गोल्डन ड्रेस पहनने के 10 ट्रेंडी टिप्स (10 Easy Ways To Wear Golden Dress)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अगर आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो गोल्डन कलर का आउटफिट पहन लें. गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और रॉयल लुक देता है. तो ख़ास मौके पर पहनिए गोल्डन ड्रेस और बन जाइए गोल्डन गर्ल.
* इवनिंग पार्टी के लिए गोल्डन कलर का गाउन, ड्रेस, साड़ी आदि बेस्ट ऑप्शन हैं.
* सेक्सी लुक के लिए गोल्डन कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं.
* शीयर गोल्डन ड्रेसेज़ पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है.
* इवनिंग पार्टी के लिए आप गोल्डन गाउन, पलाज़ो, शर्ट, ड्रेस, साड़ी आदि पहन सकती हैं.
* गोल्डन आउटफिट के लिए टिशु, ब्रोकेड, नेट, जर्सी, लेस, रिच सिंथेटिक ज्ञिसी फैब्रिक का प्रयोग करें.
* यंग, ट्रेंडी, ग्लैमरस लुक के लिए गोल्डन गाउन, जंपसूट, ड्रेस, शर्ट, जैकेट, सिगरेट पैंट, लैगिंग, बोलेरो आदि कॉकटेल वेयर ट्राई किए जा सकते हैं.
* गोल्डन आउटफिट को ट्रेंडी लुक देने के लिए उसके साथ स्टाइलिश बेल्ट, चंकी ज्वेलरी आदि पहनें.
* गोल्डन आउटफिट के साथ स्टिलेटोज़ (पेंसिल हील सेंडल), वेजेस, प्लेटफॉर्म हील्स पहनें.
* पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो गोल्डन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
* ट्रेडिशनल गोल्डन गाउन भी अच्छा ऑप्शन है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.