क्या आप जानते हैं कि न्यूमरोलॉजी(Numerology का हमारी पर्सनेलिटी, करियर, बिजनेस, जॉब, हेल्थ और लाइफ पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. अपने इस लेख में हम आपको उन लोगों की खूबियों और खासियत के बारे में बता रहे हैं जिनका नंबर 6 है, जैसे रणवीर सिंह(Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आदि.

- इस नंबर के लोग फिल्म, मीडिया, स्पोर्ट्स आदि से जुड़े हुए होते हैं और बहुत पॉपुलर होते हैं.
- इन लोगों को अट्रैक्टिव व सुंदर चीज़ें पसंद आती हैं. इन्हें अपने घर से बेहद प्यार होता है और वो घर पर वक़्त बिताना पसंद करते हैं. फैमिली ओरिएंटेड होते है.
- 6 नंबर वाले उदार, ज़िम्मेदार और हंसमुख होते हैं. लेकिन कई बार वो इसके विपरित जल्द ही बेचैन और परेशान भी हो जाते हैं.
- इस नंबर के लोग बेहद सोशल होते हैं. ये अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, लोगों से मिलना-जुलना इन्हें पसंद होता है.

- करियर होटल्स, रेस्टोरेंट्स, खेल, म्यूज़िक, ज्वेलरी, कपड़ों से जुड़े फिल्ड में ये बेहतर कर सकते हैं. चुंकि ये आर्टिस्टिक चीज़ें पसंद करते हैं.
- इस नंबरवाले लोगों को डांस, म्यूज़िक, फिल्में व टीवी देखने का शौक़ होता है. इन क्षेत्रों में ये सफल भी होते हैं.
- इनकी लव लाइफ 6 बेहद रोमांटिक होती हैं. पैशनट लवर्स होते हैं. प्यार इनकी लाइफ में ख़ास महत्व रखता है.
- ये सेलफिश नहीं होते, लेकिन सेल्फ लव बहुत करते हैं
- इनका फाइनेंशियल बैकराउंड बहुत स्ट्रॉन्ग होता है.
- इस नंबर वाले लोग स्वीट नेचर के होते हैं. दोस्तों के बीच काफ़ी लोकप्रिय होते हैं. हमेशा दोस्तों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.

6 नंबर वालों का लकी डे: मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार.
लकी नंबर: 6
लकी कलर: डार्क ग्रीन, डार्क ब्लू और इसके शेड्स, रेड.
लकी स्टोन: पन्ना और फिरोज़ा
6 नंबर वाले पॉप्युलर सेलिब्रेटीज़: संजय लीला भंसाली, अनिल कपूर, इमरान हाशमी, मनोज कुमार, ए. आर रहमान, सचिन तेंदुलकर.
पॉप्युलर फीमेल सेलिब्रेटिज़: माधुरी दीक्षित, सानिया मिर्ज़ा
मेरी सहेली के यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें.
https://youtu.be/RI5y5_bRVSQ?si=N2ykTX4f9YUJpEK4