Close

वाइफ मीरा कपूर और बेटी को घर पर छोड़कर बेटे जेन कपूर के साथ ट्रिप का मजा ले रहे हैं शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्टर की शेयर की फोटो (Shahid Kapoor Enjoying Trip With His Son Zain Kapoor Leaving Wife Mira Kapor And Daughter Behind, Share Photo On Social Media Viral)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जैन कपूर (Son Zain Kapoor) के साथ सोलो बॉयज ट्रिप (Solo Boys Trip) का मजा लेते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

Shahid Kapoor

एक्टर शाहिद कपूर अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. इसलिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ के बेहद खास पल की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है.

Shahid Kapoor With His Son Zain Kapoor

शाहिद कपूर ने अपने बेटे जैन कपूर के साथ पहली सोलो बॉयज ट्रिप की एक प्यारी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस प्यारी फोटो में शाहिद अपने बेटे जेन का हाथ पकड़े नज़र आ रहे हैं, जो पिता-बेटे के बीच की बॉन्डिंग की झलक दिखाती है. शाहिद के लिए ये पल भावुक करने वाला और खास पल था, इस पल में एक्टर के फेस और आवाज में बेटे का पिता बनने की खुशी साफ झलक रही थी.

Shahid Kapoor With His Son Zain Kapoor

इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा है- कुछ बातें इतनी खास होती हैं कि उन्हें शब्दों में बयां नहीं जा सकता. वे खुद ही सब कुछ कह देती हैं. पिता होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बेटे जेन के साथ हमारी पहली सोलो बॉयज़ ट्रिप. इस ट्रिप की याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी.

Shahid Kapoor

पापा और बेटे के पास प्यार पर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. एक्टर की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह बहुत क्यूट मोमेंट है. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है- बहुत ही प्यारा पल है. एक फैन ने कहा- शाहिद सच में बहुत प्यार करने वाले पापा हैं. अनेक फैंस ने इस पल को स्पेशल मोमेंट बताया है.

Share this article