Close

अमीषा पटेल को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं संजय दत्त, संजू बाबा के घर पर शॉर्ट ड्रेस तक की इजाजत नहीं है अमीषा को, कहते हैं – मैं तेरी शादी करवाउंगा, तेरा कन्यादान करूंगा (Sanjay Dutt is very possessive about Ameesha Patel, Actress reveals, she’s not allowed to wear western clothes at Sanjay Dutt’s house)

गदर, कहो ना प्यार है, हमराज और भूल भुलैया जैसी फिल्मों की हीरोइन अमीषा पटेल (Ameesha Patel) लंबे अरसे बाद गदर 2 (Gadar 2) में नजर आई थीं. हालांकि वो कोई फिल्म नहीं कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस से कनेक्टेड भी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ अपने रिश्ते पर बात की (Ameesha Patel on her relationship with Sanju Baba) और बताया कि संजू बाबा उनको लेकर कितने पजेसिव हैं. अमीषा का ये इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है. 

अमीषा पटेल और संजय दत्त ने एक साथ जलवा, तथास्तु, चतुर सिंह टू स्टार जैसी फिल्मों में तो काम किया ही है, दोनों बहुत अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं और दोनों में पक्की वाली दोस्ती भी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने संजय दत्त के आग अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और बताया कि क्यों संजय दत्त के घर में उन्हें वेटरन पहनने की इजाजत नहीं है. 

अमीषा पटेल ने बातचीत में बताया कि संजू के घर जाना हो तो उन्हें सलवार कमीज पहनना पड़ता है. उन्होंने उनके साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने की यादें शेयर करते हुए कहा, "ये फोटो संजू के घर उनके साथ की है. मेरे बर्थडे की. वो मुझे लेकर बहुत पजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं. जब मैं उनके घर जाती हूं तो मुझे शॉर्ट्स और वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने की इजाजत नहीं है. मुझे सलवार कमीज में रहना पड़ता है. संजू एकमात्र ऐसे इंसान हैं जो कहते हैं कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए बहुत मासूम हूं. वो कहते हैं मैं तेरी शादी करवाउंगा, मैं दूल्हा ढूंढूंगा, मैं कन्यादान करूंगा."

बता दें कि साल 2022 में अमीषा ने संजय दत्त के घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसकी एक फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरी बर्थडे पार्टी केवल मेरे सबसे करीबी फ्रेंड्स और फैमिली के साथ. मेरे डार्लिंग संजय दत्त ने इसे बेहद स्पेशल बना दिया." अमीषा ने अपने इस पोस्ट में संजय दत्त को इंडस्ट्री का गोल्डन हार्ट वाला इंसान भी बताया था. इंटरव्यू में अमीषा इसी फोटो को लेकर चर्चा कर रही थीं. 

Share this article