Close

फेस्टिवल फैशन ट्रेंड्स (Festival Fashion Trends)

त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे में सजने-संवरने के मौ़के भी बार-बार मिलेंगे. परंपरा के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के अलावा हर कोई चाहता है कि वो स्टाइलिश और ट्रेंडी लगे. तो अगर आप भी ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फॉलो करें इस सीज़न के टॉप ट्रेंड्स.

• - पिछले सीज़न जहां कम्फर्ट और कैज़ुअल स्टाइल फैशन में था, वहीं अब ब्राइट, सीक्विन, शाइन, स्पार्कल आदि फैशन में होंगे.

• - फेस्टिवल है तो चमक-धमक में कमी नहीं होनी चाहिए, बस इसी पर बेस्ड है इस सीज़न के ट्रेंड्स भी.

• - फ्रिजेंस और फेदर्स भी काफ़ी नज़र आएंगे.

• - शीयर लेयर्स न स़िर्फ फेस्टिवल लुक देंगे, बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाएंगे.

• - बोल्ड लुक और बोल्ड कलर्स का ट्रेंड टॉप पर रहेगा.

• - मैटेलिक फैब्रिक्स जैसे गोल्ड और सिल्वर इन रहेंगे.

• - इंडो-वेस्टर्न स्टाइल आपको फेस्टिवल और मॉडर्न लुक देगा.

Festival Fashion Trends

• - क्रॉप टॉप के साथ धोती पैंट्स, लहंगे के साथ शर्ट और जैकेट पेयर कर सकती हैं.

• - एनिमल प्रिंट्स हमेशा की तरह ट्रेंड में रहनेवाले हैं.

• - आप मैटेलिक को-ऑर्डस ट्राई कर सकती हैं, ये काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे.

• - चंदेरी और ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक्स फैशन में रहेंगे. इनके साथ-साथ जॉर्जेट और

- वेलवेट जैसे फैब्रिक्स भी ट्रेंड में नज़र आएंगे.

-• निटेड आउटफिट्स, शियर और लेस भी फैशन में बने रहेंगे.

• - फेस्टिवल में शरारा सेट्स, प्री-ड्रेप्ड साड़ी भी इन होंगी.

• - हमेशा की तरह बांधनी और बनारसी साड़ी फेस्टिवल में फेवरेट होंगी.

Festival Fashion Trends

• - साड़ी में ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा. इनमें प्री स्टिच्ड साड़ी, मैटेलिक साड़ी, स्टेटमेंट ब्लाउज़ ट्रेंड में होंगे.

• - मैटेलिक साड़ियां आपको परफेक्ट फेस्टिवल लुक देंगी. आप गोल्डन, ब्रॉन्ज़, सिल्वर शेड ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा सीक्विन और शिमरी साड़ियां भी फेस्टिवल में परफेक्ट लगेंगी.

• - एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी भी काफ़ी फैशन में होंगी इस फेस्टिवल सीज़न.

• - बोल्ड और स्टेटमेंट ज्वेलरी का ट्रेंड है तो आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करें.

• - स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ-साथ स्टेटमेंट स्लीव्स भी इन रहेंगी, जिनमें बेल स्लीव्स, रफ़ल्ड स्लीव्स, एम्ब्रॉयडरी किए हुए कफ़्स शामिल हैं.

Festival Fashion Trends

• - रेट्रो स्टाइल भी इस सीज़न सबको लुभाएगा.

•- अनारकली ड्रेसेस भी हमेशा फैशन में रहते हैं. आप सीक्विन और एम्ब्रॉयडरी वाले अनारकली ट्राई कर सकती हैं.

• - रेड और मैरून जैसे पारंपरिक रंगों के अलावा एमराल्ड ग्रीन, येलो, गोल्डन आदि कलर्स का ट्रेंड टॉप पर होगा.

•- ख़ासतौर से ग्रीन कलर कम बैक करेगा. ग्रीन के सारे शेड्स ट्रेंड में होंगे.

• - इसी तरह से ऑरेंज यानी भगवा कलर भी कम बैक करेगा.

•- इसके अलावा यंगस्टर्स को बेज और आइवरी जैसे न्यूट्रल टोन पसंद आएंगे, वहीं इलेक्ट्रिक ब्लू, रेड और नियॉन जैसे कलर्स भी फैशन में रहेंगे.

