एक्ट्रेस दिशा पाटनी से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज़ आ रही है. एक्ट्रेस के बरेली स्थित घर के बाहर गुरुवार देर रात फायरिंग की गई. हालांकि इस फायरिंग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे दो अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग करके फरार हो गए. इससे पूरा परिवार दहशत में है. इस बीच इस फायरिंग कांड में नया ट्विस्ट आ गया है. अब इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara and Goldy Brar) ने ली है. फायरिंग के बाद उसने दिशा के परिवार को चेतावनी भी दी है.

रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और साथ ही इस हमले की वजह भी बताई है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि यह हमला एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी (Khushbu Patani) द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी (Sant Premanand Maharaj and Aniruddhachary) महाराज के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी का बदला है. जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठायं-ठायं होगी."

गैंगस्टर ने आगे लिखा, "इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार जान से मार देंगे."

पोस्ट में आगे लिखा गया है, "अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नही छोड़ेंगे. ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है, बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैं, उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों संबंधी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना, उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य हैं." हालांकि गैंग की ओर से बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट अभी भी वायरल है.

बता दें कि दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी जो भारतीय सेना की पूर्व मेजर हैं, ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया था, जिसमें लड़कियों पर अनिरुद्धाचार्य द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने आपत्ति जताई थी और सवाल उठाया था कि 'कोई संत ऐसा बोल सकता है क्या…' हालांकि बाद में खुशबू पाटनी ने प्रमानंद महाराज पर दिए गए अपने बयान के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी.