादी हुई तब महेश पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी का नाम श्वेता जयशंकर है.
ये भी पढ़ेंः
शाहिद कपूर की मां से लेकर विद्या बालन के पति तक, 8 ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, जिन्होंने 1-2 नहीं, बल्कि 3 या उससे ज़्यादा शादियां की (Bollywood Celebrities Who Got Married Not Twice But Thrice Or More Times)