एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान अपने साथ हुई बदसलूकी (Harassed) का खुलासा किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने बदतमीजी करने वाले बुजुर्ग पुरुषों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट देती रहती हैं. हाल ही मौनी राय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान हुई बदतमीजी के खिलाफ आवाज उठाई है. ये बताने की कोशिश की है कि इवेंट के दौरान कुछ बुजुर्ग पुरुषों ने उनके साथ छेड़छाड़ की है और कई फैमिली के कई पुरुषों ने फोटो लेने के बहाने उनकी कमर को जबरदस्ती छूने का प्रयास किया.

मौनी रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को विस्तार से बताते हुए पोस्ट में लिखा- पिछले हफ्ते वे हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट में गईं थी इवेंट में गेस्ट ने उनके साथ जैसा व्यवहार किया, वो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. खासकर दो बुजुर्ग अंकल का. ये दोनों बुजुर्ग अंकल दादा की उम्र के थे. जब इवेंट शुरू होने वाला था तब मैं मंच की ओर जा रही तो इन अंकल और फैमिली के कुछ पुरुषों ने फोटो खींचने के लिए मेरी कमर पर बेझिझक होकर हाथ रख दिया.बिना. हालांकि मैने इसका विरोध किया था.उनका हाथ अपनी कमर से हटाया भी. और कहा भी कि सर अपना हटा लें, तो उन लोगों को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.

मौनी रॉय ने लिखा- जब वे स्टेज पर पहुंचीं तो चीजें और खराब होती चली गईं. स्टेज के आगे खड़े हुए दो पुरुषों ने अश्लील कमेंट्स के साथ-साथ गंदे इशारे किए और गालियां देना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया तो उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया. पूरे इवेंट के दौरान वे लोग ऐसा करते रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं. स्टेज काफी ऊंचाई पर था और ये अंकल लोग लो एंगल से वीडियो बना रहे थे. जब 1-2 लोगों ने उन्हें ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज की.

एक्ट्रेस ने ये भी लिखा - मुझे अपना देश, अपने लोग और अपनी परंपराएं बहुत प्यारी हैं. लेकिन ये सब? हद है! मर्द होने का घमंड! मैं कभी भी अपने साथ होने वाली नेगेटिव और बुरी चीजों को पोस्ट नहीं करती। लेकिन बेशर्मी की भी हद होती है. मेरे पास शब्द नहीं हैं उन लोगों के लिए...

मौनी रॉय के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर अनेक लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
