गर्मियों का मौसम है और आम का सीजन है तो चलिए बनाते हैं आम से कुछ स्पेशल और लजीज रेसिपी.

सामग्री:
- आधा-आधा कप क्रीम और मैंगो प्यूरी
- आधा कप वाइट चॉकलेट
- 1 टीस्पून अगर-अगर पाउडर
विधि:
- बाउल में सारी सामग्री को एक-एक करके मिक्स कर लें.
- पैन में डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. आंच बंद कर दें.
- ठंडा होने पर मिक्सचर को ट्रे में डालकर फ्रिज में 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- ठंडा ठंडा सर्व करें.
Link Copied