Close

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रिवील किया अपनी लाडली का नाम, बेटी को बताया ‘सबसे बड़ा आशीर्वाद’ (Rajkummar Rao and Patralekhaa revealed their daughter’s name, calling her ‘greatest blessing’)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा (Actors Rajkummar Rao and Patralekhaa) ने आज संडे मॉर्निंग ट्रीट(Sunday Morning Treat) देखकर आज अपने फैंस का दिन बना दिया है. जी हां, राजकुमार राव और और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूबॉर्न बेटी का नाम रिवील (revealed the name of their newborn daughter) किया है.

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूबॉर्न बेटी की पहली झलक दिखाते हुए अपने फैंस को शानदार ट्रीट दी है. साथ ही कपल ने बेटी का नाम भी रिवील किया है. बता दें कि कपल ने अपनी इस खुशी के सेलिब्रेशन की अनाउंसमेंट अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर की थी. और अब राजकुमार राव और पत्रलेखा बेबी गर्ल के जन्म के बाद पैरेंट्सहुड को एंजॉय कर रहे हैं.

शेयर की गई इंस्टाग्राम पोस्ट पर कपल ने न्यूबॉर्न बेबी के छोटे छोटे क्यूट हाथों की क्लोज अप फोटो शेयर की है. बेबी गर्ल के हाथों को चारों तरफ से उसके पैरेंट्स ने अपने हाथों से पकड़ा हुआ है. फोटो में बेबी गर्ल का चेहरा नजर नहीं दिखाया है.

कपल ने ज्वाइंट पोस्ट के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है फोल्डेड हाथों के साथ पूरे दिल से, हम आपको अपने ग्रेटेस्ट ब्लेसिंग से मिलवाये हैं. PARVATI PAUL RAO पार्वती पॉल राव.”

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. कमेंट कर रहे है बहुत सारे लोगों ने रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं. बता दें कि 15 नवंबर को राज कुमार और पत्रलेखा की शादी की चौथी सालगिरह थी. उसी दिन उनकी बेटी का जन्म हुआ. बेटी के जन्म ने इस मौके की खुशी को दोगुना कर दिया.

Share this article