Close

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेबी बॉय का नाम रखा विहान तो ‘उरी’ डायरेक्टर आदित्य धर का आया स्वीट रिएक्शन, इस फ़िल्म से कपल के बेटे के नाम का है खास कनेक्शन (Katrina-Vicky name Son Vihaan, Director Aditya Dhar reacts to Vicky’s son’s name having an Uri connection)

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 2 महीने बाद अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है.  कपल ने 7 नवंबर को बेबी बॉय को वेलकम किया था. कल यानी 7 जनवरी को जूनियर कौशल 2 महीने के हो गए. बेटे की सेकंड मंथ एनिवर्सरी पर कैटरीना और विक्की ने अपने चाहने वालों को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया. कल कपल ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करके बेटे के नाम का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम विहान कौशल (Katrina-Vicky name Son Vihaan Kaushal) रखा है. साथ ही उन्होंने विहान कौशल के नन्हें हाथों की तस्वीर भी शेयर की. 

Katrina and Vicky

जैसे ही कपल ने अपने बेटे का नाम अनाउंस किया, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दी. लेकिन इन बधाइयों के बीच 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) का पोस्ट सबका ध्यान खींच रहा है. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह?

Katrina and Vicky Son Vihaan

दरअसल जैसे ही विक्की और कैटरीना ने बेटे का नाम रिवील किया फैंस ने तुरंत इसका कनेक्शन विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The surgical strike) से जोड़ दिया. दरअसल, इस फिल्म में विक्की ने जिस आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था, उसका नाम भी मेजर विहान शेरगिल था. ऐसे में फैंस का मानना है कि बेटे का नाम शायद उसी यादगार रोल से प्रेरित हो. 

Aditya Dhar and Vicky

आदित्य धर ने भी जूनियर कौशल के नाम का कनेक्शन 'उरी' से (Aditya Dhar reacts to Vicky's son's name having an Uri connection) जोड़ा है. उन्होंने लिखा, "विकी, कटरीना बहुत सी बधाई. मेरे विक्कू, विहान शेरगिल को पर्दे पर जीवंत करने से छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक जिंदगी बहुत लंबा सफर तय कर लिया है. आप तीनों को मेरा प्यार और आशीर्वाद. आप दोनों बहुत असाधारण पेरेंट्स बनेंगे." 

Aditya Dhar

आदित्य धर का ये रिएक्शन अब वायरल हो रहा है. लोग भी अब कमेंट्स कर रहे हैं कि विकी कौशल को जो बड़ा ब्रेक मिला था उसमें लीड एक्टर का नाम विहान था. इसी विहान के किरदार ने उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिलाया था. इस वजह से भी इस नाम की विक्की की लाइफ में खास अहमियत है.

Share this article