हिंदी सिने जगत से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. बॉलीवुड के हीमैन और आन, बान और शान कहे जानेवाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस (Dharmendra's Death) ली. पिछले कई दिनों से वो बीमार थे. कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां खबरों के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसके बाद धरम पाजी के निधन की खबरें मीडिया में हेडलाइन बन गई थीं, लेकिन धरम पाजी ठीक थे और उन्हें घर में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद हॉस्पिटल से स्टेटमेंट भी जारी किया गया था कि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और उनके आगे का इलाज घर से ही होगा, जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली थी. उनकी फैमिली अगले 8 दिसंबर को उनके 90th बर्थडे सेलिब्रेशन की प्लानिंग भी कर रही थी, लेकिन अफसोस कि ऐसा हो न सका. कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने आखिरी सांस ली.

बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. पूरे देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं.

धर्मेंद्र के निधन से इस वक्त इंडस्ट्री गहरे सदमे में हैं. उनके लिए पूरा देश शोक में डूब गया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है.

धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक दर्शकों का हर जॉनर में दिल जीता. उन्होंने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. 1970 के दशक में वे 'एक्शन हीरो' के रूप में फेमस हुए जिसके बाद लोगों ने उन्हें 'ही मैन' नाम दिया. 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र दर्जनों हिट फिल्में दीं. सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड और सम्मान दिए गए. उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.

धरम पाजी नहीं रहे, पर उनका जज़्बा, मुस्कान और देसी ठाठ हमेशा ज़िंदा रहेंगे. किसान के बेटे से बॉलीवुड के ही-मैन बने धर्मेंद्र ने सिनेमा को सिखाया कि मर्दानगी में भी मोहब्बत होती है. इस संसार से विदा लेने से पहले धर्मेंद्र ने जो जीवन जिया, वो अपने आप में किसी शानदार फिल्म से कम नहीं है. उनकी फिल्में हिंदी सिनेमा लवर्स की वो विरासत हैं, जो उन्हें हमेशा यादों में बनाए रखेंगी. 65 साल और 300 से ज्यादा फिल्मों वाले शानदार करियर, दिलदार स्वभाव और बेजोड़ शख्सियत के साथ धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के लेजेंड हैं, आइकॉन हैं.
