[caption id="attachment_4236" align="aligncenter" width="533"] सौजन्य- Reuters[/caption]
ख़ूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन ने 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल 15 साल पूरे कर लिए हैं और इन 15 सालों का जश्न भी क्या ख़ूब मनाया ऐश ने. जब ऐश्वर्या रेड कारपेट पर उतरीं तो उनके पोज़ेज़ को कवर करने के लिए सैकड़ों कैमरे उनकी ओर मुड़ गए, साथ ही वहां मौजूद सभी की निगाहें उनपर जा टिकीं.
[caption id="attachment_4237" align="aligncenter" width="533"] सौजन्य- Reuters[/caption]
कुवैत के डिज़ाइनर अली युनेस की गोल्डन रंग की गाउन पहने और फिरोज़ी रंग की आईलाइनर के साथ स्मोकी ब्लू आईशैडो में ऐश स्टनिंग लग रही थीं.
[caption id="attachment_4238" align="aligncenter" width="533"] सौजन्य- Reuters[/caption]
स्लैक बे के प्रीमियर पर पहुंचीं ऐश की चर्चित फिल्म सरबजीत भी आज कान्स में दिखाई जाएगी.