Close

ब्लैक मैजिक की वजह से हुई उनकी पत्नी शेफाली जरीवाला की डेथ, पराग त्यागी ने किया दावा- जहां भगवान है, वहां शैतान भी है (Parag Tyagi Claimed His Wife Shefali Jariwala Died By Black Magic)

पिछले साल मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Saifali Jariwala) का 27 जून 2025 को अचानक निधन हो गया था. एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी और उनके फैमिली मेंबर्स अभी भी एक्ट्रेस की मौत के सदमे से नहीं उभरे हैं. पराग त्यागी एक और जहां अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं, वहीं अपनी वाइफ याद में यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट शुरू किया है.

ब्लैक मैजिक के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरी सहेली पॉडकास्ट के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें -

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा में आए पराग त्यागी ने शेफाली की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किए. पराग ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शेफाली पर काला जादू किया था.

पराग ने कहा- बहुत सारे लोग इन चीजों को नहीं मानते, लेकिन मैं बहुत मानता हूं. जहां पर भगवान है, वहां शैतान भी है .पता है लोग अपने दुख से दुखी नहीं होते लेकिन दूसरे के सुख से दुखी होते हैं. मुझे लगता नहीं बल्कि मुझे पता है किसी ने किया है.

पराग ने कहा - मैं ये नहीं बोल सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो किया है. मुझे महसूस भी होता है कि कुछ तो गड़बड़ है. एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है ऐसा महसूस. एक बार तो इस चीज से निकल गए लेकिन इस बार थोड़ी हैवी रही चीजें. मुझे आइडिया नहीं क्या चीज थी क्या नहीं.

पराग के अनुसार- मुझे लग रहा था कि शेफाली के संग कुछ तो गलत हुआ है. क्योंकि 'मैं जब भक्ति में बैठा हूं तो मुझे महसूस हो जाता है कुछ तो गड़बड़ है. पहली बार में वो इतनी हंसमुख लड़की है..मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मुझे शेफाली को टच करके समझ आता था कि भाई कुछ तो गड़बड़ है. इस बार कुछ ज्यादा था तो मैं ने थोड़ा पूजा बढ़ा दी थी. मैं 100 पर्सेंट श्योर हूं कि किसी ने तो किया है.

पराग ने आगे कहा- अपने कर्मा आप साथ लेकर जाओगे. कुछ नहीं रहेगा और कुछ नहीं लेकर जाओगे. मेरी बीवी एक ट्रैक पैंट और शर्ट में गई है. मैं माफी मांगते हुए कह रहा हूं कि आज के समय पर मां-बाप और भाई-बहन तो बिल्कुल नहीं भाते. लोग इमोशन से खेलते हैं.

Share this article