
आलिया भट्ट का नया घर बिल्कुल तैयार है और आलिया अपने इस नए-नवेले घर में शिफ्ट हो भी गई हैं. आलिया सिर्फ़ 23 साल की हैं और इस छोटी-सी उम्र में उन्होंने जुहू में अपना ख़ुद का घर ख़रीद लिया है.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा है,
''और आखिरकार नए घर में पहली रात.'' इस फोटो को उन्होंने अपनी बहन को टैग भी किया है. इस घर को विकास बहल की पत्नी ऋचा ने डिज़ाइन किया है.
https://www.instagram.com/p/BNcBj5LDB3t/?taken-by=aliaabhatt&hl=en