रणवीर सिंह कभी डर फिल्म के शाहरुख बन जाते हैं, तो कभी डीडीएलजे यानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के राज. फनी वीडियोज़ बनाने में रणवीर को कोई हरा नहीं सकता है. इस बार ट्रेन से लटककर डीडीएलजे फिल्म से राज और सिमरन वाला ट्रेन का आइकॉनिक सीन एक बार फिर से शूट किया रणवीर ने. लेकिन ये वीडियो बेहद ही फनी था. एक सेट पर बंद ट्रेन से लटककर और फिल्म का फेमस म्यूज़िक प्ले करके रणवीर ने हाथ बढ़ाया अपनी सिमरन की ओर, लेकिन सिमरन की जगह गणेश आचार्या भाग कर आए और उन्होंने पकड़ लिया रणवीर का हाथ.
रणवीर सिंह ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, ''ये स्टंट प्रशिक्षित फिल्मीज़ ने किया है, आप इसे घर पर या स्टेशन पर ट्राय न करें.''
आप भी देखिए ये फनी वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BQNBxHlAlIE/?taken-by=ranveersingh&hl=hi
- प्रियंका सिंह
Link Copied
