सामग्री: 
- ब्रेड की 6 स्लाइस (गोलाई में कटे हुए)
 - 1 कप गाढ़ी मीठी दही
 - 4 टेबलस्पून इमली और खजूर की मीठी चटनी
 - 12-12 काजू और बादाम (दरदरे कटे हुए)
 - थोड़े-से किशमिश
 - लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक
 - सादा नमक (सभी स्वादानुसार)
 - थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
 
- प्लेट में ब्रेड की एक स्लाइस रखकर काजू-बादाम और किशमिश बुरकें.
 - दूसरी स्लाइस से कवर कर दें.
 - स्वादानुसार मीठी दही, मीठी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, सादा नमक डालें.
 - हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	