बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutt) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) लंबे समय तक डिप्रेशन की प्रॉब्लम से जूझ चुकी हैं. उन्होंने कई बार डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात भी कर चुकी हैं. और अब उन्होंने मोटापे और बॉडी इमेज पर भी उतनी ही बेबाकी से बात की है और माना है कि वो मोटी हैं और इस वजह से वो रिलेशनशिप में भी इशू झेल रही हैं.

आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मोटापे पर खुलकर (Ira Khan Struggling With Body Image Issues) बात की और ये भी बताया है कि डिप्रेशन (Ira Khan on depression and mental health) की ही तरह इस पर बात करना भी ज़रूरी है. वो वीडियो में कहती हैं, "हां मैं फैट हूं. अपनी उम्र और हाइट के हिसाब से मैं ओबीज हूं. 2020 से मैं बॉडी इमेज और फूड के साथ अपने रेलशनशियो को लेकर भी स्ट्रगल कर रही हूं. इस परेशानी ने मेरी जिंदगी के कई हिस्सों पर असर डाला है- दोस्तों के साथ रहना, अपने पार्टनर नुपुर शिखरे के साथ रिश्ता, खुद की अहमियत और काम करने की क्षमता तक. ये असर कई बार उतना ही गहरा रहा है जितना डिप्रेशन का था." आइरा ने बताया कि वो इस मुद्दे पर बात करना चाहती हैं. जिन बातों से वो जूझी और अब भी जूझ रही हैं, सब कुछ समझने की कोशिश करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "उम्मीद है इससे मुझे मदद मिलेगी."

आइरा ने कैप्शन में लिखा, "साल 2020 से मैं कभी खुद को अनफिट, कभी ओवरवेट और कभी मोटा (ओबीज) महसूस करती रही हूं. इस पर बहुत सारी बातें की जा सकती हैं. अभी भी कई चीजें हैं जिन्हें मुझे अभी समझना बाकी है. लेकिन मुझे थोड़ा पॉजिटिव बदलाव महसूस हो रहा है, इसलिए मैंने इस पर बात करने का फैसला किया. हो सकता है मैं उतनी क्लियर और कॉन्फिडेंट न होऊं जितना डिप्रेशन पर बात करते समय थी. इस पर बात करना मेरे लिए आसान नहीं है. ये थोड़ा डरावना लग रहा है."

आइरा ने आगे लिखा, "मुझे ईटिंग डिसऑर्डर डायग्नोज नहीं हुआ है और मैं कोई एक्सपर्ट भी नहीं हूं. बस अपने अनुभव शेयर कर रही हूं. कमेंट सेक्शन में जाने का रिस्क आप खुद लें, क्योंकि मैं कमेंट सेक्शन से दूर रहनेवाली हूं."

इससे पहले भी आयरा खान अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने माना था कि वो चार सालों तक क्लिनिकली डिप्रेस्ड रहीं और मेडिकल हेल्प भी लिया था.

