छोटे परदे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखरने वाले विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) हाल ही में रिया चक्रवर्ती ( Ria Chakrvarti) के पॉडकास्ट पर आए थे. इस दौरान विक्रांत ने बताया कि बेटे वरदान (Son Vardan) का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) नवाते समय उन्होंने उस कॉलम को खाली छोड़ दिया जहां पर धर्म (Religion) लिखा था.

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचे 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने इस बात का खुलासा किया कि बेटे वरदान का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाते समय उन्होंने धर्म वाला कॉलम खाली छोड़ दिया था. बातचीत के दौरान विक्रांत ने बताया- मुझे ऐसा लगता है कि धर्म हर किसी की पर्सनल चॉइस है. जबकि मेरे लिए ये जीवन जीने का तरीका है. हर किसी को अपना धर्म चुनने का अधिकार है. मेरे घर में आपको हर टाइप के धर्म देखने को मिलेंगे.

मेरे पिता क्रिश्चियन हैं. मां सिख हैं और भाई ने मुस्लिम धर्म अपनाया है. और मैं सभी धर्मों को फॉलो करता हूं. मेरे बहुत से दोस्त हिंदू हैं और उन्होंने शादी मुस्लिम धर्म में की है. धर्म के बारे में मेरी सोच बिलकुल अलग है. मुझे ऐसा लगता है कि धर्म इंसान ने बनाया है. मैं आपको बताऊं मैं पूजा भी करता हूं. गुरुद्वारा भी जाता हूं और दरगाह भी जाता हूं. मुझे इन जगहों पर जाकर शांति मिलती है और जहां शांति मिले आपको वहीं जाना चाहिए.

विक्रांत ने एक और खुलासा करते हुए कहा- मेरे बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में हमने धर्म वाला कॉलम खाली छोड़ दिया. जब उसका बर्थ सर्टिफिकेट सरकार की ओर से बनकर आया, तो उस पर कोई धर्म नहीं लिखा था. इसका मतलब है कि सरकार आपको मजबूर नहीं करती है कि आप धर्म लिखें. यह आप पर निर्भर करता है कि आप लिखते हैं या नहीं.

बाद में मैंने बर्थ सर्टिफिकेट पर धर्म वाले कॉलम में एक डैश डाल दिया. यदि भविष्य में मुझे कभी यह एहसास हुआ कि मेरा बेटा किसी आदमी को उसके धार्मिक रीति-रिवाजों के आधार पर जज कर रहा है, तो मुझे बहुत दुख होगा. क्योंकि मैं अपने बेटे की परवरिश इस सोच के साथ नहीं कर रहा हूं.

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने फैमिली और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी रचाई थी. साल 2025 में कपल के घर में बेबी बॉय का आगमन हुआ. बेटे के जन्म के बाद विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया, ताकि परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें.