बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जैन कपूर (Son Zain Kapoor) के साथ सोलो बॉयज ट्रिप (Solo Boys Trip) का मजा लेते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

एक्टर शाहिद कपूर अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. इसलिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ के बेहद खास पल की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है.

शाहिद कपूर ने अपने बेटे जैन कपूर के साथ पहली सोलो बॉयज ट्रिप की एक प्यारी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस प्यारी फोटो में शाहिद अपने बेटे जेन का हाथ पकड़े नज़र आ रहे हैं, जो पिता-बेटे के बीच की बॉन्डिंग की झलक दिखाती है. शाहिद के लिए ये पल भावुक करने वाला और खास पल था, इस पल में एक्टर के फेस और आवाज में बेटे का पिता बनने की खुशी साफ झलक रही थी.

इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा है- कुछ बातें इतनी खास होती हैं कि उन्हें शब्दों में बयां नहीं जा सकता. वे खुद ही सब कुछ कह देती हैं. पिता होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बेटे जेन के साथ हमारी पहली सोलो बॉयज़ ट्रिप. इस ट्रिप की याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी.

पापा और बेटे के पास प्यार पर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. एक्टर की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह बहुत क्यूट मोमेंट है. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है- बहुत ही प्यारा पल है. एक फैन ने कहा- शाहिद सच में बहुत प्यार करने वाले पापा हैं. अनेक फैंस ने इस पल को स्पेशल मोमेंट बताया है.
