Close

जया बच्चन की तरह ‘बोरिंग’ नहीं है रेखा, शोभा डे बोलीं- पैपराजी को बड़ी खूबसूरती से हैंडल करती हैं रेखा (Shobhaa De Claims Rekha Is Never Boring Unlike Jaya Bachchan She Courts Paps)

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन (बॉलीवुड Veteran Actress And SP Sansad Jaya Bachchan) अक्सर पैपराजी पर भड़कती नजर आती हैं. वहीं दूसरी तरफ एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Evergreen Actress Rekha) अपनी सादगी और अदाओं से मीडिया का दिल जीत लेती हैं.

Rekha and Jaya Bachchan

एक समय था जब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस रेखा और जया बच्चन (Rekha And Jaya Bachchan) ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन असलियत में दोनों की पर्सनेलिटी में जमीन-आसमान का अंतर (Different Personality) है. कई बार ऐसा देखा गया है कि जया बच्चन मीडिया पर भड़कती हैं, उन्हें डांटती है और कई बार तो बुरी तरह से झुंझला जाती हैं जबकि रेखा मीडिया को बड़ी खूबसूरती से हैंडल करती हैं.

Rekha

विक्की लालवाणी को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फेमस राइटर शोभा डे ने कहा - रेखा ऐसी पर्सनालिटी हैं जो कभी कभी बोरिंग नहीं लगतीं. यही वजह है कि मुझे उनकी हर रील हर वीडियो देखने में बहुत मजा आता है. मुझे ये देखना बहुत अच्छा लगता है कि वो पैपराजी के लिए क्या-क्या करती हैं. वे जया बच्चन की तरह नहीं हैं.

Rekha

रेखा पैपराजी को खुश करने की हर कोशिश करती हैं. दोनों के बीच का ये अंतर बहुत दिलचस्प है. ये जानते हुए कि रेखा का हर पहलू बनावटी है. लेकिन मुझे पसंद है. क्योंकि वे उस किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. मीडिया के खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.

बॉलीवुड के ऐसे काले सच, जिनके बारे में शायद आपको मालूम भी नहीं, चलिए जानते हैं फिल्म जर्नलिस्ट हनीफ जावेरी से. पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

शोभा आगे ये भी कहती हैं- रेखा बनना बिल्कुल आसान नहीं है. वे जो चाहे बन सकती हैं. वे अमिताभ बच्चन भी बन सकती हैं. वे चाहे तो जेंडर भी बदल सकती हैं. वे इतनी टैलेंटेड हैं. इतने सालों बाद भी रेखा के अलग अलग रूप हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे आपको कौन- सी रेखा दिखाना चाहती हैं और यही बात उन्हें दिलचस्प बनाती हैं.

Rekha

वे एक असाधारण महिला हैं जो अपनी पावर को पहचानती हैं.रेखा की पर्सनेलिटी की प्रशंसा करते हुए शोभा कहती हैं- उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी मिस्टीरियस पर्सनेलिटी है. अगर ये मिस्ट्री खत्म हो गई तो उनके पास कुछ खास नहीं बचेगा.

Jaya Bachchan

वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन का मीडिया के प्रति रुखा व्यवहार आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरता है. अक्सर जया बच्चन को मीडिया पर भड़कते हुए देखा जाता है.

Jaya Bachchan

Share this article