एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा किया है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के करीब उनके नाम का एक मंदिर है. उस मंदिर में लोग उनकी पूजा करते हैं. जैसे एक्ट्रेस का ये बयान जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ चंद घंटों में एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.

सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में आई उर्वशी ने ये दावा किया कि वो उत्तराखंड के बदरीनाथ में उनके नाम का एक मंदिर है. जहां लोग जाते है और पूजा-अर्चना करते हैं. उर्वशी चाहती हैं कि ऐसा ही कुछ साउथ में भी हो क्योंकि अब वो वहां पर काम कर रही हैं.

वायरल वीडियो क्लिप में उर्वशी कहती हैं- उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का एक मंदिर है. आप बद्रीनाथ मंदिर जाएंगे तो उसके ठीक बगल में मेरे नाम का मंदिर है. यह सुनकर एंकर शॉक रह गए.

एंकर ने हैरानी से दो-तीन बार एक ही सवाल किया कि सच में ऐसा है? लोग उनकी पूजा करते हैं कि नौकरी लग जाए, गर्लफ्रेंड के लिए पूजा करते हैं?

इन सब सवालों के जवाब में एक्ट्रेस ने सिर्फ हां कहा. एक्ट्रेस ने ये दावा किया कि ऐसा ही है. उनके इस बयान के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे.
देखें ट्रोलर्स के रिएक्शन