•- पिंक में मजेंटा कलर फिर से ट्रेंड में आएगा. इसके अलावा रोज़ पिंक भी हॉट फेवरेट होगा.

• - पलाज़ो सूट सेट्स भी ट्रेंड में बने रहेंगे. दरअसल, इस सीज़न ट्रेडिशन और मॉडर्न का मिक्स और बोल्ड लुक इन रहेंगे.

• - इनके अलावा मज़बूत और पारंपरिक फैब्रिक्स भी कम बैक करेंगे. इनमें ऑर्गेनिक कॉटन, खादी जैसे हैंडलूम फैब्रिक्स शामिल हैं.

• - साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ पेयर करने का ट्रेंड भी काफ़ी देखा जाएगा.

• - कलर ब्लॉकिंग का ट्रेंड भी बना रहेगा. इसके अलावा फ्लोरल प्रिंट्स, बोल्ड प्रिंट्स, जियोमेट्रिक प्रिंट्स भी ट्रेंड में रहेंगे.

• - फेस्टिवल लुक के लिए अगर आप फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो आप पैंट के साथ सीक्विन कुर्ती ट्राई कर सकती हैं.

• - दुपट्टे से भी स्टाइलिंग करके फेस्टिव लुक क्रिएट किया जा सकता है. कलरफुल दुपट्टे, एम्ब्रॉयडर्ड या सीक्विन दुपट्टे ट्राई किए जा सकते हैं.

Festival Fashion Trends

• - मोनोक्रोम टोंस भी हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. आप इनके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी ट्रार्ई करें.

• - इसके अलावा अर्दी टोंस, ज्वेल टोंस, पेस्टल टोंस यंगस्टर्स में काफ़ी पॉप्युलर होंगे.

• - ओवरसाइज़्ड ईयर रिंग्स या नेक पीस आपको फेस्टिव लुक देगा.

• - कोर्सेट के साथ लहंगा काफ़ी स्टाइलिश लुक देगा.

• - इस सीज़न में टेक्नीक का भी ख़ूब इस्तेमाल होगा, चाहे वो फैब्रिक्स में हो या एक्सेसरीज़ में. एलईडी का इस्तेमाल एक्सेसरीज़ में काफ़ी ज़्यादा किया जाएगा. आउटफिट्स में भी रिएक्टिव फैब्रिक्स ख़ूब नज़र आएंगे.

• - सिल्वर ज्वेलरी काफ़ी ट्रेंड में रहेंगी, जिनमें ओवरसाइज़्ड चोकर्स, ईयर रिंग्स, लेयर्ड चेन्स मोस्ट फेवरेट रहेंगी.

• - इसी तरह से ओवरसाइज़्ड बैंगल्स और स्टेटमेंट बेल्ट्स भी काफ़ी ट्रेंड में रहेंगी.

•- इसके अलावा पारंपरिक ज्वेलरी, जैसे- कुंदन सेट्स, पर्ल ज्वेलरी भी ट्रेंड में रहेंगी.

• - साथ ही कंटेम्पररी डिज़ाइन के डायमंड ज्वेलरी, रोज़ गोल्ड नेकपीस, लाइट वेट गोल्ड चेन्स, पोल्की ज्वेलरी और स्टेटमेंट कड़ा भी फैशन में रहनेवाले हैं.

• - मॉडर्न और ट्रेडिशन का फ्यूज़न ज्वेलरी ट्रेंड में भी साफ़ नज़र आएगा.

• - अपने आउटफिट के अनुसार ज्वेलरी सिलेक्ट करें, जैसे- अगर आप मोनोक्रोम लुक में ऑल ब्लैक चूज़ करती हैं, तो इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पेयर करें. आप ओवरसाइज़्ड ईयर पीस या स्टेटमेंट नेकपीस पहन सकती हैं.

• - इन सबसे हटकर बात आपके कम्फर्ट की भी आती है, आपको अपनी पसंद और सुविधा से जो सही लगे वो पहनें. ट्रेंड फॉलो करने की बजाय ट्रेंड सेटर बनें.

- गीता शर्मा

Share this article