Close

टूटी सेलिना जेटली की शादी, 15 साल बाद ले रही हैं तलाक, हसबैंड पीटर हाग के खिलाफ एक्ट्रेस ने किया घरेलू हिंसा का मामला दर्ज (Celina Jaitley Files Domestic Violence Case Against Husband Peter Haag)

ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग (Husband Peter Haag) से शादी करने के बाद सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. शादी के 15 साल सेलिना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे 50 करोड़ रुपये का हर्जाना, 10 लाख रुपये मंथली मेंटेनेन्स और बच्चों की कस्टडी की डिमांड की है.

Celina Jaitley

मुंबई की एक लोकल अदालत में एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने हसबैंड पीटर हाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है कि उनके ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के साथ उन्हें गंभीर इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज का सामना करना पड़ा है.

Celina Jaitley

सेलिना की ये अर्जी बीते कल 24 नवंबर को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एस सी ताड्ये के सामने सुनवाई के लिए आई थी. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एस सी ताड्ये ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया. उन्होंने मामले की सुनवाई 12 दिसंबर के लिए तय की है.

Celina Jaitleyc

एक लॉ फर्म के जरिए फाइल की गई अपनी अर्जी में एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के प्रोविजन के तहत घरेलू हिंसा, क्रूरता और मैनिपुलेशन का आरोप लगाया है. 47 वर्षीय एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि की कि उनके 48 वर्षीय पति हाग एक आत्ममुग्ध और सेल्फ-एब्जॉर्ब्ड इंसान हैं, जो उनके या उनके बच्चों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखते हैं. पति ने उन्हें गंभीर रूप से इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज जैसी प्रताड़ना दी. इन सब कारणों से उन्हेंऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अर्जी में सेलिना ने अपने के लिए 10 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता मांगा है. अदालत से ये भी अपील की है कि पीटर को उनके मुंबई स्थित घर में एंट्री करने से रोकने की मांग की गई है. अर्जी में एक्ट्रेस ने अपने तीन बच्चों की कस्टडी भी मांगी है. ये तीनों बच्चे फिलहाल ऑस्ट्रिया में अपने पिता पीटर के साथ रह रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी अर्जी में ये भी बताया है कि बच्चे होने के बाद पीटर ने उन्हे काम नहीं करने दिया. बहुत सारे बहाने बनाए, ताकि वह काम न करें. काम न करने से एक्ट्रेस की फाइनेंशियल इंडिपेंडेंसी पर असर पड़ा. जब कभी कोई छोटा प्रोजेक्ट करना होता था तो भी उसे पीटर परमिशन लेनी पड़ती थी. इसी साल अगस्त महीने में पीटर ने ऑस्ट्रिया की एक अदालत में तलाक के लिए आवेदन दायर किया था.

जानकारी के लिए बता दें कि सेलिना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पीटर हाग ने साल 2010 में ऑस्ट्रिया में शादी की थी। साल 2012 के मार्च में कपल जुड़वां बेटों हुए. फिर 2017 में एक्ट्रेस ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जिनमें से एक की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन के कारण मौत हो गई.

Share this article