बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग कियारा का ये पहला बच्चा है और वो अपनी प्रेग्नेंसी (Kiara Advani pregnancy) को लेकर लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बेबी बम्प (Kiara Advani flaunts baby bump) के साथ देखने को बेकरार हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही कियारा ने मीडिया से दूरी बना ली है और पब्लिक आउटिंग्स भी कम ही करती हैं. लेकिन अब कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करके प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट किया है. उनकी ये तस्वीरें फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.

दरअसल कियारा फिलहाल पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग विदेश में बेबी मून (Kiara and Sid enjoying Baby Moon) एन्जॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बेबी मून की लोकेशन को सीक्रेट रखा है और पोस्ट के साथ कैप्शन भी नहीं लिखा है, लेकिन फैंस उनकी तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कपल बेबी मून के लिए स्विट्ज़रलैंड गया है.

इन तस्वीरों में कियारा के चेहरे पर गजब का प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा है, हालांकि उन्होंने इन तस्वीरों में स्मार्टली अपना बेबी बंप छिपा लिया है. उन्होंने तस्वीरें ऐसे एंगल से क्लिक की हैं, जिसमें उनका बम्प दिख ही नहीं रहा है.

एक तस्वीर में कियारा व्हाइट स्वेटर पहने कैफ़े के बाहर पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की झलक भी दिखाई और पिज़्ज़ा, फ्रेश फ्रूट्स एन्जॉय करती दिखीं. इसके अलावा वो बाथरोब में नो मेकअप लुक में भी ग्लो करती नज़र आईं.

कियारा की ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. फैंस उनका प्रेग्नेंसी ग्लो देखकर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ब्यूटीफुल व मेड फ़ॉर एच अदर लिखकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस के अलावा करण जौहर ने भी उनकी पोस्ट पर रियेक्ट किया है और गॉर्जियस कपल लिखकर रेड हार्ट इमोजी शेयर की है.

बात दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने 2023 में जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग की थी, वहीं इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था.
