रणबीर सिंह की मम्मी अंजू भावनानी (Ranveer Singh’s mother Anju Bhavnani) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में अंजू भावनानी बड़े गर्व से अपनी नातिन दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh) का नाम फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है. कपल के फैंस इस फोटो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लाडली दुआ पादुकोण सिंह एक साल की हो गई है. बेटी के 1 साल के होने के बाद पिछले अक्टूबर में कपल ने बेबी गर्ल का फेस दुनिया को रिवील किया. रणवीर सिंह और दीपिका ने दुआ की एडोरेबल फोटोज की सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दुआ की इन क्यूट फोटोज को देख कर फैंस का दिल पिघल गया.

रणवीर और दीपिका के एक फैन पेज ने इस फोटो को शेयर किया है. जिसमें दुआ की खूबसूरत दादी अंजू भावनानी अपने हाथ पर दुआ के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है. इस। फोटो को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये फोटो किसी शादी की है. इस फोटो में दुआ की दादी लाइम ग्रीन कलर एथनिक आउटफिट में हैप्पीली पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने हाथों में मिनिमल मेहंदी लगाते हुए दुआ का नाम लिखवाया है.

इस फोटो के वायरल होने के बाद से फैन अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. दुआ की दादी का स्वीट गेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है - दुआ की दादी कूलेस्ट हैं. दूसरे ने लिखा है - बेबी दुआ बहुत प्यारी है
