उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि इस तरह के नकारात्मक और अपमानजनक कंटेन्ट बनाने के लिए शर्म करो. मेरे लोग जानते हैं कि मैं मुझ पर कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं लेकिन यह हास्यास्पद है! मुझसे बहुत नफरत करते हैं तो मेरे नाम का उपयोग करना बंद करो, मेरे गानों का आनंद लेना, उस पर नाचना और एक्टिंग करना बंद करो! नाशुक्र इंसान. उन्होंने यह भी लिखा, 'इतना ज्यादा एंजॉय करते हो मेरे गानों पर, मेरे गानों पर खूब पार्टियां की. मेरे लव सॉन्ग्स सुनकर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाए, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए?' शर्म नहीं आती? हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनकी वजह से हम खुश होते हैं, वरना आज कल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं.'
https://www.instagram.com/p/B5p9MIKBf0S/
नेहा कक्कर के भाई टोनी कक्कर ने भी गौरव गेरा के ऐक्ट का विरोध करते हुए लिखा कि क्या आप इसी तरह एक छोटे शहर की लड़की की इज्जत करते हो,जिसने इतने संघर्ष के बाद अपने दम पर इतना कुछ हासिल किया है. हाइट कम होने के कारण मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ सह चुकी है. क्या आपको पता है कि जब आप किसी की हाइट या शेप का मजाक उड़ाते हो तो उस व्यक्ति पर क्या गुजरती है. भगवान ने जिसे जैसे बनाया है, उसका मजाक उड़ाना क्या अब आप बंद करेंगे. इतना ही नहीं, आप उसके टैलेंट का भी मजाक उड़ा रहे हैं. क्या आप उसके टैलेंट के बारे गलत बातें कहकर उसका करियर खराब कर रहे हो. जिन लोगों को म्यूजिक की परख नहीं होगी, वे आपकी बातों पर विश्वास कर लेंगे क्योंकि आप सबकुछ इतने बड़े नैशनल टीवी पर कर रहे हो. सच्चाई तो यह है कि कोई ऐसे ही नंबर 1 नहीं बन जाता, वो भी उस देश में जहां की आबादी 1.3 बिलियन है.
ये भी पढ़ेंः इनसाइड स्टोरी: ‘बालिका वधू’ फिल्म में पहली बार साथ नज़र आनेवाले थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. (Inside Story: Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Were To Be Seen Together For The First Time In The Film ‘Balika Vadhu’)
Link Copied
