* आजकल लाइट वेट लहंगा-चोली पसंद किए जा रहे हैं, ताकि दुल्हन अपनी शादी के हर फंक्शन को एंजॉय कर सके. आप भी लहंगा-चोली सिलेक्ट करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि लहंगे का वज़न ज़्यादा न हो.
* वेडिंग सीज़न में ब्राइट कलर अच्छे लगते हैं इसलिए लहंगा सिलेक्ट करते समय ब्राइट कलर को प्राथमिकता दें.
* दुल्हन के जोड़े की एम्ब्रॉयडरी न तो बहुत गोल्ड हो और न ही सिल्वर, आप गोल्ड-सिल्वर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं यानी विंटेज लुक, लेकिन कंटेम्प्रेरी फील के साथ.
यह भी देखें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
* दुल्हन की बहन या सहेलियों को कम एम्ब्रॉयडरी वाला स्टाइलिश लहंगा सिलेक्ट करना चाहिए, ताकि वो ख़ूबसूरत भी दिखें, लेकिन दुल्हन को ओवर शैडो न करें.
यह भी देखें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के
Photo Courtesy: Triveni 
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
            Link Copied
            
        
	