Close

फिर टूटा तारा सुतारिया का दिल, ए पी ढिल्लन Kiss कॉन्ट्रोवर्सी के बाद वीर पहाड़िया ने भी तोड़ा रिश्ता, एक साल तक डेटिंग के बाद हुआ ब्रेकअप (Tara Sutaria, Veer Pahariya Break Up After PDA moment with AP Dhillion, Couple ends relationship queitly)

नए साल में बॉलीवुड से एक नए ब्रेकअप की खबर आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. बॉलीवुड के सबसे लेटेस्ट कपल तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) जिनकी लव केमिस्ट्री बॉलीवुड और सोशल मीडिया में पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी, ने अब अपना रिश्ता खत्म (Tara Sutaria, Veer Pahariya Break Up) कर लिया है. इस ब्रेकअप न्यूज़ से सभज शॉक्ड हैं, क्योंकि दोनों ने हाल ही में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. 

Tara Sutaria and Veer Pahariya

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) पिछले एक साल से एक-दूजे के साथ थे. दोनों ने जुलाई में अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था. दोनों को अक्सर इवेंट्स में साथ देखा जाता था. दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. दोनों एक्टर्स ने पिछले इंटरव्यू में अपने डीप-कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की थी. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के ये फेमस लव बर्ड्स अब अलग हो गए हैं.

Tara Sutaria

हालांकि दोनों के ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. न ही ब्रेकअप की खबरों पर तारा सुतारिया या फिर वीर पहाड़िया कन्फर्मेशन या रिएक्शन दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया है और उनके ब्रेकअप की वजह हाल ही में हुए ए पी ढिल्लन kiss कॉन्ट्रोवर्सी (AP Dhillon controversy) माना जा रहा है.

Tara Sutaria and Veer Pahariya

दरअसल कुछ ही हफ्ते पहले तारा और वीर पहाड़िया को एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में देखा गया था. जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इस कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया स्टेज पर गई थीं, जहां एपी ढिल्लों और एक्ट्रेस ने पहले एक-दूजे को गले लगाया, फिर सिंगर ने तारा को किस भी किया. इस कॉन्सर्ट से वीर पहाड़िया के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वीर पहाड़िया, एपी ढिल्लों और तारा के इस मोमेंट से अपसेट दिखे. हालाँकि बाद में दोनों ने इस ओर सफाई दी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है इसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.

Tara Sutaria and Veer Pahariya

वीर पहाड़िया से पहले तारा सुतारिया आदर जैन के साथ रिश्ते में थीं. 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप की वजह कभी ऑफिशियली नहीं बताई गई, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में आदर जैन ने पिछले रिलेशनशिप को 'टाइम पास' कहा था, जिससे लगता था कि वे तारा की बात कर रहे थे. अब तारा का दूसरी बार दिल टूटा है.

Tara Sutaria

Share this article