Close

‘लव यू पापा’, नए साल पर पिता को याद कर इमोशनल हुईं ईशा देओल, किया भावुक पोस्ट, सनी और बॉबी देओल ने लुटाया प्यार (‘Love U Papa’, Esha Deol remembers dad Dharmendra on New Year’s Day, Shares emotional post, Sunny and Bobby Deol shower hearts)

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र (Late Dharmendra) का 24 नवंबर को निधन हो गया था. उनकी फैमिली उनके जाने के सदमे से अब भी उबर नहीं पाई है. खासकर उनकी बेटी ईशा (Esha Deol) को पापा को खोकर शॉक में है और धर्मेंद्र को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अब उन्होंने नए साल पर एक पोस्ट (Esha Deol remembers dad Dharmendra on New Year's Day) किया है जिसमें पिता को याद करके वो इमोशनल हो गई हैं. 

Esha Deol and  Dharmendra

इस बार नया साल देओल फैमिली और हेमा मालिनी के लिए हर बार जैसा नहीं है. इस बार धरम पाजी नहीं हैं, ऐसे में पूरी फैमिली उन्हें बेहद मिस कर रही है. ईशा देओल ने भी न्यू ईयर को वेलकम करते हुए पापा को याद किया है और एक बेहद इमोशनल पोस्ट (Esha Deol shares emotional post) शेयर किया है. 

Esha Deol

ईशा देओल ने अपने इंस्टा पर फैंस को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो अकेले न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिख रही हैं और अपने फैंस व फॉलोअर्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. ईशा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही दिवंगत पापा को याद किया है.

Esha Deol

पहली तस्वीर में, ईशा कैमरे की ओर देखते हुए आसमान की ओर इशारा कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में भी एक्ट्रेस आसमान की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रही है, साथ ही उसमें हार्ट इमोजी के साथ 'लव यू पापा' भी लिखा है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "स्टे ब्लेस्ड, हैप्पी, हेल्दी एंड स्ट्रांग... लव यू ऑल."

Esha Deol and  Dharmendra

ईशा की इस पोस्ट पर सनी देओल(Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी रिएक्ट किया है और हार्ट इमोजी शेयर करके उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाया है. फैंस भी ईशा की इस पोस्ट को देखकर इमोशनल हो रहे हैं और कॉमेंट्स करके रिएक्शन दे रहे हैं.

Esha Deol and  Hema Malini

Share this article