दृश्यम 2 एक्ट्रेस (drishyam 2) और साउथ की सुपर स्टार श्रिया सरन (Shriya Saran) मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) में मस्ती करती दिखीं. श्रिया अक्सर अपने स्टाइल और हॉट अन्दाज़ के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उनका एक अलग रूप नज़र आया. एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर ऑटो की सवारी करते देखा गया लेकिन उनका अंदाज़ बेहद जुदा था. श्रिया ऑटो के अंदर कम और बाहर ज़्यादा नज़र आ रही थीं.

श्रिया कभी ऑटो का गेट पकड़कर बाहर लटकती दिखीं तो कभी दरवाज़े के बाहर निकलकर खड़े होकर पोज़ देती नज़र आई. तस्वीरों को देखकर साफ़ लग रहा था कि एक्ट्रेस मस्ती के मूड में है.

इस बीच एक पोज़ देते हुए उनका हल्का सा बैलेन्स भी बिगड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को सम्भाल लिया. श्रिया ने इस अलग सी ऑटो राइड को खूब एंजॉय किया और फैंस को भी उनका ये मस्तीभरा अन्दाज़ काफ़ी भाया. वो कमेंट कर रहे हैं कि ऑटो वाले की तो लॉटरी लग गई, अन्य यूज़र ने लिखा- ये बहुत प्रिटी लगती है, है ना…


श्रिया ने इस दौरान स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस पहना था. उन्होंने ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ ब्लैक फ़्रंट स्लिट स्कर्ट पहना हुआ था और फ़्लोरल लॉन्ग श्रग से लुक को कम्प्लीट किया था. उनके बाल खुले थे और वो नेचुरल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं. उनकी ख़ुशी उनकी मुस्कान में साफ़ झलक रही थी.


वर्क फ़्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ नज़र आई हैं और फ़िल्म काफ़ी कमाई कर रही है.



यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cl4EDCVj3AO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=



दरअसल श्रिया ऑटो में बैठकर एक फोटोशूट करवा रही थीं और उसके बाद वो अपनी कार में बैठ कर निकल गई…




यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cl3off_j7hL/?igshid=YmMyMTA2M2Y=




Photo /Video Credit: Instagram/viralbhayani