सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में ‘पार्वती’ (Devon Ke Dev Mahadev Actress) का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) मां बन गई हैं. 5 दिसंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया था और ये गुड न्यूज़ उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.

उनकी बेटी अब 11 दिन की हो चुकी है और बेटी के जन्म के 11वें दिन, सोनारिका ने घर पर एक पूजा रखी थी, इस मौके पर पूरे विधि विधान के साथ उन्होंने अपनी लाडली का नामकरण संस्कार किया. एक्ट्रेस ने अपने पति विकास पराशर के साथ नामकरण संस्कार की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, साथ ही बेटी का नाम भी रिवील (Sonarika Bhadoria Reveals Her Baby Girl's Name) किया है.

सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर बेटी की एक झलक भी दिखाई है, जिसमें वह अपनी नन्हीं परी को गोद में लिए उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उन्होंने घर पर रखी पूजा की भी झलक दिखाई है. एक तस्वीर में वो सोने की चेन और ब्रेसलेट पहने अपनी नन्हीं परी को निहारती दिख रही हैं, साथ मे उनके पति विकास पराशर (Vikas Parashar) भी बेटी को लाड़ करते नज़र आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के साथ, सोनारिका ने अपनी बेटी का प्यारा और बेहद खास नाम भी रिवील किया है. कपल ने अपनी लाडली का नाम 'विरिका पराशर' (Virika Parashar) रखा है. यह नाम सोनारिका और उनके पति विकास के नाम के अक्षरों से मिलता-जुलता भी है- विकास+सोनारिका= विरिका.

भले ही यह नाम सोनारिका और उनके पति विकास के नाम के अक्षरों से मिलता-जुलता है, पर विरिका एक संस्कृत नाम है, जो 'वीर' शब्द से लिया गया है. इस नाम का अर्थ बहादुर, वीर और साहसी होता है. विरिका साहस और शक्ति का प्रतीक है और एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन में विरिका के नाम का मतलब बताते हुए लिखा, 'बहादुर और शालीन, मजबूत फिर भी कोमल.'

हालांकि एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा इमोजी से छिपा लिया गया है, लेकिन फैंस इस झलक मात्र से बेहद खुश हो गए हैं. फैंस को सोनारिका के बेटी का नाम भी बहुत पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दे रहे हैं और इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
