देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं. इसके साथ ही वो लाइफ लेसंस और वुमन एम्पावरमेंट पर जिस खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से अपनी बात रखती हैं, वो लोगों को बहुत पसंद आता है और उनके ये वीडियोज़ खूब वायरल होते हैं. पिछले दिनों प्रियंका का एक स्टेटमेंट खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने औरतों की वर्जिनिटी (Priyanka Chopra virginity remark) पर बात की थी. अब प्रियंका ने इस वायरल स्टेटमेंट (Priyanka Chopra shuts down fake quote) का सच बताया है.

प्रियंका का जो बयान वायरल हो रहा था, उसमें लिखा था, "पत्नी के रूप में वर्जिन लड़कियों की तलाश मत करो. अच्छे संस्कार वाली लड़कियों को खोजो. वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है, लेकिन अच्छे संस्कार हमेशा के लिए रहते हैं." प्रियंका के इस स्टेटमेंट पर काफी रिएक्शन आए, जिसमें ज़्यादातर लोग उनकी बात से सहमत नहीं लग रहे थे. अब प्रियंका ने इस बयान पर रिएक्शन दिया है और इसे फेक बताया है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनके नाम से यह बयान दिया गया था. प्रियंका ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है और इसे फेक करार दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी चेतावनी (Priyanka Chopra Warns people against fake content) दी है.

प्रियंका इस पोस्ट से गुस्साई भी लग रही हैं. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "यह मैं नहीं हूं, मेरा स्टेटमेंट या मेरी आवाज नहीं है. सिर्फ इसलिए कि यह ऑनलाइन है, यह सच नहीं हो सकता. फेक कंटेंट बनाना अब वायरल होने का एक आसान तरीका बन गया है. इस तरह के दावे या ऑनलाइन कई अन्य दावों से जुड़े लिंक या सोर्स भरोसेमंद नहीं होते. ऐसे कंटेंट को क्रॉसचेक करने के लिए एक मिनट का समय निकालें और स्क्रॉल करके जो कुछ भी देखें, उस पर विश्वास न करें. ऑनलाइन सुरक्षित रहें."

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'हेड्स ऑफ स्टेट' दुनियाभर में 2 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी वर्ल्ड के दो टॉप लीडर्स पर आधारित है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और यूके के प्रधानमंत्री के बारे में दिखाया गया है.
