Close

‘इससे खूबसूरत और सुकून भरा और कुछ भी नहीं है’ श्रद्धा आर्या ने शेयर की मिट्टी में खेलते-लोटते जुड़वां बच्चों की तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार (‘Isse khoobsurat aur sukun bhara kuch bhi nahin’ Kundali Bhagya’s Shraddha Arya shares adorable pictures of her twins, Netizens shower love)

'कुंडली भाग्य' की प्रीता श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. वो दो जुड़वां बच्चों सिया और शौर्य (Sharddha Arya's twins Siya and Shaurya) की मां हैं और फुल टाइम मदर ड्यूटीज निभा रही हैं. वो अपने बच्चों के साथ बिताए मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बच्चों के पहले बर्थडे पर श्रद्धा ने उनका चेहरा रिवील किया था और सिया और शौर्य इतने क्यूट हैं कि उनकी क्यूटनेस पर इंटरनेट फिदा हो गया था. एक बार फिर श्रद्धा ने अपने ट्विन्स की ऐसी तस्वीर (Shraddha Arya shares adorable pics of Twins) शेयर कर दी है कि वो सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड बन गई है. 

Shraddha Arya

श्रद्धा आर्या ने सिया और शौर्य की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें किसी पार्क की हैं, जहां उनके दोनों बच्चे खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस मोमेंट को सबसे प्यारा और सबसे बड़ा सुकून बताया है. 

Shraddha Arya Kids

इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्य के बेटे शौर्य और बेटी सिया ने सफेद कपड़े पहने हैं और पार्क में मिट्टी में खेलते और लोटते-पोटते दिख रहे हैं. कभी वो स्लाइडर पर एन्जॉय कर रहे हैं, कभी फुटबॉल से खेल रहे हैं. एक तस्वीर में तो भाई-बहन एक दूसरे को लाड़ करते नज़र आ रहे हैं.

Shraddha Arya Kids

इस पोस्ट के साथ श्रद्धा ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "बहुत कुछ देखा है लाइफ में, पर इससे खूबसूरत और सुकून भरा और कुछ भी नहीं है...कुछ भी नहीं है."

Shraddha Arya Kids
Shraddha Arya Kids

श्रद्धा आर्य ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की, ये वायरल हो गईं. फैंस को श्रद्धा आर्य के बच्चों को इस तरह मिट्टी में खेलते देखना बहुत अच्छा लग रहा है. फैंस अब एक्ट्रेस की पैरेंटिंग की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही शौर्य और सिया पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.

Shraddha Arya Kid

Share this article