अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर दिल जीत लिया, जब उन्होंने ने अपनी वसीयत को लेकर एक बड़ा फ़ैसला सोशल मीडिया पर शेयर किया. बिग बी ने टि्वटर पर अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके जाने के बाद उनके पास जो भी प्रॉपर्टी है, वो उनके बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा में बराबर बटेगी. उन्होंने ने जेंडर इक्वैलिटी की बात करते हुए लिखा है, ''वी आर इक्वल.'' अमिताभ बच्चन का ये कदम वाक़ई सराहनीय है. ये उन लोगों के लिए एक सीख है, जो बेटे और बेटी में फ़र्क़ समझते हैं.
https://twitter.com/SrBachchan/status/837039084941946881
Link Copied
