
फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करने वाले शक्ति कपूर कहीं सच में श्रद्धा की लाइफ के विलेन तो नहीं बन गए हैं? ख़बरें आ रही हैं कि हानिकारक बापू शक्ति कपूर श्रद्धा को फरहान के घर से खींच कर अपने घर ले आए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि श्रद्धा फरहान के घर क्या कर रही थीं, तो आपको बता दें कि इन दिनों ख़बरें हैं कि श्रद्धा और फरहान के बीच चल रहा है इश्क-विश्क. दोनों
रॉक ऑन 2 के सेट पर क़रीब आए.

सुनने में आया है कि श्रद्धा अपना जुहू वाला घर छोड़ कर फरहान अख्तर के घर रहने चली गई थीं, जो बात शक्ति कपूर को पसंद नहीं आई और वो श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापूरे को लेकर पहुंच गए फरहान के घर और जबरन श्रद्धा को ले आए घर. वहां मौजूद पड़ोसियों ने ये सब कुछ देखा भी. हालांकि शक्ति कपूर ने इस बात से इंकार किया है.
आपको बता दें कि फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से अब तक क़ानूनी तौर पर अलग नहीं हुए हैं. फरहान और श्रद्धा के रिश्ते से शक्ति कपूर के ख़ुश न होने की कई वजहें हो सकती हैं. फरहान श्रद्धा से उम्र में काफ़ी बड़े हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. ख़ैर जब शक्ति कपूर ने ऐसी किसी भी ख़बर से इंकार किया है, तो बात वहीं ख़त्म हो जाती है.