हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल (Kajol) ने अपने प्रेग्नेंसी (Pregnency) के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि साल 2010 में बेटे युग (Son Yug ) की प्रेग्नेंसी के समय वे बहुत चिल थीं.

बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट जोड़ी में से एक काजोल और अजय देवगन दो बच्चों नीसा और युग के पैरेंट्स हैं. हाल ही में काजोल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पेरेंटिंग जर्नी के बारे में बात की. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि पैरेंट्स होने के नाते हम दोनों ने अपने बच्चों की जिम्मेदारियों को मिलकर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि अजय ने बच्चों के डायपर बदलें हैं लेकिन दो बार.

न्यूज 18 शोशा को दिए अपने इंटरव्यू में काजोल ने अपने उन बीते दिनों को याद किया जब जब वे प्रेग्नेंट थीं. काजोल ने कहा- हमने मिलकर बच्चों की जिम्मेदरिया निभाई हैं. अगर मैं वहां पर हूं तो में करती थीं और अगर अजय बच्चों के साथ थे तो वो करते थे. बहुत ईजी था. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि अब हमारे बच्चों को उनकी नैपी बदलने की जरूरत नहीं है. जब नीसा और युग बहुत छोटे थे तो अजय ने बच्चों की नेपीज बदली. फाइनली ये तो वही बता सकता है कि उसने दो बार से अधिक बच्चों की नेपीज बदले हैं या नहीं.

पेरेंटिंग जर्नी के बारे में बात करते हुए काजोल ने ये भी बताया कि साल 2010, सितंबर में उन्होंने युग को जनम दिया था, तब युग के जन्म के समय वे बहुत शांत थीं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि दोनों बच्चों की प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने बहुत वर्क आउट किया था, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ.

बात दें कि काजोल और अजय देवगन ने चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1999 में शादी कर ली. उनके दो बच्चे नीसा (22 साल) और युग (14 साल) हैं. शादी के इतने साल बाद भी कपल ने अपनी फैमिली लाइफ और सक्सेसफुल करियर के बीच संतुलन बनाया हुआ है. दोनों ने एक साल मिलकर कई फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री को अनेक सुपरहिट फिल्में दी हैं.