Close

दिवंगत एक्टर सतीश शाह को पद्मश्री सम्मान मिलने पर ऑनस्क्रीन बेटे सुमित राघवन ने किया रिएक्ट, बोले- ये अवॉर्ड तब क्यों नहीं मिलते जब कलाकार हमारे बीच मौजूद होता है (Late Actor Satish Shah Receives Padma Shri Award On Screen Son Sumeet Raghavan React)

बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड के वेटरन एक्टर सतीश शाह (Veteran Actor Satish Shah) का पिछले साल 25 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. खबर है कि साराभाई वर्सेज साराभाई से पॉपुलर हुए सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जैसे ही इस खबर का पता सतीश शाह उनके क्लोज फ्रेंड और ऑनस्क्रीन बेटे सुमित राघवन को चला तो वे बहुत इमोशनल हो गए.

Satish Shah

अनेक फिल्मों और टीवी पर अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सतीश शाह आज हमारे बीच नहीं है. हाल ही में ये खबर सुनने में आई है कि दिवंगत एक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस अवॉर्ड को लेने के लिए उनकी पत्नी मधु शाह लेने जाएंगी.

Satish Shah

साराभाई वर्सेज साराभाई में दिवंगत एक्टर के ऑनस्क्रीन बेटे साहिल का किरदार निभाने वाले एक्टर सुमित राघवन को जैसे ही इस खबर का पता चला कि दिवंगत एक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तो वे बहुत खुश हुए. अगले ही पल वे बहुत इमोशनल हो गए. असल में एक्टर सुमित राघवन दिवंगत सतीश शाह को अपने पिता समान मानते थे.

Satish Shah

इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए सुमित राघवन ने कहा- कल मुझे उनके आईपीएस अधिकारी दोस्त का फोन आया था. गृह मंत्रालय सतीश शाह के 'मेन फ्राइडे' का फोन नंबर कन्फर्म करना चाहता था ताकि उन्हें सम्मान की आधिकारिक सूचना दी जा सके. फिर मैंने तुरंत सतीश शाह के सेक्रेटरी को फोन किया. उन्होंने इस बात को कंफर्म किया कि सच में मंत्रालय से फोन आया है.

Satish Shah

इस खबर को सुनने के बाद एक और सुमित खुश हुए, दूसरे ही पल ने बहुत इमोशनल भी हो गया. इमोशनल होते हुए सुमित ने कहा- यह बहुत प्राउड की बात है. मैं ये कहना चाहता हूं कि कहीं न कहीं मेरे मन में यह ख्याल आता है कि ये अवॉर्ड तब क्यों नहीं दिए जाते हैं जब कलाकार हमारे बीच मौजूद होता है?यदि सतीश काका हमारे साथ मौजूद होते तो वे खुद ही इस सम्मान लेने जाते. उसकी खुशी दोगुनी होती.

Satish Shah

पिछले साल 25 अक्टूबर को सतीश काका के यूं अचानक चले जाने का जो दुख परिवार ने झेला, यह सम्मान उस जख्म पर मरहम का काम करेगा. सुमित राघवन ने ये भी कहा- सतीश काका आज जहां कहीं भी होंगे, ऊपर से मुस्कुरा रहे होंगे. यह सम्मान न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे 'साराभाई' परिवार और उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Satish Shah

बता दें कि सुमीत राघवन और सतीश शाह की ऑनस्क्रीन ही ऑफस्क्रीन गहरी बॉन्डिंग थी. इसलिए भी सुमित राघवन के लिए ये एक प्राउड मोमेंट है

Share this article