फ़िल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) सक्सेस के एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है. 'धुरंधर'-की सक्सेस (Dhurandhar success) के बाद अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) हर जगह छा गए हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वो ट्रेंड कर रहे हैं. फ़िल्म के लिए उन्हें भर भरकर तारीफें मिल रही हैं. इस बीच 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) छोड़ दी है और कहा जा रहा है कि धुरंधर की सक्सेस ने उनका दिमाग खराब कर दिया है और 'दृश्यम 3' छोड़ने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है. और अब 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर अक्षय खन्ना पर भड़क गए (Drishyam 3 producer blasts at Akshay Khanna) हैं और उन पर जमकर भड़ास निकाली है. इतना ही नहीं, वे उन पर लीगल एक्शन लेने की भी तैयारी कर रहे हैं.

अब 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अक्षय के रवैये को अनप्रोफेशनल बताते हुए उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की बात की है.

कुमार मंगत पाठक ने कहा, "एक टाइम था जब अक्षय खन्ना के पास कोई काम नहीं था. तब मैंने उनके साथ सेक्शन 375 (2019) बनाई थी. हालांकि इस फ़िल्म को शुरू करने से पहले भी कई लोगों ने मुझे उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी. सेक्शन 375 से उन्हें पहचान मिली. इसके बाद मैंने उन्हें 'दृश्यम 2' (2022) के लिए साइन किया. दृश्यम 2 से पहले वे 3-4 साल तक घर पर बैठे थे. लेकिन इस फ़िल्म के बाद उन्हें बड़े ऑफर मिलने शुरू हो गए."

उन्होंने आगे कहा, "अक्षय को ये समझना चाहिए कि 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी अजय देवगन के नाम पर चलती है. छावा विक्की कौशल की फिल्म है, धुरंधर रणवीर सिंह की फिल्म है. अगर अक्षय अकेले किसी फिल्म में लीड में हों, तो वह भारत में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी. अगर उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं, तो किसी बड़े स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर दिखाएं, देखें कौन अप्रूवल देता है."

कुमार मंगत पाठक ने कहा कि सेट पर भी अक्षय की एनर्जी बेहद नेगेटिव होती है. "हमने अक्षय खन्ना के साथ अग्रीमेंट साइन किया था. उनकी फीस भी उनकी कई बार की गई रिक्वेस्ट के बाद तय हुई थी. उन्होंने शर्त रखी थी कि वे फिल्म में विग पहनना चाहते हैं लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि दृश्यम 3 एक सीक्वल है, ऐसे में विग पहनने से कंटिन्यूटी में दिक्कत आएगी. उनके चमचों ने उन्हें भड़काया कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे.अभिषेक इस मुद्दे पर उनसे बातचीत करनेवाले थे लेकिन तभी अक्षय ने अचानक फ़िल्म छोड़ दी."

'दृश्यम 3' अगले साल 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड भी हैं. हालांकि उसके पहले इसमें से अक्षय खन्ना की एग्जिट ने दर्शकों को थोड़ा दुखी भी किया है. मगर अब खबर है कि 'पाताल लोक' के एक्टर जयदीप अहलावत अब इस मूवी नजर आ सकते हैं.
