FRESH! सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर रिलीज़, ईद पर रिलीज़ होगी फिल्म (‘Tubelight’ Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर बेहद ही इमोशनल है. सलमान खान का नाम फिल्म में लक्ष्मण सिंह बिष्ट है, जो बेहद ही मासूम है और उसके सीधेपन की वजह से लोग उसे ट्यूबलाइट कहते हैं. फिल्म में सोहेल खान भी हैं, जो फिल्म में भी सलमान के भाई के रोल में हैं जो सेना के जवान हैं और सलमान को छोड़कर युद्ध पर चले जाते हैं. ईद पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलीम खान और सलमा खान हैं, जबकि फिल्म को डायरेक्ट किया है कबीर खान ने. शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे. इसके अलावा चाइनीज़ एक्ट्रेस झू झू इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. देखें फिल्म का ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=PGQRNKHJwH4