एक ओर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे इनके ब्रेकअप (Hardik Pandya's breakup news) के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो बेटे अगत्स्य (Hardik Pandya's son Agastya) और भतीजे के साथ कीर्तन (Hardik Pandya sings Mahadev Bhajan) करते नज़र आ रहे हैं.


हार्दिक पांड्या फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और अपने फैमिली के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं, जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.


दरअसल मौका था पांड्या के हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और हार्दिक के भतीजे कवीर के तीसरे बर्थडे का. क्रिकेटर ने भतीजे का बर्थडे स्पिरिचुअल ढंग से सेलिब्रेट करने का फैसला किया. इस मौके पर उन्होंने घर में कीर्तन रखा, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ भजन-कीर्तन करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में माइक है और वो खुद 'महादेव' भजन गा रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे अगत्स्य और भतीजे कवीर भी महादेव भजन गाते दिख रहे हैं.

इस दौरान हार्दिक पांड्या पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन दिखे. वो कीर्तन करते हुए झूमते गाते नज़र आए और पूरी तरह मस्ती के मूड में दिखे. हार्दिक पांड्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपना तीसरा जन्मदिन मना रहे हमारे कवीर को बर्थडे पर कीर्तन की इच्छा थी, इसलिए पूरा परिवार जश्न मनाने के लिए एक साथ आया. हैप्पी बर्थडे कावू."

हार्दिक पांड्या का ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस अपने स्टार क्रिकेटर का ये अंदाज देखकर खुश हो गए हैं और उन पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, "भाई ने एक बार दिल जीत लिया."

बता दें कि पिछले साल हार्दिक पांड्या का नताशा के साथ तलाक हो गया था. तलाक के बाद से अगस्त्य कभी मां तो कभी हार्दिक के पास रहते हैं. हार्दिक को अक्सर बेटे के साथ क्वालिटी टाइम (Hardik Pandya spends quality time with son) बिताते नज़र आ जाते हैं.