क्रिकेट वर्ल्ड से एक खुशखबरी सामने आ रही है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ससुर बनने जा रहे हैं. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) लाइफ की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने गुपचुप सगाई (Sachin Tendulkar's son Arjun engaged) कर ली है. 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने जिस लड़की से सगाई की है, उनका नाम सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) है, जो एक नामी बिज़नेस घराने से ताल्लुक रखती हैं.

खबरों के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक ने कल बुधवार यानी 13 अगस्त को मुंबई में सगाई की. दोनों की सगाई एक बेहद निजी समारोह में हुई है, जिसमें सिर्फ फैमिली, रिलेटिव्स और बेहद करीबी लोग शामिल हुए. तेंदुलकर परिवार और घई परिवार ने इंगेजमेंट की खबरों को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के परिचित प्रियांशु गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक संग सगाई कर ली है. उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया है कि सानिया चंडोक सारा तेंदुलकर की बेस्ट फ्रेंड हैं और सारा ही वह शख्स थीं. जिन्होंने पहली बार अर्जुन और सानिया की मुलाक़ात कराई थी.

बात करें सानिया चंडोक की तो वो मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती और गौरव घई की बेटी हैं. सानिया मुंबई में ही मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी की पार्टनर और डायरेक्टर हैं.नामी बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद सानिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वहीं, घई फैमिली हॉस्पिटैलिटी और फूड वर्ल्ड में जाना-माना नाम है. उनका इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप है, जिसकी मल्टीनेशनल वैल्यू 18.43 बिलियन डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) है. मुंबई में भी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल है. साथ ही फेमस वे आइसक्रीम ब्रांड ब्रूकलिन क्रीमरी के भी मालिक हैं.

बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं. उन्होंने मुंबई अंडर-16, अंडर-19 व अंडर-23 टीमों के लिए भी खेला है. वे घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं. आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.

अर्जुन और सानिया की सगाई की खबर जैसी ही सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों ने बधाइयों की बौछार कर दी. इंस्टाग्राम और X ₹ पर अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक ट्रेंड करने लगे. एक क्रिकेट फैंस ने मजाक में लिखा, "अर्जुन ने इस बार गेंद से नहीं, दिल से क्लीन बोल्ड कर दिया." फैंस को अब उनकी सगाई की तस्वीरों का इंतज़ार है.
